भाजपा ने फिर जारी किया कार्टून : पूर्व CM बघेल पर साधा निशाना, कहा- जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे, सबक

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया वार जारी है. शनिवार को भाजपा ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा है. इस बार BJP ने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. कार्टून पोस्ट करते हुए भाजपा ने कहा, “राजनांदगांव की जनता सावधान, जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं. सबक जरूर सिखाना है.” 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा मीडिया सेल ने कार्टून के सहारे निशाना साधने का अभियान छेड़ रखा है. इसकी शुरुआत राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ही की थी, जिन्हें जिहादी गिरोह का अगुवा बताते हुए राजनांदगांव को जिहादगांव बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद से लगातार हर एक कांग्रेस प्रत्याशी का कार्टून बनाकर उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, कल कवर्धा में लेने वाले थे सभा

रायपुर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल कवर्धा दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी पीएचक्यू से जारी की गई है. बता दें कि अमित शाह 6 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा को संबोधित करने वाले थे. इस आयोजन को लेकर आज कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था. 

बिजली गोदाम में आगजनी : स्थिति का जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे सीएम साय, कहा – बड़ा नुकसान हुआ है, जांच के बाद होगी कार्रवाई

रायपुर- राजधानी रायपुर के बिजली गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में दिनभर अफरातफरी का महौल रहा. वहीं देर शाम सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने कहा, यह दुखद घटना है. बड़ा नुक़सान हुआ है. मामले की जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम साय ने कहा, आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन अमला और लोगों का बड़ा सहयोग मिला है. बड़ी संख्या में आसपास के लोगों को ख़ाली कराए थे. अब उनका विस्थापन किया जा रहा है. यह घटना जांच का विषय है. जांच के बाद रिपोर्ट अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान विधायक राजेश मूणत भी मौजूद रहे.

भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, कहा – मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

रायपुर-  भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि- “आप सभी को मेरा नमस्कार! विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है. इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

सीएम साय ने कहा, भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. अब सारे देश में अंधेरा छंटा है, सूरज निकला है, कमल खिला है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. समूचे विश्व में आज भारत की पहचान एक सशक्त देश के रूप में हो रही है. राष्ट्रवाद के संकल्प को समर्पित मां भारती को वैभव के शिखर पर फिर से आरूढ़ करने के यज्ञ में लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है, जिसके प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी थे. इस अवसर पर सीएम साय ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया.

रायपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया 10 लाख का गांजा

रायपुर- आरपीएफ आईजी की फटकार के बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 10 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा है. इसके साथ टीम ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सुशील सेलमा पिता राज सेलमा उम्र. 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा), महेन्द्र प्रधान वल्द बीरप्रधान उम्र 24 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरणा जिला सोनपुर (ओडिशा), विश्वनाथ नाग पिता भांकरनाग उम्र. 23 वर्ष निवासी पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा) और प्रदीप सुना पिता बनमाली सुना उम्र 24 वर्ष पता वार्ड नं 02 ग्राम मुरलीबहल पोस्ट, थाना लखना जिला नुवापाड़ा (ओडिशा) शामिल है.

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, आरपीएफ कमांडेट संजय गुप्ता के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेनों में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश पालन में जी.आर.पी एवं आरपीएफ रायपुर द्वारा पिछले कई दिनो से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी.

जिसमें चेकिंग के दौरान दिनांक 04.04.2024 को प्लेटफार्म नंम्बर 07 रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से लाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से कुल 53 किलो 100 ग्राम कीमती 10,11,100 का जब्त किया गया. आरोपियों के विरूध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मुख्यमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ कर प्रचारित किये जाने के मामले में भाजपा ने की शिकायत, छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट कर उसे प्रचारित करने के खिलाफ भाजपा ने FIR दर्ज करायी है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज सिविल लाइन थाने पहुंचा और शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, निर्वाचन आयोग समिति प्रमुख विजय शंकर मिश्रा, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडे, रसिक परमार प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, अमित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2024 को महासमुंद में मंच से दिए गए उद्बोधन से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट अपील करते हुए दिखाया गया है, जो न केवल आपत्तिजनक है, वरन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की छवि धूमिल करने का प्रयास भी है।

