रफीगंज प्रखंड के खैरा फिरोज बलार गांव में 7 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का हुआ आयोजन, वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के दूगूल पंचायत के खैरा फिरोज बलार गांव में सात दिनों का आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ में मंडप का 18 से 24 घंटा का श्रद्धालू कर रहे है परिक्रमा। परिक्रमा ,प्रवचन,रामलीला देखने काफी संख्या में श्रद्धालू पहूंच रहे है।तिसरे दिन अयोध्या के प्रेमा सखी ने प्रवचन के दौरान कहा कि लोगो को अध्यात्म के प्रति जागरूक करे। श्रद्धा और भक्ति ही अच्छी जीवन का आनंद है।कथा सहित कई भक्ति गीतों का श्रद्धालूओ ने आनंद उठाया।

अयोध्या के कौशलेश रामलीला मंडली महंत बैकुण्ठाचार्य के टीम द्वारा रामलीला दिखाई गयी।कथा आरती यज्ञकर्ता सह त्रोता दिना सिंह,अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ,सचिव मोहन साव ,उप सचिव नीतीश कुमार,अजीत कुमार सिंह,दिलीप साव,कमलेश सिंह,चन्द्रीप साव,संतन सिंह,रंजन चौधरी,उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया विनोद रजक,अर्जुन सिंह,अवध किशोर सिह,सरपंच बिनय सिंह,अजीत कुमार सिंह,संध्या देवी,हिमांशू रंजन,मोनू कुशवाहा,सौरभ ,बीमा अभिकर्ता संजय शर्मा ने हिंस्सा लिया। 

यज्ञ 2 से 8 अप्रैल तक आचार्य अक्षय पाण्डेय एवं महंत किशोरी दास के देखरेख में विनय पाण्डेय,रूपेश पाठक,विवेक मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन की जा रही है। यज्ञ में डा राजेश कुमार,डा मनोज कुमार,डा रंजन यादव,डा विरेन्द्र कुमार,डा मुकेश,डा रंजीत,बीमा कर्मचारी डा रमेश द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी है। यज्ञ मंडप का 18 घंटा का खैरा फिरोज के धनंजय कुमार ,रुपा,शारदा,अनुपम सहित सैकडो लोगो ने परिक्रमा किया।

उप सचिव नीतीश कुमार ने बताया कि यज्ञ में सुरक्षा मे कासमा पुलिस के गौतम कुणाल के नेतृत्व मे 130 भोलेनटियर एवं ग्राम रक्षा दल है।

इस कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप चौरसिया,मुखिया नरेंद्र मिश्र,फेकू प्रजापत,अजय पासवान,धनंजय साव,नागेंद्र साव,संयोजक संजय सिंह,कपिल देव सिह,कोषाध्यक्ष चंदन साहू ,उपाध्यक्ष संजय पासवान ,व्रजेन्द्र पासवान,मुखिया अरूण पासवान,संतोष शर्मा,राजेश कुमार,विजय कुमार,मंटू साव,कमलेश,अजय,रंजन,अखिलेश कुमार,जग निवास सिंह,पिन्टू प्रजापत,दिलीप साव,डा प्रदीप यादव,रामाशीष साव,शत्रुघ्न महतो,कमलेश सिंह,रामप्रवेश सिंह,भावना कुशवाहा,कन्हाई संत,खेलावन यादव सहित खैरा,बलार गांव एवं अन्य गांव के श्रद्धालूओ ने हिस्सा लिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

महागठबंधन चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रफीगंज के ब्लॉक रोड स्थित आरा मशीन के पास चुनावी महागठबंधन कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड कर औरंगाबाद चुनाव प्रभारी सह पूर्व विधायक राजेंद्र राम,कांग्रेसी नेता माधवी सिह,डा मुकूल सिंह,डा तुलसी यादव,जि प डा संजय यादव,शंकर यादवेन्दू ,विकास पासवान,रण विजय यादव,प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव ,राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा ,राजद नेता शाहजादा शाही,डा संजय यादव,लडू खां ;पूर्व जिप गया प्रजापत ने किया।

अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकी यादव,संचालन कैफ खां ने किया।प्रभारी राजेंद्र राम,जिप शंकर यादवेन्दू ,माधवी सिंह,सहित कई लोगो ने कहा केन्द्र ने किसानों को ठगने का काम किया।सभी मिलकर सरकार बदलें। गांव-गांव जाकर मेहनत करे।माधवी सिंह ने सभा का समापन करते हुये धन्यवाद दिया और कहा कि सभी मिलकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर नया इतिहास बनाए। इस अवसर पर रण विजय यादव,उप प्रमुख प्रतिनिधी कमलेश यादव,लाल मोहन यादव, मुखिया अरूण पासवान,शंकर दयाल यादव,मोहन यादव,पूर्व मुखिया रामस्वरूप यादव,राम सुभग सिंह,उपेंद्र यादव वार्ड पार्षदप्रतिनिधी माहिद खान,मो कैशर,सुदर्शन प्रजापत,नागेंद्र यादव,सिपाही कुशवाहा ,लडू खा,संतोष यादव,पोगर पैक्स प्रबंधक ,सिपाही महतो,श्रवण यादव,पं स उपेंद्र यादव,सीपीआई नरेश यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिन्टू सिंह,शिवनंदन यादव,राजनंदन यादव,सिद्धी यादव,छात्र नेता चंदन,राबीन यादव,दीपक सहित राजद,कांग्रेस,सीपीआई,सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फसल अवषेष जलाने की घटना को रोकने हेतु जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय कार्य समूह की हुई बैठक

औरंगाबाद: श्रीकान्त शास्त्री, जिलाधिकारी, (भा0प्र0से0) औरंगाबाद की अध्यक्षता में दिनांक 06.04..2024 को फसल अवषेष जलाने की घटना को रोकने हेतु जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय कार्य समूह की बैठक आहूत की गयी। 

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने फसलों के अवषेष को खेतो में जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर उपस्थित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी गम्भीरता से कार्य करने का निदेष दिया गया। साथ ही किसानों एवं आम लोगो के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेष दिया गया। 

बैठक में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फसल अवषेष को खेतो मे जलाने से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है जैसे पोषक तत्व की क्षति होती है, मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की क्षति होती है। जमीन में पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणुओं का सफाया हो जाता है। 

साथ ही हानिकारक गैसां का उत्सर्जन होता है तथा फसल अवषेष जलाने से एरोसॉल के कण निकलते है जो हवा को प्रदूषित करते है। एक टन पुआल जलाने से वातावरण को होने वाले नुकसान के कारण तीन किलों ग्राम पार्टीकुलेट मैटर, 1460 कि0ग्रा0 कार्बन डाईऑक्साइड, 60 कि0ग्रा0 कार्बन मोनोऑक्साईड, 99 कि0ग्रा0 राख एवं 02 कि0ग्रा0 सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जित होता है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होता है एवं साँस लेने में तकलीफ, आँखो में जलन, नाक एवं गले की समस्या उत्पन्न होती है। जबकि एक टन पुआल जमीन में मिलाते है तो नाइट्रोजन 20-30 ग्राम, पोटाष 30-40 कि0ग्रा0, सल्फर 5-7 कि0ग्रा0 एवं ऑर्गेनिक कार्बन 6-8 कि0ग्रा0 की मात्रा में पोषक तत्व की प्राप्ति होती है। 

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आत्मा योजना के तहत आयोजित किसान चौपाल के माध्यम से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार को निदेष दिया गया कि किसानो को फसल अवषेष जलाने की घटना को रोकने हेतु उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाय। फसल अवषेष प्रबंधन के तहत रिपर कम्बाईन्डर, स्ट्री बेलर, हैपी सिडर, रोटरी मल्चर एंव सुपर सिडर आदि पर भी कृषि विभाग के द्वारा अनुदान 40-80 प्रतिषत तक दी जाती है। 

बैठक में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय कार्य समूह के पदाधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे यथा जिला वन पदाधिकारी, अपर समाह्नर्ता, आपदा, सिविल सर्जन, औरंगाबाद, जिला पंचायतिराज पदाधिकारी, वरिय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरीस, जिला सहाकरिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकरी एवं परियोजना निदेषक, आत्मा, औरंगाबाद उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर जागरूकता के लिए रैली निकाली गई

