मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर जागरूकता के लिए रैली निकाली गई

औरंगाबाद: आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

आज दिनांक 06..04,.2024 को बारुण प्रखंड, पंचायत धमनी के मांझौली गांव के संस्कार vo में सीएम पिंकी देवी,एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूकता रैली निकालकर शपथ कराया गया, जिसमें सीसी संजय कुमार ,बुककीपर सुषमा देवी सीएम पिंकी देवी ,CNRP दीपू देवी, VRP मंजू देवी और जीविका दीदी शामिल हुई।

आज दिनांक 06/04/ 2024 को पंचायत. तरार ग्राम चौरी, आराई प्रखंड दौद्नगर् मशाल CLF विशाल CLF मशाल CLF अंतर्गत द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें जीविका दीदी BK ,CF CM , CNRP एवं जीविका कर्मी इत्यादि ने भाग लिया.

देव ब्लॉक के Low VTR क्षेत्र पचोखर बूथ संख्या- 261,262 में सेविका रीना देवी और रीता देवी के द्वारा ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला, मेंहदी और रैली के मध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल.

दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को धक्का मार दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना शुक्रवार की सुबह की है.

मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के उदयभान चक गांव निवासी वासी शाह के पुत्र ऐनुल शाह के रूप में हुई है.घायलों का नाम रमजान अंसारी एवं समीद खान है.परिजनों ने बताया कि ऐनुल राजमिस्त्री का कार्य करता था.

किसी कार्य से वह रमजान और समीद के साथ ओबरा जा रहा था. जैसे ही जिनोरिया मोड़ के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही ऐनुल की मौत हो गई. वहीं रमजान और समीद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने ऐनुल को मृत घोषित कर दिया.दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.ग्रामीणों ने सिहाड़ी गांव के समीप कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया.

लोकसभा चुनाव के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दिदियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, डोर-टू-डोर चलाया अभियान

औरंगाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार 5 अप्रैल को बारुण प्रखंड के कंचनपुर, बर्दीखुद में, तेंगरा खैरा में सभी सीएम एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें प्रतिमा सीसी, राजेश kumar CC, रंजू, प्रमिला सरिता मधु सीता ,अनु कुमारी VRP, जीविका दीदी शामिल हुई।

विशाल जीविका महिला ग्राम संगठन ,ग्राम - सादा बीघा, पंचायत - अमिलोना, प्रखंड- ओबरा की जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली इस रैली में 36 दीदियों ने भाग ली।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के कई पंचायतों का किया निरीक्षण, लोगो को सुनी समस्याएं मतदान करने के लिए किया जागरुक

लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग प्रखंडों में जाकर मतदाताओं से बात कर वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने तथा व्याप्त समस्याओं के बारे में भी अवगत हो रहे हैं।  

इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेरी पंचायत के घोरहट भुइयां टोला तथा गांधीनगर का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीण एवं मतदाताओं से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।  

इसके पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खिरियावा पंचायत स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित मतदाताओं ने भी विभिन्न समस्याओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को विस्तृत से बताया तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वोट करने की अपील की। 

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतान कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक 2 मदनपुर अमित कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार तथा मदनपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव में सीएम को प्रशांत किशोर की चुनौती, कहा- नीतीश कुमार जी, बिहार के किसी भी गांव में बिना सुरक्षा पैदल चलकर दिखा दीजिए,

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आज स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके शासनकाल के लिए लोग अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के किसी गांव में बिना सुरक्षा और सरकारी अमला के पैदल नहीं चल सकते। आज बिहार में अफसरशाही, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिना पैसा दिए एक काम नहीं होता है। 

उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद का शासनकाल 'अपराधियों का जंगलराज' था तो नीतीश कुमार का शासनकाल 'अधिकारियों का जंगलराज' है। बिहार की बदहाली का जिक्र करते हुए बताया कि जिन गांवों और पंचायतों में जाने का मौका मिला है, वहां पलायन की समस्या बहुत बड़ी है। गांवों में 60 प्रतिशत तक नवयुवक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल की सबसे बड़ी नाकामी है बिहार में शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना। 

बिहार में भूमिहीनों की समस्या का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में गरीबी और बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है बड़ी संख्या में भूमिहीनों का होना। आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 58 फीसदी लोग भूमिहीन हैं जबकि देश में भूमिहीनों की संख्या 38 प्रतिशत है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

ऑनलाइन ठगी करने वाले ने खुद को उद्योग विभाग का अधिकारी बताकर औरंगाबाद की एक युवती से 63 हजार की ठगी की, सायबर अपराधी गिरफ्तार

 पीड़िता ने जब मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई तो सायबर थाना की पुलिस ने ठग को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन वह हाथ नही लगा। 

आखिरकार पुलिस ने 9 माह बाद ठग को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग रंजन भारती नालंदा जिले के चंडी का निवासी है। औरंगाबाद सायबर थाना की थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि औरंगाबाद शहर की निवासी ज्योति कुमारी ने 14 जून 2023 को साइबर थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 प्राथमिकी संख्या-01/23 में पीड़िता ज्योति कुमारी, ने कहा था कि खुद को उद्योग विभाग का अधिकारी बताकर फर्जी कॉल के माध्यम से ठग ने उससे 63 हजार 50 रुपयें की ठगी की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से सायबर थाना की पुलिस ठग की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