आवेदक उक्त कृत्य से निजी तौर पर बेहद आहत हैं और उन्हें मानसिक संताप हुआ है। अतः सोशल मीडिया में जारी उक्त वीडियो निर्माता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं उक्त सोशल मीडिया साईट चैनल को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हार रही है इसीलिए अब वह इस प्रकार के कृत्य कर रही है यह कांग्रेस की हताशा, निराशा है। ऐसे कृत्य करने पर कांग्रेस के लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। कांग्रेस पूरी तरह से मानसिक दिवालियापन का शिकार है व राजनीति के निम्नतम स्तर पर उतर आई है। आदिवासी समाज से आने वाले प्रदेश के सरल सहज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की वीडियो एडिट करना जनता स्वीकार नहीं करेगी। प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी।

बिजली विभाग आगजनी घटना : अब तक 6 हजार ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उठाए सवाल, कहा- घटना की हो उच्चस्तरीय जांच

रायपुर- राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी आग में 6 हजार ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया है. पूरे बिजली सब डिवीजन आग की चपेट आ गया है. इस भीषण आग में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. अब तक 50 से ज्यादा ब्लास्ट हो चुके हैं. इस घटना से पूरे गुढ़ियारी इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रायपुर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. लाउड स्पीकर के माध्यम से आस-पास के तीन बस्तियों को खाली करा दिया गया है. यह भीषण आग अब भी नियंत्रण के बाहर है.

वहीं ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप में आगजनी के मामले में पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि ये आगजनी किसी लापरवाही से हुई या ये कोई षड्यंत्र है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई.

छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बालोद के गुंडरदेही में जारी किया घोषणा पत्र

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के लिये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का घोषणा पत्र जिसे न्याय पत्र नाम दिया गया है। कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में जारी किया। राज्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घोषणा पत्र बालोद के गुंडरदेही में जारी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 16 सदस्यीय कमेटी ने चिदंबरम जी की अध्यक्षता में व्यापक जन भागीदारी सुझाव के बाद घोषणा पत्र बनाया गया। इस घोषणा पत्र में 5 न्याय स्तंभ के रूप में है तथा 25 गारंटी जनता के लिये है। युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दु है। इसके साथ ही बुजुर्गो, अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यको, गरीबो, विद्यार्थियों सभी समुचित विकास का ध्यान कांग्रेस के घोषणा पत्र में रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी देश के लोगो पांच न्याय की गारंटी दी है। कांग्रेस का मानना है देश के महिला युवा, किसान, मजदूर, सभी को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिये उनको कानूनी संरक्षण मिले इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय तथा हिस्सेदारी न्याय देने का वायदा किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नारी न्याय में कांग्रेस देश की महिलाओं से वायदा करती है कि कांग्रेस की केन्द्र महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करेगी।

1. जिसमें हर गरीब महिला को साल में एक लाख रू. देगी।

2. कांग्रेस की सरकार केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी।

3. आशावर्कर, आंगनबाड़ी तथा मिड्डे मील कार्यकर्ताओ को केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा।

4. महिलाओं के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी।

5. देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हास्टल बनाया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसान न्याय में कांग्रेस देश के किसानों से वायदा करती है कि किसानों के सुख समृद्धि के लिये 5 गारंटी देती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर :-

1. एमएसपी को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा। इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा। डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी।

2. किसानों के ऋण माफ़ करने और आवश्यक ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी।

3. किसानों के फ़सलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को फ़िर से डिज़ाइन किया जाएगा।

4. कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी। यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा।

5. किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छुट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि युवा न्याय में कांग्रेस देश के युवाओं से वायदा करती है कि :- देश की बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर है। कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिये युवाओं को 5 गारंटी देती है।

1. भर्ती भरोसा- केन्द्र सरकार में कैलेंडर के नुसार 30 लाख नयी नौकरियां।

2. पहली नौकरी पक्की- प्रत्येक शिक्षित युवा को एक साल के अप्रेंटिसशिप द्वारा 1 लाख रू (8500/ माह)

3. पेपर लीक से मुक्ति- पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने के लिये एक नीति

4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा- गिग इकॉनमी में युवाओं के लिये बेहतर वर्किंग कंडीशन

