समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने महानगर अयोध्या कमेटी/अयोध्या विधानसभा कमेटी के सयोजन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया कैट ताट शाह मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल मुतीत ने रोजदारों को नमाज अदाकाराई और मुल्क के अमन चैन के लिए सभी ने दुआएं मांगी ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा रमजान का महीना इबादत का महीना है इसमें सभी लोगों की दुआए कबूल होती है उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार रोजा इफ्तार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे "पवन", इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव, प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, राम अचल यादव, हाजी असद, बलराम मौर्य अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव,महासचिव गोपीनाथ वर्मा,जिला महासचिव बख्तियार खान,महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनूप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, जयप्रकाश यादव, रियाज अहमद सूरज वर्मा , जिला सचिव गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन,जगन्नाथ यादव, पार्षद दल नेता विशाल पाल टिंकू, जिला उपाध्यक्ष अकिब खान,वीरेंद्र गौतम मंसूर इलाही एडवोकेट,शावेज जाफरी एडवोकेट जाकिर हुसैन पासा, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह,पार्षद वसी हैदर गुड्डू ,जगत नारायण यादव अर्जुन यादव सोमू , औरंगजेव खान,नौशाद मामा रिजवान हसनैन, राम भवन यादव, यूवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पार्षद फरीद कुरैशी राशिद सलीम घोसी, अखिलेश पांडे एडवोकेट मोहम्मद अपील बबलू, पंकज पांडे, वरिष्ठ नेता लड्डू लाल यादव शमशेर यादव, महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, मोहम्मद असलम छात्र सभा उपाध्याय शिवांशु तिवारी बृजेश सिंह, शाहबाज लकी इश्तियाक खान सूर्यभान यादव, अनुसूचित जाति जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्याभूषण पासी, शशांक यादव, जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव, विजय नारायण यादव, सहित पार्टी के नेता व इण्डिया गठबंधन दल के नेता आदि लोग मौजूद रहे ।
Apr 07 2024, 19:54