*मिर्जापुर में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस*

मिर्जापुर- मिर्जापुर जिले में राष्ट्र सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय एवं मंडल के सभी भाजपा कार्यालय तथा जिला के सभी 2143 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराकर व संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर व पार्टी की गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा कर तथा मोदी सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियों की चर्चा कर स्थापना दिवस मनाया गया।

भाजपा जिला कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ध्वज फहराकर संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसी क्रम में नगर विधानसभा के गैपुरा मंडल में मंडल अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिले के लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पार्चन कर बूथ नं 140 के बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय के आवास पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर धुमधाम से मनाया। साथ में बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज डॉ मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल जी के सपनों का भारत मोदी सरकार बना रही है। अंतिम पायदान पर खड़ा आम गरीब आदमी को निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना से छत, उज्ज्वला गैस के माध्यम से चूल्हे के धुएं से मुक्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान से 5 लाख का मुफ्त इलाज जैसी व्यवस्था आदि कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।

इसी क्रम में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने अपने बूथ पर बूथ अध्यक्ष दीपक वर्मा के साथ बूथ सं0 201 तथा मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने बूथ अध्यक्ष विकास पटेल के साथ बूथ संख्या 339 गोल्हनपुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी अपने बूथ नं0 258 पर पार्टी के महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्चन कर पार्टी ध्वज फहराया साथ में पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे मझवां विधानसभा के अपने बूथ संख्या 380 पर बूथ अध्यक्ष संतोष दूबे के साथ स्थापना दिवस मनाया। साथ में सभी 24 मंडलों के अध्यक्षों की अध्यक्षता में मंडल में निवास करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही धुमधाम से स्थापना दिवस मनाया। साथ में बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व बूथ पर निवास करने वाले पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराया एवं मैं हूं मोदी का परिवार का स्टीकर लगाकर स्थापना दिवस मनाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, नगर विधानसभा संयोजक लल्लू राम मोदनवाल, शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, विवेक बरनवाल, राम कुमार विश्वकर्मा, दिलीप पटेल, कौशलेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार मौर्य, आनन्द मैनी, प्रिंस अहमद, अमित कुमार सिंह, विजय निषाद, उदय भान तिवारी, विनोद चौधरी, कमलचन्द के साथ-साथ सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शानदार आयोजन*

मिर्जापुर- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शानदार आयोजन किया गया। समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर ,1500 मीटर, 3000 मी दौड़ गोला प्रक्षेप, डिसकस प्रक्षेप, जैवलिन प्रक्षेप, ऊंची कूद, लंबी कूद, हैमर थ्रो, रस्साकशी, रिले रेस, कुर्सी दौड़ इत्यादि छात्र-छात्रा वर्ग में अलग-अलग लगभग 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन ने सर्वाधिक 5 गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप एवं ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।

कला संकाय के उज्जवल पासी एवं राम प्रवेश दोनों ने चार-चार गोल्ड एवं एक-एक सिल्वर मेडल जीतकर संयुक्त रूप से छात्र वर्ग की चैंपियनशिप जीती। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। यह हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ- साथ, सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ आशा, हर्षिता पांडेय, संगीता, खुशबू मौर्य के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। क्रीड़ा प्रभारी राजेश प्रसाद द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

क्रीड़ा समिति के उपाध्यक्ष प्रो. राधाकांत पांडेय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर एन सिंह, ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार एवं सुशील कुमार सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. आलोक यादव, डॉ किरन सिंह, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. बीना यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. महीप कुमार, डॉ. तूहार मुखर्जी, डॉ. सचिन कुमार, प्रमोद कुमार केसरी, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, ने दो दिनों तक लगकर सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

पतंजलि योग समिति ओबरा के प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं महिला शाखा की प्रभारी ममता श्रीवास्तव ने पतंजलि योग समिति की तरफ से छात्र वर्ग चैंपियनशिप, छात्रा वर्ग चैंपियनशिप एवं ओवरऑल चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव, धनवंतरी पतंजलि योग समिति के योगाचार्य अजय पाठक, अंजलि साधना यादव, संजना केसरी, खुशबू रानी केसरी, पूजा, अनन्या सिंह, आशा, हर्षिता, मुकेश यादव, विनय अग्रहरि, सत्येंद्र यादव, राजा, इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*पत्रकार अखिलेश मिश्र ने पेश की ईमानदारी की मिशाल*