पुलिस तकनीकी तरीके से मामले का लगातार अनुसंधान कर रही थी। इसी दौरान घटना के 9 माह बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा। सुराग हाथ लगते ही पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में उन्होंने डीआईयू यूनिट के साथ एक स्पेशल टीम गठित की। 

टीम ने सटीक जानकारी इकट्ठा कर नालंदा में वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सायबर ठग को धर दबोंचा। गिरफ्तारी के बाद ठग को मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। अप्राथमिकी अभियुक्त बनाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार ठग को जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तार ठग की पहचान नालंदा जिले के चंडी निवासी पहचान राहुल रंजन भारती के रूप में की गई है। ठग के पास से पुलिस ने एक विवो कंपनी का एक मोबाईल, दो सिम कार्ड, पीएनबी एवं एसबीआई का डेबिट कार्ड बरामद किया हैं। 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार ठग ने औरंगाबाद के अलावा गया, एवं दरभंगा जिले के लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की है। उसे कई अन्य तरह की भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। पुलिस गिरफ्तार ठग की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

पुलिस की छापेमारी टीम में साइबर थाना एवं डीआइयू सेल की टीम शामिल रही।

अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को किया जाम

औरंगाबाद।रफीगंज शहर क्षेत्र के कासमा रोड स्थित अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को जाम किया।

क्षेत्र के बिजोलिया गांव निवासी लखन प्रजापत के 60 वर्षीय पत्नी सोनरवा देवी का मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार को ऑपरेशन किया गया, बृहस्पतिवार के सुबह मरीज का हालत बिगड़ने लगा।

मृतिका के पुत्री सविता देवी ने बताया की डॉक्टर से बार-बार बोल रहे है कि मरीज सीरियस होती जा रही है। डॉक्टर हमारे बात को नहीं सुने अचानक बोले कि इसका इलाज बाहर करेंगे। अस्पताल के एंबुलेंस से बाहर इलाज करने के नाम पर ले गए, रास्ते में ही मौत हो गई। मारने के बाद भी लौटने में देर कर रहे थे, ड्राइवर एवं अस्पताल कर्मचारी कहीं दूसरे अस्पताल में रखकर भगाने के फरक में थे, हम लोगों ने चोर चोर हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग जुटे , तब रफीगंज अपने अस्पताल में वापस लाएं ।

हंगामा को देखकर डॉक्टर एवं सभी कंपाउंड हॉस्पिटल से फरार हो गए। अस्पताल में आने के बाद शव को सड़क पर रखकर करीब 1 घंटे मुख्य पथ को जाम किया गया। सूचना।

मिलते ही थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई परमजीत कुमार मंडल अपने दलबल के साथ पहुंचे। उनके पहल पर लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया की विधि व्यवस्था को देखते हुए शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा, आवेदन उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाहा को जीत सुनिश्चित करवाने को ले हुई विचार विमर्श।

औरंगाबाद जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू के आवाज पर कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 इस बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा को लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद लोकसभा में महागठबंधन की प्रत्याशी अभय कुशवाहा को सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया की महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजई कारण है। बूथ स्तरीय लोगों को जागरूक करें ।

 इसमे रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह, मंदनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव हस्सान सिद्दिकी, रामराज सिंह, हबीर हुसैन, पूर्व वार्ड पार्षद श्याम बली पासवान सहित अन्य कोंग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

लोकसभा आम निर्वाचन हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली का किया गाय आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग गतिविधियां जिला में कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 04.04.2024 को कलेक्टोरेट गेट से दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

इसका उद्घाटन आदरणीय डीएम साहब द्वारा करवाया गया। इस मौके पर डीडीसी सर, एडीएम सर, डीटीओ सर, एसडीओ सदर, डीसीएलआर सदर, श्वेता प्रियदर्शी, रत्ना प्रियदर्शी वरीय उपसमाहर्ता, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ जीविका, डीपीओ शिक्षा, बीडीओ सदर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

जिले के दिव्यांग आइकन सुखराम सिंह, एनएलआर फाउंडेशन के अक्षय, दिव्यांग एसोसिएशन के रामपुकार पासवान सहित करीब 100 दिव्यांगों ने अपने बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के साथ भाग लिया। अन्होन "कोई भी वोटर ना छूटे" का संकल्प लिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, ठेकेदार पर लगाया यह आरोप

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के नोनिया टिहला आती पथ में घटिया सड़क निर्माण होने को लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया। 

पूर्व मुखिया भोला चौधरी, शंभू मेहता, रोहन मेहता, सोहन मेहता, विजय मेहता, मो जहांगीर आलम ,लालू मेहता, मुकेश प्रसाद, सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना से यह निर्माण कार्य चल रहा है, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मात्रा कम एवं घटिया सामग्री दी जारी है। 

ग्रामीणों का कहना है कि यह पथ औरंगाबाद जिला से गया जिला जाने का पथ है। औरंगाबाद जिले से गया जिला को जोड़ती है। घटिया सड़क बनने से कम समय में टूट जाएगा।जबकि यह इस पथ का निर्माण 17 साल बाद हो रही है। करीब 4 किलोमीटर नोनिया टिलहा से आती मोड तक जाती है। काफी घनी आबादी बीच में सड़क जाती है। सड़क निर्माण में आधा इंची से भी काम सामग्री दी जारी है।

ग्रामीणों ने अभियंता एवं ठेकेदार के विरोध कार्रवाई करने का मांग वरीय पदाधिकारी से किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र