Gaya

Apr 05 2024, 20:11

गया में सरकार के मंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता का बड़बोलापन, बोला- इस बार संविधान को बदलना होगा, तेजस्वी यादव ने किया शेयर

गया। बिहार के गया में भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी का बिहार सरकार के मंत्री की मौजूदगी में इस बार संविधान बदल देने का वीडियो राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शेयर किया है। 

दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार की मौजूदगी में एक बैठक के दौरान भाजपा नेता के द्वारा भारत का संविधान बदलने की बात कही जा रही है. ये भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधगया निवासी मुरारी सिंह चंद्रवंशी कि है, जो बैठक के दौरान लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है. इस बैठक में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद हैं.

बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी लोगों से वोट देने की अपील करते हुए यह कह रहे हैं कि इस बार संविधान बदल देना है. क्योंकि भारत का संविधान में बहुत तरह का गलत चीजों को जोड़ दिया गया है जिससे बदलना जरूरी है. इस बार मिशन 4 सौ को पार करना है. कांग्रेस वालों ने जो अगड़म-बगड़म किया है, उसे बदलना है.

यह वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं विभिन्न पार्टीयां अपने-अपने हिसाब से कई तरह की टिप्पणी भी कर रही हैं. वहीं भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया × एक पर वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार

और बिहार बीजेपी के वरिष्ठम नेता की उपस्थिति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की कसमें खा रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित वंचित उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले भाजपाई एवं खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ-साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों, नौकरियां, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जागो देशवासियों जागो!

Gaya

Apr 05 2024, 20:10

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गया में कार्यरत मतदान कर्मियों का पोस्टल वैलेट से करवाया जाएगा वोटिंग : जिलाधिकारी

गया : लोकसभा आम निर्वाच 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र एवं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के वैसे कर्मी जो गया में कार्यरत हैं और उन्हें चुनाव कार्य मे लगाया गया है। वैसे सभी चुनाव में लगे कर्मियों को पोस्टल वैलेट से मतदान करवाया जाएगा।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला स्कूल एव हरिदास सेमनरी विद्यालय में बनाये गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वैसे चुनाव कर्मी जो प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के समय पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" को भरे होंगे, केवल उन्हीं चुनाव कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण जो 08, 09 एव 10 अप्रैल अवधि में फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल वैलेट से मतदान कर सकेंगे।

मतदान कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" के लगभग 11000 फार्म जमा हुए हैं जिन्हें उक्त तिथि में प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। गया संसदीय क्षेत्र के 7305 चुनाव कर्मियों को ज़िला स्कूल में तथा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 3595 चुनाव कर्मियों को हरिदास सेमनरी विद्यालय में मतदान करवाया जाएगा। जिला स्कूल में टेंट पंडाल लगाया गया है। बैरिकेडिंग भी करवायी गयी है। यहां कुल 6 बूथ बनाये गए है। कुल 06 वैलेट बॉक्स भी रखे जाएंगे। उसी प्रकार हरिदास सेमनरी स्कूल में कुल 03 बूथ बनाये जाएंगे एव 03 बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और आगे तक बनवाये। टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखे। जार का ठंडा पानी पर्याप्त रखवाने को कहा। साथ ही रौशनी की भी पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। 

डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों को मोबाइल फ़ोन जमा करवाने के लिए व्यवस्था करवाने को कहा ताकि मतदान करने के दौरान वो अपना फ़ोन जमा करके ही जा सके। वीडियोग्राफी एव सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था रखे। कोई गोपनीयता भंग नही हो साथ ही विधि व्यवस्था पूरा बना रहे इसे अनुमंडल पदाधिकारी एव अपर पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करवाये। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता राजीव रौशन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 05 2024, 16:55

एसएसपी ने पुलिस केंद्र का किये निरीक्षण, पुलिसकर्मियों के समस्याओं को सुन समाधान के लिए दिए आवश्यक निर्देश

गया : एसएसपी आशीष भारती ने आज शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं

एसएसपी आशीष भारती ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र का आज निरीक्षण की गई है। इस दौरान विभिन्न शाखों की भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी लिया गया और सभी शाखा प्रभारी से आवश्यक पूछताछ की गई। 