5. युवा रोशनी 5000 करोड़ रू का युवाओं के लिये स्टार्ट- अप कोष

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि श्रमिक न्याय में कांग्रेस देश के श्रमिको से वायदा करती है कि :- कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रोजगार को कानूनी अधिकार देने के लिये मनरेगा कानून बनाया था, तथा हर मजदूर को न्यूनतम 150 दिवस कार्य मजदूरी मिलने का कानूनी अधिकार दिया है। अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रू. करने की गारंटी देती है। इससे देश के मजदूरों की आर्थिक बदहाली दूर होगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा।

1. स्वास्थ्य अधिकार- अधिकार के तौर पर मुफ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार और पैलिएटिव केयर।

2. श्रम का सम्मान- 400 रू प्रतिदिन राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा, श्रमिकों के लिये भी।

3. शहरी रोजगार गारंटी- शहरी क्षेत्रों के लिये रोजगार गारंटी अधिनियम।

4. सामाजिक सुरक्षा- असंगठित श्रमिकों के लिये जीवन और दुर्घटना बीमा।

5. सुरक्षित रोजगार- कांट्रेक्ट सिस्टम सरकारी कार्यो में बंद होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हिस्सेदारी न्याय

1. गिनती करो- व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना

2. आरक्षण का हक- एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जायेगी।

3. एससी, एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी- जनसंख्या हिस्सेदारी के अनुसार एससी, एसटी उप- बजट

4. जल, जंगल, जमीन का कानूनी हक- वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावों का 1 वर्ष के भीतर समाधान

5. अपनी धरती, अपना राज- जहां एसटी सबसे बड़ा सामाजिक समूह, वे अनुसूचित क्षेत्र घोषित होंगे।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु :-

1. एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विचार को अस्वीकार करेगी कांग्रेस

2. विधायकों के दलबदल करने पर स्वतः अयोग्य ठहराए जाने के लिए 10वीं अनुसूची में संशोधन का वादा।

3. कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग, पुलिस एनकाउंटर हत्याओं, बुलडोजर न्याय का विरोध करने का वादा किया।

4. कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्रः कांग्रेस का कहना है कि वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, हर साल सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देगी।

5. कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्रः हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की दक्षता और मतपत्र की पारदर्शिता को जोड़ने के लिए चुनाव कानूनों में संशोधन करेंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा, लेकिन मतदाता मशीन से उत्पन्न मतदान पर्ची को वोटर-वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) इकाई में जमा करने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोट टैली का मिलान वीवीपीएटी पर्ची टैली से किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तथा निराशा के इस दौर देश में कांग्रेस न्याय पत्र देश के लोगों में आशा की किरण पैदा करती है। जनता लोकसभा चुनाव में मोदी के कुशासन से मुक्ति पाकर अपने लिये विकास और समृद्धि के नये द्वार खोलेगी। कांग्रेस का शुरू से मानना है कि देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खोले जाये। इसलिये कांग्रेस ने किसान न्याय गारंटी, युवा न्याय गारंटी, नारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने का निर्णय लिया है।

सीएम के सचिव दयानंद ने संभाला कमान, आग बुझाने में लगी है 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां, अब स्थिति नियंत्रण में

रायपुर- गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी आग अब नियंत्रण की स्थिति में पहुंच गया है. बिजली विभाग प्रमुख और मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद मौके पर पहुंचकर कमान संभाल रहे हैं. पी दयानंद ने कहा, नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति काे कोई नुकसान नहीं हुआ है. अब आग लगभग नियंत्रण की स्थिति में है.

बता दें कि नेफ़्रो से एक, बीएसपी से, ज़िले की सभी दमकल गाड़ियां इस तरह 30 से ज़्यादा दमकल की गाड़िया आग बुझाने में लगी है. पानी सप्लाई नहीं होने से आधे से अधिक दमकल गाड़ियां खड़ी है. वहीं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बस्ती और आग के बीच एयरपोर्ट दमकल टीम तैनात हैं. पानी सप्लाई नहीं होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही. पानी सप्लाई मिल जाने से आधे घंटे में आग कंट्रोल करने का दावा किया जा रहा. एयरपोर्ट दमकल टीम के सुपरवाइजर ने कहा, अब गाड़ी से एक इंच आगे आग नहीं बढ़ेगा.

विधायक राजेश मूणत ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद दोपहर 2 बजे से यही हुँ. आबादी क्षेत्र में आग लगी है. निगम प्रशासन की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. गर्मी का तापमान तेज है. इसके कारण आग लगी है. भविष्य में इन चीजों को दूरुस्थ कराया जाएगा. भगवान की दया से कोई अनहोनी नहीं हुई है.