मिर्जापुर- शहर के गणेशगंज मोहल्ले के पास की गली से आज 6 अप्रैल को लगभग 11.50 पर पत्रकार अखिलेश मिश्र जा रहे थे। उन्हें सड़क पर बीस हजार रुपया गिरा हुआ मिला। उपस्थित लोगों से पूछे जाने पर कोई बता नहीं पाया। जिसके बाद उन्होंने कटरा कोतवाल को सूचना दी गई।

सीसीटीवी कैमरा में एक लडके का पैसा गिरता हुआ दिखाई दिया। उसने बाद में उपस्थित होकर अपना नाम ऋषभ सोनी बताया। जिसे कटरा कोतवाली में सीनियर इंस्पेक्टर के समक्ष अखिलेश मिश्र ने बीस हजार रुपया लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। गणेशगंज के व्यापारी लोगों में चर्चा रही कि आज के समय में कौन, पाया हुआ पैसा लौटाता है।

*निलंबित कर्मियों की बहाली पर हुई चर्चा*

सोनभद्र- विद्युत कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिगण प्रबंध निदेशक से एक भेंट की तथा विद्युत कर्मियों के मांग पत्र पर वार्ता की गयी। वार्ता में इ. अदालत वर्मा ने प्रबंध निदेशक का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बुके भेंट किया। इस दौरान ई. अदालत वर्मा ने हड़ताल के दौरान निलंबित कर्मियों के बहाली पर पुरजोर चर्चा की तथा शेष बचे हुए कर्मियों के बदहाली पर ध्यान आकर्षित कराया। 

मीडिया प्रभारी विशंम्भर सिंह ने चिकित्सालय की बदहाल स्थिति एवं सेवा निरंतरता पर अपनी बात रखी। प्रबंध निदेशक के द्वारा सभी मांगों पर कार्यवाही करने की सहमती दी गयी। वार्ता में मुख्य रूप से ई. अदालत वर्मा, विशंम्भर सिंह, धर्मेंद्र यादव, ज्ञान सिंह, रविंद्र जायसवाल, प्रशांत उपाध्याय, राकेश जायसवाल, राजीव यादव, विष्णु देव झा, अंगद तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, विकास जायसवाल, सुनील यादव, इंद्रजीत बिन्द, श्रीकांत समेत सभी संगठनों के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये विभिन्न विकास खण्डो में साइकिल रैली निकालकर किया गया जागरूक

मीरजापुर।मीरजापुर 05 अप्रैल 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के घोषणा के बाद जनपद मीरजापुर में अन्तिम व 7वें चरण में एक जून 2024 को चुनाव की तिथि निर्धारित किया गया हैं। जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश व प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के मार्ग निर्देशन में जनपद के विकास खण्डो व विभिन्न स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं। 

इसी क्रम में विकास खण्ड जमालपुर के महुली, बेलखरा सहित अन्य ग्राम पंचायतो में रंगोली व सेल्फी प्वांइट बनाकर लोगो को मतदान करने के प्रति आकषिर्त करते हुये मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। इसी प्रकार विकास खण्ड पहाड़ी के सिंधौरा ग्राम पंचायत व विकास खण्ड कोन में में एन.आर.एल.एम. समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से व विकास खण्ड मझवा, विकास सीखडख़ जमालपुर, हलिया, नरायनपुर सहित सभी विकास खण्डो में साइकिल रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर एक जून 2024 को मतदान करने के लिये अपील किया गया।सभी विकास खण्डो में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 

इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जी डी बिनानी पी जी कालेज मीरजापुर में आज प्राचार्य प्रो. वीना सिंह जी के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 में मीरजापुर में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए आज स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता का संयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी वशीम अकरम अंसारी और महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋषभ कुमार और समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया गया। महाविद्यालय के 75 छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। राम प्रसाद सिंह बालिका इण्टर कालेज शेरपुर मीरजापुर में भी निबन्ध प्रतियोगिता व ए.एस. जुबली कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता, जनता इण्टर कालेज बरगवा कूबा मीरजापुर में मेहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

 इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया है कि आगामी एक जून को अपने घरो से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे ताकि देश में एक स्वस्थ्य व मजबूत लोकतांत्रिक सरकार का गठन किया जा सकें।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत

राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार स्थित सब्जी मंडी के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत स्वजनों में मचा कोहराम। मृतक बाइक सवार राम अवध 50 वर्षीय पुत्र जय सिंह अपने लड़की की शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई जैसे यह खबर स्वजनों को पता चली मौके पर अस्पताल में पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो चुकी थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मौके पर ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह पटेल सुजीत पटेल राजू सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने पहुंचकर मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक राम अवध उर्फ गुड्डू अपने लड़की की शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नदिहार में स्थित सब्जी मंडी के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान की मौत हो गई।

मृतक राम अवध उर्फ गुड्डू की चार लड़किया थी। जिसमें उन्होंने दो की शादी कर दी थी। तीसरे लड़की की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे की घटना से घर में मातम छा गया। इसी महीने में उनकी लड़की की शादी होनी थी। घटना से स्वजनो का रोग का बुरा हाल है। स्कॉर्पियो गाड़ी को पड़कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बालिका घायल

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतार कलां गांव के सामने शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से पतार कलां निवासी 10वर्षीया बालिका घायल हो गई। परिजन आनन-फानन ऑटो से उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। 

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने लालगंज पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दिए। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी अंतर्गत पतार कलां निवासी राम रक्षा धइकार की 10 वर्षीय पुत्री प्रीति अपने घर के सामने रोड के किनारे टहल रही थी कि अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन उपचार के लिए ऑटो से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में बालिका की मौत हो गई।

 घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए लालगंज थाना की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृत बालिका प्राथमिक विद्यालय पतार कलां में कक्षा चार की छात्रा थी।

विंध्याचल देवी धाम : 10 जोन 21 सेक्टर में विभाजित कर सम्पादित किया जायेगा चैत्र नवरात्र मेला

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 8/9 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियां प्रगति पर हैं। मेला के तैयारियों के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार कार्य प्रगति की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं के सुविधा के लिये जिस विभागीय अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया है वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी व सेवा भाव के साथ अधिकतम 6 अप्रैल 2024 तक समस्त तैयारियां पूर्ण कर पूर्णता का प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।

मण्डलायुक्त ने नगर पालिका विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि पूरे मेला क्षेत्र व गलियों की सफाई व्यवस्था, शिफ्टवार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये सफाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार अस्थायी पेयजल व्यवस्था के लिये टैंकरो की साफ सफाई, खराब हैण्डपम्पो की मरम्मत तथा अस्थायी नलों की टोटियों आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाए। बैठक में बताया गया कि सफाई व्यवस्था विगत एक सप्ताह से मेला क्षेत्र में कराया जा रहा हैं। अस्थायी पेयजल व्यवस्था हेतु नगर पालिका के द्वारा टैंकरो में से सभी की साफ सफाई व पेेंटिंग सुनिश्चित करा ली गयी हैं। इसी प्रकार मेला में अधिष्ठापित 152 नग हैण्डपम्प का निरीक्षण कर समस्त हैण्डपम्पों के मरम्मत कार्य करा दिया गया है तथा 34 नग स्थायी स्टैण्ड पोस्टो की भी मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं।

