शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जुमा अलविदा की नमाज
अयोध्या संवाददाता। पवित्र माह रमजान मुबारक के अंतिम शुक्रवार को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जुमां अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।
शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खान में शाही पेश इमाम मौलाना सैयद अहमद अली आबिदी ने अदा काराई। वही अहले सुन्नत मुसलमानो ने मरकजी मस्जिद टाटशाह कोठा पार्चा मैं मौलाना समसुल कमर अलीमी के नेतृत्व में नमाज अदा की। टाट शाह मस्जिद में प्रशासन की अनुमति न होने के कारण मुसलमान ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
नमाज के बाद मुसलमान ने मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन शांति के लिए दुआएं की। शहर की लगभग 3:30 सौ मस्जिदों में जहां सुन्नी समुदाय ने नमाज चुनाव अदा की वही शिया मुसलमान ने जामा मस्जिद पहुंचकर अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ कर अल्लाह से मुल्क में अमन शांति और प्यार मोहब्बत के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दुआएं मांगी। दूसरी और ग्रामीण इलाकों में भी जुम्मा अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई।
उधर रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सकुशल सम्पन्न होने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों द्वारा बराबर भ्रमण किया गया तथा स्थानीय अधिकारियों का भी भ्रमण होता रहा।
सभी के सहयोग एवं आपसी सद्भाव से रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुई। चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाना सम्भावित है।
Apr 05 2024, 19:31