नीम हकीम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में भाड़े के कमरे में बीस वर्ष से रह कर लोगों का दवा इलाज करने वाले नीम-हकीम की रविवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर मौत हो गई। काफी देर तक दरवाजा बंद देखकर ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका होने पर इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीम हकीम के कमरे का दरवाजा को तोड़वाया तो देखा कि नीम हकीम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने नीम हकीम के परिवार के लोगों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताया गया कि कोतवाली चुनार निवासी 60 वर्षीय मुसीम करीब बीस वर्षों से हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में आजाद कोल का किराए पर कमरा लेकर लोगों का दवा इलाज करते थे। शनिवार को नौ बजे रात नीम हकीम की पत्नी नजमा बेगम नीम हकीम के पास आई थी इस बीच नीम हकीम और उसकी पत्नी के बीच क्या हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। नीम हकीम अपने कमरे में दरवाजा बंद कर चारपाई पर लेट गया था। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नीम हकीम की चारपाई पर लाश मिली है। इसकी भी जानकारी लोगों को तब हुई जब काफी देर तक नीम हकीम के कमरें का दरवाजा बंद होने पर गांव निवासी अफजल व सोनू दवा लेने आये तो दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका पर इसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह को दिया।
जिस पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई बाली मौर्य हमराह हेड कांस्टेबल ब्रजेश राय व शैलेन्द्र गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचकर नीम हकीम के कमरे के दरवाजा को तोड़वाया तो देखा कि नीम हकीम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिस पर घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी ओर अफजल कि पत्नी का कहना है कि शनिवार को नौ बजे रात जब वह चुनार से राजपुर पहुंची तो मुझे कमरे पर नहीं रहने दिए। इसके बाद मैं पडोस में रात गुजारी हूं। ग्रामीणों ने बताया कि नीम हकीम की शादी नहीं हुई थी 30 वर्ष पूर्व नजमा बेगम विधवा होने के बाद दो लड़की व एक लड़के के साथ बतौर पत्नी की तरह रह रही थी मुशीम से कोई बच्चा नहीं पैदा हुआ है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि राजपुर गांव में नीम हकीम की संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर कमरे में मौत होने की सूचना मिलने पर मौके पर पंंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।
Apr 07 2024, 19:43