*योग प्रमाणपत्र प्राप्त कर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे*
मिर्जापुर-चुनार के कोलना स्थित आदर्श जनता महाविद्यालय में पतंजलि युवा भारत एवं योग संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में जनपद के विभिन्न स्थानों से चुनार कैलहट, जमुई, राजातलब वाराणसी, मिर्ज़ापुर आदि विभिन्य स्थानों से आए हुए बीएड अभ्यर्थियों के पांच दिवसीय योग कार्यशाला समापन अवसर पर युवा भारत के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग कार्यशाला के अन्तिम दिन आए हुए अभ्यर्थियों स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र देते हुए विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते उन्हे हुए दण्ड बैठक का भी अभ्यास कराया गया। कहा की जो व्यक्ति रोज एक घंटा योग के अभ्यास द्वारा होने वाले पसीने से स्नान करेगा उसे कभी कोई बीमारी नही होगी उसका जीवन हमेशा पूर्ण रूप से स्वस्थ निरोग व प्रसन्न रहेगा
वही व्यक्ति जीवन में सुख संपदा एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति करेगा। इस अवसर पर उन्होंने बीएड अभ्यर्थियों को दिनचर्या के मुख्य घटक के बारे में बताते हुए कहा कि प्रातः काल मनुष्य को सबसे पहले आत्मबोध की साधना फिर करवंदना और इसके बाद भूमिवंदना करते हुए उषापान के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए और इसके बाद शेष कार्य करने चाहिएं तब जीवन और भी संतुलित होगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह के साथ पांच दिवसीय योग कार्यशाला में प्रतिभाग किए हुए बीएड अभ्यर्थियों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि योग कार्यशाला के पांच दिनों के इस योग प्राणायम के अभ्यास को देखकर लगा कि आज का युवा अब योग के प्रति जागरूक हो चुका है और अब योग के माध्यम से ही युवाओं के जीवन में परिवर्तन संभव है। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर बीएड अभ्यर्थियों ने पांच दिनों के इस सुंदर कार्यशाला के लिए महाविद्यालय परिवार के साथ योग गुरुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रज्ञा सिंह पूनम सिंह संगीता निधि सुनीता आनंद कुमार पटेल प्रीति सुनीता यादव, शालिनी, रविकांत, गौतम दयानंद, सुषमा, कृष्णावती, ममता, मंजू, अंबिका, पूजा, विश्वकर्मा, सुनीता यादव, प्रज्ञा, प्रतिभा अजय कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्याम सिंह, शिवपूजन यादव, अनिता, दिनेश विश्वकर्मा, आनंद कुमार, रविकांत, गुरुदाश सिंह, आदि लोगों ने मन एवं मनोयोग के साथ योग सत्र में हिस्सा लिया।
Apr 07 2024, 17:18