कनहर नदी से अवैध बालू खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की, तीन पर केस हुआ दर्ज
सोनभद्र। जिले में खनन का कारोबार और इसमें संलिप्त खनन माफियाओं का खौफ शासन-प्रशासन की कार्रवाई पर भारी पड़ रहा है। खनन माफियाओं पर ठोस कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद बने हुए है।
ताजा मामला जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में कनहर नदी से बालू का अवैध खनन-परिवहन किए जाने को लेकर सामने आया है जहां बालू खनन में लिप्त लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया है। वन विभाग की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वन क्षेत्र एरिया में अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। कब्जे में लिए गए बालू लदे टीपर को भी जबरिया छुड़ा ले जाया गया।
मामले में पुलिस ने कोन और विंढमगंज क्षेत्र के रहने वाले पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों और उनके साथियों के खिलाफ धारा 147, 186, 353, 504, 506 आईपीसी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि ठोस कार्रवाई होती है या मामले को ले देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
Apr 07 2024, 17:36