कृषि विवि में क्यूआरटी ने की नैक की समीक्षा, अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों पर भी हुई चर्चा
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ?द्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में नैक को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान आईसीएआर द्वारा नामित क्यूआरटी (क्विक्वेनियल रिव्यू टीम) की सात विशेषज्ञों की टीम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों को जाना। नैक में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने के लिए सफलता के मूल मंत्र भी दिए। टीम ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया। कुलपति ने विवि में हो रहे विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया। क्यूआरटी ने विश्वविद्यालय के अंदर तेजी से हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना किया ।
ए.एस.आर.बी के पूर्व सदस्य एवं आई.सी.ए.आर के पूर्व निदेशक डा. एन. के त्यागी ने टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके साथ मौजूद आई.आई.एस.एस भोपाल के पूर्व निदेशक डा. ए.सुब्बा राव, आई.ए.आर.आई नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रो. डा. एन. के सिंह, ए.आई.सी.आर.पी करनाल के पूर्व पीसी डा.एस. के गुप्ता, नाबार्ड के पूर्व सीजीएम डा. के. जे.एस सत्यसाई, सी.एस.एस.आर.आई करनाल के प्रमुख डा. ए.के राय, सीसीएस-एचएयू हिसार के पूर्व डीन डा. अशोक कुमार मौजूद रहे । डा. एन. के त्यागी ने कहा कि नैक में अ++ ग्रेड हासिल करने का यह पूरे विवि परिवार के लिए सुनहरा मौका है, इसे गंवाना नहीं चाहिए। इस विवि के अंदर सभी लोगों में वह क्षमता दिखाई देती है जो नैक में उच्च ग्रेड दिला सकते हैं। इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर परिश्रम करना होगा।
समीक्षा बैठक के दौरान सातों क्राइटेरिया के अध्यक्षों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। बैठक में पठन पाठन के कार्य, शोध, विवि द्वारा ई-गवर्नेस के उपाय, आईसीटी का उपयोग, नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में क्यूआरटी ने विवि के अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों के विश्लेषण के साथ-साथ सामने आने वाली बाधाओं पर भी चर्चा किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, नैक अध्यक्ष एवं सह अध्यक्ष एवं समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।
Apr 05 2024, 20:21