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए और संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 05 2024, 16:17

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया सघन रोको टोको वाहन जांच अभियान

गया : एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा कर डिक्की को जांच किया गया और सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Apr 04 2024, 21:20

मुखिया और संघ के अध्यक्ष डब्लू जी को मोबाइल पर लालू यादव का आया फोन, जीताबा गया सीट जीताबा, मुखिया-जी.जी.जी.सर, लालू का ऑडियो वायरल

गया। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में लगे हुए। मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पूरा माहौल चुनावमयी हो गया है। 

हर तरफ लोकसभा चुनाव की ही चर्चा हो रही है। बुथ स्तर के मतदाताओं पर भी नजर रखी जा रही है। लोग अपने-अपने कार्यकर्ताओं से इस संबंध में बात कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में लगे हैं ताकि किसी तरह चुनाव को जीता जा सके। इसी क्रम में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ नहीं करता। 

लेकिन वायरल इस ऑडियो को सुना जाए तो लालू यादव की आवाज की तरह लगता है। जिसमें राजद सुप्रीमो दिल्ली से गया के कार्यकर्ता को फोन कर रहे हैं और चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। गया के वजीरगंज प्रखंड के पतेर मंगरावा पंचायत के मुखिया और इस संघ के अध्यक्ष डब्लू यादव से लालू कह रहे हैं कि गया से राजद प्रत्याशी के तौर पर कुमार सर्वजीत खड़ा हुआ है उसका साथ देकर गया से विजयी बनाओ।

डब्लू यादव वजीरगंज के पतेर मंगरावा पंचायत के मुखिया हैं और मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनके मोबाइल पर दिल्ली से फोन आता है कि जिसमें फोन करने वाला कहता है कि हेलो डब्लू भईया जी..मुखिया जी..दिल्ली से माननीय श्री लालू जी बात करेंगे..जिसके बाद उधर से लालू यादव की आवाज आती है। वो जैसे ही डब्लू जी कहकर बुलाते हैं मुखिया प्रणाम सर कहने लगता है। फिर लालू कहते हैं जीतावा गया सीट जीतावा.. मुखिया-जी.जी.जी.सर कहने लगता है। 

तब लालू कहते हैं आप लोगों को भी कहना पड़ता है। जिसके बाद डब्लू यादव बात फेर देता है कहने लगता है कि अपने ठीक हैं ना सर..तब लालू यादव जवाब देते हैं कि हम ठीक है..बढिया हैं..दिल्ली आए हुए थे फाइनल करने तो सब कुछ फाइनल हो गया है। तब डब्लू यादव कहता है ठीक है सर..हमलोग लगे हुए है सर जी प्रणाम सर...उधर से भी प्रणाम..प्रणाम कहकर संबोधित किया गया। इस ऑडियों को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और गया के मुखिया संघ के अध्यक्ष डब्लू यादव का ऑडियों क्लीप बताया जा रहा है। हालांकि स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ यह वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

Gaya

Apr 04 2024, 19:57

एसएसपी कार्यालय में एएसपी ने लगाया जनता दरबार, आमलोगों की समस्याओं को सुन कार्रवाई का दिया निर्देश

गया : शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

इस जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 23 आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। 

अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 04 2024, 18:30

गया में एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को भारतीय अवाम पार्टी ने दिया समर्थन : मांझी बोले-अयोध्या और काशी के तर्ज पर करेंगे गया का विकास

गया : भारतीय अवाम पार्टी के द्वारा अपना समर्थन गया के एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी को दिया है। आज पार्टी के द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भारतीय अवाम पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा एनडीए प्रत्याशी श्री मांझी को समर्थन देने की घोषणा की। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तौसुफुर रहमान खान,पप्पू खान, डॉ शशि कुमार,नागमणि,जदयू नेता चंदन यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक गया से जितने भी सांसद निर्वाचित हुए हैं किसी के द्वारा गया के सम्पूर्ण विकास के प्रति कोई पहल नही की गई है।