औरंगाबाद: आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

आज दिनांक 06..04,.2024 को बारुण प्रखंड, पंचायत धमनी के मांझौली गांव के संस्कार vo में सीएम पिंकी देवी,एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूकता रैली निकालकर शपथ कराया गया, जिसमें सीसी संजय कुमार ,बुककीपर सुषमा देवी सीएम पिंकी देवी ,CNRP दीपू देवी, VRP मंजू देवी और जीविका दीदी शामिल हुई।

आज दिनांक 06/04/ 2024 को पंचायत. तरार ग्राम चौरी, आराई प्रखंड दौद्नगर् मशाल CLF विशाल CLF मशाल CLF अंतर्गत द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें जीविका दीदी BK ,CF CM , CNRP एवं जीविका कर्मी इत्यादि ने भाग लिया.

देव ब्लॉक के Low VTR क्षेत्र पचोखर बूथ संख्या- 261,262 में सेविका रीना देवी और रीता देवी के द्वारा ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला, मेंहदी और रैली के मध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल.

दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को धक्का मार दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना शुक्रवार की सुबह की है.

मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के उदयभान चक गांव निवासी वासी शाह के पुत्र ऐनुल शाह के रूप में हुई है.घायलों का नाम रमजान अंसारी एवं समीद खान है.परिजनों ने बताया कि ऐनुल राजमिस्त्री का कार्य करता था.

किसी कार्य से वह रमजान और समीद के साथ ओबरा जा रहा था. जैसे ही जिनोरिया मोड़ के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही ऐनुल की मौत हो गई. वहीं रमजान और समीद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने ऐनुल को मृत घोषित कर दिया.दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.ग्रामीणों ने सिहाड़ी गांव के समीप कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया.

लोकसभा चुनाव के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दिदियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, डोर-टू-डोर चलाया अभियान

औरंगाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार 5 अप्रैल को बारुण प्रखंड के कंचनपुर, बर्दीखुद में, तेंगरा खैरा में सभी सीएम एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें प्रतिमा सीसी, राजेश kumar CC, रंजू, प्रमिला सरिता मधु सीता ,अनु कुमारी VRP, जीविका दीदी शामिल हुई।

विशाल जीविका महिला ग्राम संगठन ,ग्राम - सादा बीघा, पंचायत - अमिलोना, प्रखंड- ओबरा की जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली इस रैली में 36 दीदियों ने भाग ली।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के कई पंचायतों का किया निरीक्षण, लोगो को सुनी समस्याएं मतदान करने के लिए किया जागरुक

लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग प्रखंडों में जाकर मतदाताओं से बात कर वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने तथा व्याप्त समस्याओं के बारे में भी अवगत हो रहे हैं।  

इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेरी पंचायत के घोरहट भुइयां टोला तथा गांधीनगर का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीण एवं मतदाताओं से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।  

इसके पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खिरियावा पंचायत स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित मतदाताओं ने भी विभिन्न समस्याओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को विस्तृत से बताया तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वोट करने की अपील की। 

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतान कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक 2 मदनपुर अमित कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार तथा मदनपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव में सीएम को प्रशांत किशोर की चुनौती, कहा- नीतीश कुमार जी, बिहार के किसी भी गांव में बिना सुरक्षा पैदल चलकर दिखा दीजिए,

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आज स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके शासनकाल के लिए लोग अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के किसी गांव में बिना सुरक्षा और सरकारी अमला के पैदल नहीं चल सकते। आज बिहार में अफसरशाही, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिना पैसा दिए एक काम नहीं होता है। 

उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद का शासनकाल 'अपराधियों का जंगलराज' था तो नीतीश कुमार का शासनकाल 'अधिकारियों का जंगलराज' है। बिहार की बदहाली का जिक्र करते हुए बताया कि जिन गांवों और पंचायतों में जाने का मौका मिला है, वहां पलायन की समस्या बहुत बड़ी है। गांवों में 60 प्रतिशत तक नवयुवक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल की सबसे बड़ी नाकामी है बिहार में शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना। 