मेला क्षेत्र के घाटो पर बने अस्थायी शौचालयों हेतु 15 नग अस्थायी स्टैण्ड पोस्टो का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है जो शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। मेला क्षेत्र में प्रकाश बिन्दुओं का निरीक्षण कर 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जा चुका हैं शेष अपूर्ण कार्य समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। मेला क्षेत्र में कुल 6 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था पर मण्डलायुक्त ने इसे बढ़ाते हुये 12 मोबाइल शौचालय करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि मेला क्षेत्र मे 11 स्थलों पर स्वास्थ्य टीम, चिकित्सकों स्वास्थ्य स्टाफ व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहेगी इसके अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन व 21 सेक्टरो में विभाजित कर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी हैं। उन्होंने पुरानी व नई वीआईपी मार्ग, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन के सुविधा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग के स्थलों का चिहिन्त कर कार्य कराया जा रहा है जो समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा तीनों मन्दिरों के रंगाई पुताई का कार्य कराया गया तथा तीनो मन्दिरों पर एक जनरेटर की व्यवस्था की गयी है इसके अतिरिक्त एक-एक अतिरिक्त जनरेटर इमरजेंसी के लिये की जायेगी। उन्होंने विभागवार कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने खाद्य सुरक्षा तथा बाट माप के अधिकारियों को गहन जांच करने का निर्देश देते हुये विद्युत सुरक्षा के अधिशासी अभियन्ता के विद्युत वायरिंग आदि की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मन्दिर परिसर में कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन कर प्रवेश नहीं करेगा यदि पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी देवी महिमा की दुनिया में अच्छा संदेश जाए ताकि यहां पर पर्यटको की संख्या बढ़े इसके दृष्टिगत सभी पण्डा समाज के सदस्य व पुरोहित तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा भी यात्रियों के साथ सद्व्यवहार किया जाए किसी भी स्तर पर मारपीट व दुव्र्यवहार की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कि वाहन स्टैण्डो पर रेट लिस्ट चस्पा किया जाए आने वाले दर्शनार्थियो से उचित मूल्य ही लिया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को सेवा भाव के रूप में करते हुये ड्यूटी का निर्वहन करे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चहुओर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी इसके अतिरिक्त सिविल ड्रेस में पुलिस व एलआईओ के भी जवान तैनात किये जायेंगे। उन्होेने कहा कि पुलिस अधिकारी आने वाले पुलिस कर्मियों को अच्छी तरह से ब्रीफ कर दे कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे भटके हुये श्रद्धालुओं को उचित मार्ग पर भेजना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पण्डा समाज के पदाधिकारियों से कहा कि निकास द्वार से प्रवेश एवं मेला के दौरान गर्भ गृह में चरण स्पर्श पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा किसी भी स्तर पर शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटी कैमरे से भी इसकी निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला के पूर्व समस्त विभागो द्वारा कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे को निर्देशित किया कि मेला के दौरान यात्रियों के रूकने व ध्वनि विस्तारक यंत्र गाड़ियों के आने जाने की उद्घोषणा, शौचालय पेयजल आदि मूल भूत सुविधाए उपलब्घ कराना सुनिश्चित करायें। जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती को रोडवेज परिसर में मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या कराने का भी निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पर्याप्त मात्रा में बाहर से आने वाले व स्थानीय पुलिस की तैनाती की जायेगी। उन्होेंने कहा कि मन्दिर परिसर कारीडोर में एक कंट्रोल रूम व खोया पाया केन्द्र के अलावा चार प्रमुख स्थलों यथा-कालीखोह, अष्टभुजा, गंगा घाट तथा अटल चैराहे उप कंट्रोल रूम व खोया पाया केेन्द्र बनाकर निगरानी की जायेगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पायें। उन्होंने पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सीएल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, इंजीनियर जिला पंचायज शोभा राम वर्मा, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी व पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा भी अपने गीत के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में दी जानकारी

 

मीरजापुर । जनपद में मतदान का प्रतिशत 75 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करने के दृष्टिगत विभिन्न तरीको से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करने हेतु विविध आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देश में आयोजित किये जा रहें हैं। इसी क्रम में आज नगर के प्राचीन नार घाट से वृहद नौका रैली का आयोजन कर नव निर्मित फतहा घाट पर जाकर समापन किया गया। नार घाट पर रैली का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन तथा प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह के अलावा सभी अधिकारियों ने नाव पर सवार होकर भी फतहा घाट तक जाकर लोगो को आगामी 01 जून 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। 