कलेक्टर हुए चोटिल, मौके पर हुआ प्राथमिक इलाज

रेस्क्यू के दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को चोट लगी है. जूता से पार कर नुकीला लोहा उनके पैर में गड़ गया है. मौक पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार किया.

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यशाला में पहुंचे CM साय, कहा – पिछली सरकार वोट बैंक के लिए कराती थी धर्मांतरण

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के जैनम मानस भवन पहुंचे, जहां जनजाति सुरक्षा मंच अखिल भारतीय कार्यशाला में शामिल हुए. तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला का सीएम विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया. कार्यशाला में धर्मांतरण का मुद्दा उठा. वहीं जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने डिलिस्टिंग पर अपनी बात रखी. धर्मान्तरण करने वालों का आरक्षण समाप्त करने की बात भी कही।

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यशाला में सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है. पांच सालों में धर्मांतरण जोरो पर था. रिपोर्ट करने वाले के ऊपर कार्यवाही होती थी. जो धर्मांतरण करते थे उन्हें थाने में बिठाकर चाय पिलाई जाती थी. पिछली सरकार में अफसर की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई. पिछले सरकार धर्मांतरण वोट बैंक के लिए कराती थी. बस्तर के 5 जिले संवेदनशील हैं. यहां जनजाति के लोग ही रहते हैं, यहां मूलभूत सुविधा नहीं है. आज भी उन क्षेत्र के 14 हजार घरों में बिजली नहीं पहुंची है. हमारी सरकार आने के बाद नेल्ला नार योजना शुरू की है।

साय ने कहा, सरकार नक्सलवाद के साथ लड़ रही है. गोली की बात करोगे तो जवाब सरकार देगी और बात करना चाहते है तो सरकार रास्ता निकालेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, पूरे देश में 12 करोड़ जनजाति वर्ग के लोग हैं. लगातार जनजातियों के सुरक्षा में काम कर रहे हैं. वनवासियों आदिवासियों की रक्षा करना जनजाति सुरक्षा मंच का कार्य है. जो व्यवस्था संविधान में एससी वर्ग के लिए है वही एसटी के लिए भी होनी चाहिए. जनजाति लोगों की भी यही मांग है. SC जैसी व्यवस्था ST के लिए भी हो. उन्हें जनजाति होने का लाभ न मिले. धर्मांतरित लोग इसका पुरजोर लाभ उठा रहे हैं. जनजातीय सुरक्षा मंच लगातार इस पर मांग उठा रही है. इस मामले में 28 लाख जनजाति लोगों ने हस्ताक्षर करके ज्ञापन राष्ट्रपति को पहले भी सौंपा है.

देश की जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस : सीएम

कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, आपको लगता है कि कांग्रेस सरकार बनेगी..? “न नौमन तेल होगा ना राधा नाचेगी” यह कुछ भी कर ले. 2018 के विधानसभा चुनाव में 36 वादे किए थे. 5 साल में एक भी काम पूरा नहीं किया. विधानसभा चुनाव में किसी ने विश्वास नहीं किया. कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है. चाहे एक लाख देने की बात कहे चाहे कुछ भी कर ले. एक लाख देने का फॉर्म भरा रहे पैसा कहां से देंगे..? सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं हमें प्रवेश कराने में दिक्कत हो रही है.

जितना गाली देंगे उतना हमें फायदा होगा : साय

प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर सीएम ने पलटवार किया है. उन्होंन कहा, यह मोदी जी को जितना गाली देंगे उतना ही हमको फायदा है. ये मोदी जी को क्या-क्या नहीं बोले, मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, 2014 में नेता प्रतिपक्ष बनने की इनकी औकात नहीं थी. देश की जनता ने यहां तक पहुंचा दिया है. इस बार भी इनकी औकात नहीं रहेगी.

डिलिस्टिंग के लिए कानून बनाने की मांग

सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कहा, जशपुर बस्तर समेत आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मान्तरण हो रहा. नई सरकार आने के बाद धर्मान्तरण में थोड़ी कमी आई है. डिलिस्टिंग के लिए कानून बनाया जाए. नक्सल क्षेत्र में सरकार के काम की तारीफ भी की. पदाधिकारियों ने कहा, नई सरकार ने नक्सलियों को बैकफुट पर जाने मजूबर किया.