गया-बोधगया ऐतिहासिक स्थल है जिसका महत्व अयोध्या और काशी से कम नही है। जनता अगर उनपर भरोसा जताती है तो अयोध्या और काशी के तर्ज पर यहां का विकास किया जाएगा। उन्होंने बुद्ध कॉरिडोर तथा विष्णु कॉरिडोर बनाने की भी बात कही।

इस बाबत भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर उनकी पार्टी ने यह अहम निर्णय लिया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Apr 04 2024, 17:04

गया के डीएम-एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी को और मतदान केंदों का लिए जायजा, एक-एक व्यवस्था को देख कर दिए

गया। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, निष्पक्ष एव भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से आज शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी को लेकर मतदान केंदों का जायजा लिया गया। 

करीमगंज स्थित राजकीय उर्दू कन्या मध्य विद्यालय (मतदान केंद्र) का निरीक्षण किया, यहां कुल 02 बूथ हैं। उर्दू मध्य विद्यालय के बाया भाग बूथ संख्या 127 में कुल 1069 मतदाता जिसमे पुरुष 524 एव महिला 543 मतदाता हैं। उर्दू मध्य विद्यालय के दायां भाग बूथ संख्या 128 में कुल 736 मतदाता जिसमे पुरुष 400 एव महिला 336 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त बूथों पर साफ सफाई पूरी तरह करवाने का निर्देश दिया है। टॉयलेट की पूरी साफ सफाई का निर्देश दिया है। लाइट पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। उक्त बूथ में बिजली, रैम्प, बूथों में फर्नीचर की उपलब्धता है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिया कि उक्त बूथों पर पूरी अच्छी तरीके से विधि व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करेंगे। रैम्प की भी व्यवस्था बूथों पर रखी गयी है। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखे साथ ही शेड की भी व्यवस्था रखे।

  

डीएम व एसएसपी में उक्त मतदान केंद्र के आस पास के मतदाताओं/निवासियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी किया। उन्होंने स्थानीय सभी लोगो को अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त वातावरण में बिना दवाव में आप स्वेच्छा से अपना वोट दे। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि उक्त बूथों पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों का दूरभाष नंबर को प्रदर्शित करवाये, ताकि स्थानीय लोग सीधे तौर पर सम्पर्क स्थापित कर सके। इसके पश्चात डीएम-एसएसपी में उक्त मतदान केंद्र के पूरे परिषर घूमते हुए पहुच पथ को भी देखा।

इसके बाद मतदान केंद्र के आस पास के पूरे परिधि का वाहन से घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Apr 04 2024, 09:05

गया ससदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के कार्यालय का हुई उद्घाटन, बहुमत से जिताने पर चर्चा

गया/शेरघाटी। गया संसदीय क्षेत्र इलाके के शेरघाटी प्रखंड मुख्यालय बाजार गोलाबाजार में बुधवार को गया ससदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने आज कार्यालय का उद्घाटन की गई।

उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता दीप नारायण प्रसाद ने फीता एवं स्व0 राजेश कुमार के तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण कर की। इस मौके पर इन्डिया गठबंधन के तमाम पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा राजद कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

उक्त मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यक्रताओं को जन-जन तक पहुंच कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मागें एवं भारी मतो से जिताने के लक्ष्य पर चर्चा हुई। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाने की अह्वाहन पार्टी कार्यक्रताओं से की। उक्त मौके पर राजद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शाहीद इमाम एवं अजित सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो0 कमरूउदीन अंसारी, राजद से उप-प्रखंड प्रमुख शेरघाटी लाल बहादुर शास्त्री, दिनेश प्रसाद यादव, भेला यादव, राधा देवी, समीश भारती, शम्भू सिंह, रामलखन पासवान, विनेश यादव, रविन्द्र यादव, मुखिया राजेश यादव इत्यादीं मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 03 2024, 21:56

शेरघाटी पुलिस ने आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक गत दिनों एक शख्स की अग्नेयास्त्र के साथ फोटो वायरल हुए थे। फोटो की तफ्तीश के दौरान उक्त शख्स की पहचान की।

और जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पलहद का रहने वाला है। जिसकी पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुए हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।