बिहार में भूमिहीनों की समस्या का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में गरीबी और बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है बड़ी संख्या में भूमिहीनों का होना। आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 58 फीसदी लोग भूमिहीन हैं जबकि देश में भूमिहीनों की संख्या 38 प्रतिशत है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

ऑनलाइन ठगी करने वाले ने खुद को उद्योग विभाग का अधिकारी बताकर औरंगाबाद की एक युवती से 63 हजार की ठगी की, सायबर अपराधी गिरफ्तार

 पीड़िता ने जब मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई तो सायबर थाना की पुलिस ने ठग को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन वह हाथ नही लगा। 

आखिरकार पुलिस ने 9 माह बाद ठग को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग रंजन भारती नालंदा जिले के चंडी का निवासी है। औरंगाबाद सायबर थाना की थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि औरंगाबाद शहर की निवासी ज्योति कुमारी ने 14 जून 2023 को साइबर थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 प्राथमिकी संख्या-01/23 में पीड़िता ज्योति कुमारी, ने कहा था कि खुद को उद्योग विभाग का अधिकारी बताकर फर्जी कॉल के माध्यम से ठग ने उससे 63 हजार 50 रुपयें की ठगी की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से सायबर थाना की पुलिस ठग की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

पुलिस तकनीकी तरीके से मामले का लगातार अनुसंधान कर रही थी। इसी दौरान घटना के 9 माह बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा। सुराग हाथ लगते ही पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में उन्होंने डीआईयू यूनिट के साथ एक स्पेशल टीम गठित की। 

टीम ने सटीक जानकारी इकट्ठा कर नालंदा में वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सायबर ठग को धर दबोंचा। गिरफ्तारी के बाद ठग को मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। अप्राथमिकी अभियुक्त बनाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार ठग को जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तार ठग की पहचान नालंदा जिले के चंडी निवासी पहचान राहुल रंजन भारती के रूप में की गई है। ठग के पास से पुलिस ने एक विवो कंपनी का एक मोबाईल, दो सिम कार्ड, पीएनबी एवं एसबीआई का डेबिट कार्ड बरामद किया हैं। 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार ठग ने औरंगाबाद के अलावा गया, एवं दरभंगा जिले के लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की है। उसे कई अन्य तरह की भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। पुलिस गिरफ्तार ठग की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

पुलिस की छापेमारी टीम में साइबर थाना एवं डीआइयू सेल की टीम शामिल रही।

अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को किया जाम

औरंगाबाद।रफीगंज शहर क्षेत्र के कासमा रोड स्थित अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को जाम किया।

क्षेत्र के बिजोलिया गांव निवासी लखन प्रजापत के 60 वर्षीय पत्नी सोनरवा देवी का मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार को ऑपरेशन किया गया, बृहस्पतिवार के सुबह मरीज का हालत बिगड़ने लगा।

मृतिका के पुत्री सविता देवी ने बताया की डॉक्टर से बार-बार बोल रहे है कि मरीज सीरियस होती जा रही है। डॉक्टर हमारे बात को नहीं सुने अचानक बोले कि इसका इलाज बाहर करेंगे। अस्पताल के एंबुलेंस से बाहर इलाज करने के नाम पर ले गए, रास्ते में ही मौत हो गई। मारने के बाद भी लौटने में देर कर रहे थे, ड्राइवर एवं अस्पताल कर्मचारी कहीं दूसरे अस्पताल में रखकर भगाने के फरक में थे, हम लोगों ने चोर चोर हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग जुटे , तब रफीगंज अपने अस्पताल में वापस लाएं ।

हंगामा को देखकर डॉक्टर एवं सभी कंपाउंड हॉस्पिटल से फरार हो गए। अस्पताल में आने के बाद शव को सड़क पर रखकर करीब 1 घंटे मुख्य पथ को जाम किया गया। सूचना।

मिलते ही थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई परमजीत कुमार मंडल अपने दलबल के साथ पहुंचे। उनके पहल पर लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया की विधि व्यवस्था को देखते हुए शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा, आवेदन उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।