बोट रैली के शुभारम्भ के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद मीरजापुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव अन्तिम चरण में एक जून 2024 को होना हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे इसी क्रम में आज नार घाट से फतहा घाट तक वृहद नाव रैली का आयोजन प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के द्वारा आयोजित किया गया। इस नाव रैली में लगभग 100 से अधिक नाव शामिल हैं जिस पर बैनर पोस्टर व गुब्बारों से सजाया गया है। नावो पर अधिकारियों, स्थानीय नागरिको व स्कूली बच्चे सवार होकर स्लोगन व लाउडस्पीकर के द्वारा लोगो के मतदान करने के प्रति संदेश दिया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि सफाई अभियान के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक दलो के माध्यम से विभिन्न आयोजन किया जा रहें हैं। उन्होने कहा कि पूरे जनपद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये रोस्टर बनाया गया है उसी के क्रम में आज फ्लोट वार वोट के माध्यम से मतदाताओं को अपील की जा रही है कि एक जून को अपने-अपने बूथ पर अवश्य पहुंचे तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

नाव रैली फतहा घाट पर पहुंचने पर भव्य आयोजन किया गया जहां पर समापन करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजक मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहाुदर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा व स्कूलो के प्रबन्धक व प्राचार्यो के द्वारा नाव रैली का आयोजन किया गया जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। उन्होने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ ही हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिये भी महत्वपूर्ण हैं, क्योकि यह लोगो के लिये अपनी सरकार में अपनी बात कहने और अपने हितो का प्रतिनिधित्व करने तथा एक अच्छा स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिये स्वस्थ्य सरकार चुनने का तरीका हैं।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि रैली के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। उन्होने कहा कि यहां पर जो लोग उपस्थित है वे स्वंय आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे तथा अपने आस पास जो भी युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक जाकर अपने मताधिकार के प्रति करने प्रेरित करे ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न हर जाए। उन्होने कहा कि हम भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। 

नाव रैली में जहां स्काउट के बच्चों के द्वारा बैण्ड बाजो से मधुर ध्वनि निकालते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य लोगो का स्वागत अभिनन्दन किया गया तो वहीं जनपद के लोकगायको में जटाशंकर एण्ड पार्टी तथा अमर नाथ शुक्ला की पूरी सांस्कृतिक टीम भी नाव में सवार होकर अपने गीतो के माध्यम से लोगो को वोट डालने के प्रति जागरूक करते हुये संदेश दिया। फतहा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अर्न्तराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता ने ह्यह्यसखी जनता के आई त्यौहार चला मतदान करी.....ह्णह्ण व ह्यह्यआवा चली वोट दे आई पिया सबके समझायी पिया न...सहित अनेक जागरूकता गीत सुनाकर आगामी एक जून को मतदाताओं को अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, इंजीनियर जिला पंचायत शोभा राम वर्मा सहित भारी संख्या में गंगा के किनारे वाले मोहल्लो के नागरिक उपस्थित रहें।

मीरजापुर: बाणसागर नहर में डूबने से बालक की हुई मौत

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत गुलालपुर गांव निवासी एक 12 वर्षीय बालक की गुरुवार को दोपहर बाद बाणसागर नहर में डूबने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ स्नान कर रहे दो अन्य बालकों को अज्ञात राहगीर ने बचा लिया है।

गुलालपुर गांव निवासी राजबली का 12 वर्षीय पुत्र अनुराग अपने गांव के दो साथियों के साथ बाणसागर नहर में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय बच्चे गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथ में स्नान कर रहे अन्य बालक बचाने की गुहार लगाने थे कि उसी समय नहर के पास से गुजर रहे अज्ञात राहगीर ने देखा कि दो बालक डूब रहे हैं और वह मौके पर पहुंचकर नहर से दो बालकों को तो निकाल लिया लेकिन अनुराग को जब तक निकालता तब तक अनुराग अचेत हो चुका था।

सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर अनुराग को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुत्र के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह दो भाइयों में बड़ा था और गांव के ही विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। उसके पिता राजबली मौर्य मृत पुत्र को लेकर घर चले आए। परिजन पीएम करवाई करने के लिए तैयार नहीं हुए।