*मिर्जापुर में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस*
मिर्जापुर- मिर्जापुर जिले में राष्ट्र सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय एवं मंडल के सभी भाजपा कार्यालय तथा जिला के सभी 2143 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराकर व संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर व पार्टी की गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा कर तथा मोदी सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियों की चर्चा कर स्थापना दिवस मनाया गया।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ध्वज फहराकर संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसी क्रम में नगर विधानसभा के गैपुरा मंडल में मंडल अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिले के लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पार्चन कर बूथ नं 140 के बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय के आवास पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर धुमधाम से मनाया। साथ में बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज डॉ मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल जी के सपनों का भारत मोदी सरकार बना रही है। अंतिम पायदान पर खड़ा आम गरीब आदमी को निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना से छत, उज्ज्वला गैस के माध्यम से चूल्हे के धुएं से मुक्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान से 5 लाख का मुफ्त इलाज जैसी व्यवस्था आदि कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।
इसी क्रम में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने अपने बूथ पर बूथ अध्यक्ष दीपक वर्मा के साथ बूथ सं0 201 तथा मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने बूथ अध्यक्ष विकास पटेल के साथ बूथ संख्या 339 गोल्हनपुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी अपने बूथ नं0 258 पर पार्टी के महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्चन कर पार्टी ध्वज फहराया साथ में पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे मझवां विधानसभा के अपने बूथ संख्या 380 पर बूथ अध्यक्ष संतोष दूबे के साथ स्थापना दिवस मनाया। साथ में सभी 24 मंडलों के अध्यक्षों की अध्यक्षता में मंडल में निवास करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही धुमधाम से स्थापना दिवस मनाया। साथ में बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व बूथ पर निवास करने वाले पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराया एवं मैं हूं मोदी का परिवार का स्टीकर लगाकर स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, नगर विधानसभा संयोजक लल्लू राम मोदनवाल, शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, विवेक बरनवाल, राम कुमार विश्वकर्मा, दिलीप पटेल, कौशलेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार मौर्य, आनन्द मैनी, प्रिंस अहमद, अमित कुमार सिंह, विजय निषाद, उदय भान तिवारी, विनोद चौधरी, कमलचन्द के साथ-साथ सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
Apr 06 2024, 19:45