जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यशाला में पहुंचे CM साय, कहा – पिछली सरकार वोट बैंक के लिए कराती थी धर्मांतरण

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के जैनम मानस भवन पहुंचे, जहां जनजाति सुरक्षा मंच अखिल भारतीय कार्यशाला में शामिल हुए. तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला का सीएम विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया. कार्यशाला में धर्मांतरण का मुद्दा उठा. वहीं जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने डिलिस्टिंग पर अपनी बात रखी. धर्मान्तरण करने वालों का आरक्षण समाप्त करने की बात भी कही।

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यशाला में सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है. पांच सालों में धर्मांतरण जोरो पर था. रिपोर्ट करने वाले के ऊपर कार्यवाही होती थी. जो धर्मांतरण करते थे उन्हें थाने में बिठाकर चाय पिलाई जाती थी. पिछली सरकार में अफसर की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई. पिछले सरकार धर्मांतरण वोट बैंक के लिए कराती थी. बस्तर के 5 जिले संवेदनशील हैं. यहां जनजाति के लोग ही रहते हैं, यहां मूलभूत सुविधा नहीं है. आज भी उन क्षेत्र के 14 हजार घरों में बिजली नहीं पहुंची है. हमारी सरकार आने के बाद नेल्ला नार योजना शुरू की है।

साय ने कहा, सरकार नक्सलवाद के साथ लड़ रही है. गोली की बात करोगे तो जवाब सरकार देगी और बात करना चाहते है तो सरकार रास्ता निकालेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, पूरे देश में 12 करोड़ जनजाति वर्ग के लोग हैं. लगातार जनजातियों के सुरक्षा में काम कर रहे हैं. वनवासियों आदिवासियों की रक्षा करना जनजाति सुरक्षा मंच का कार्य है. जो व्यवस्था संविधान में एससी वर्ग के लिए है वही एसटी के लिए भी होनी चाहिए. जनजाति लोगों की भी यही मांग है. SC जैसी व्यवस्था ST के लिए भी हो. उन्हें जनजाति होने का लाभ न मिले. धर्मांतरित लोग इसका पुरजोर लाभ उठा रहे हैं. जनजातीय सुरक्षा मंच लगातार इस पर मांग उठा रही है. इस मामले में 28 लाख जनजाति लोगों ने हस्ताक्षर करके ज्ञापन राष्ट्रपति को पहले भी सौंपा है.

देश की जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस : सीएम

कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, आपको लगता है कि कांग्रेस सरकार बनेगी..? “न नौमन तेल होगा ना राधा नाचेगी” यह कुछ भी कर ले. 2018 के विधानसभा चुनाव में 36 वादे किए थे. 5 साल में एक भी काम पूरा नहीं किया. विधानसभा चुनाव में किसी ने विश्वास नहीं किया. कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है. चाहे एक लाख देने की बात कहे चाहे कुछ भी कर ले. एक लाख देने का फॉर्म भरा रहे पैसा कहां से देंगे..? सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं हमें प्रवेश कराने में दिक्कत हो रही है.

जितना गाली देंगे उतना हमें फायदा होगा : साय

प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर सीएम ने पलटवार किया है. उन्होंन कहा, यह मोदी जी को जितना गाली देंगे उतना ही हमको फायदा है. ये मोदी जी को क्या-क्या नहीं बोले, मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, 2014 में नेता प्रतिपक्ष बनने की इनकी औकात नहीं थी. देश की जनता ने यहां तक पहुंचा दिया है. इस बार भी इनकी औकात नहीं रहेगी.

डिलिस्टिंग के लिए कानून बनाने की मांग

सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कहा, जशपुर बस्तर समेत आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मान्तरण हो रहा. नई सरकार आने के बाद धर्मान्तरण में थोड़ी कमी आई है. डिलिस्टिंग के लिए कानून बनाया जाए. नक्सल क्षेत्र में सरकार के काम की तारीफ भी की. पदाधिकारियों ने कहा, नई सरकार ने नक्सलियों को बैकफुट पर जाने मजूबर किया.

छत्तीसगढ़ से दो खिलाड़ी राष्ट्रीय यूथ बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप खेलने जाएंगे तमिलनाडु

रायपुर- 38वीं राष्ट्रीय यूट बास्केटबॉल चैंपियनशिप पांडिचेरी, तमिलनाडु में होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से सरगुजा जिले के विक्की भगत व श्रेया दास खेलेंगे. छत्तीसगढ़ यूथ बास्केटबाल टीम में बालक वर्ग में विक्की भगत और बालिका वर्ग में श्रेया दास दोनों का चयन 38वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है. ये प्रतियोगिता 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होगी.

सरगुजा संभाग से बास्केटबाल खेल में ओपेन चैम्पियनशिप में चयन होना पने आप में बड़ी उपलब्धि है. राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ये दोनों बच्चे विगत कई वर्षों से गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर अभ्यास करते आ रहे हैं और दोनों ही मेहनती खिलाड़ी हैं.

राष्ट्रीय कोच ने बताया विक्की भगत गरीब परिवार से हैं. विक्की भगत सुबह अखबार बांटता है, उसके बाद अभ्यास करता है. दिन के बाकी समय अपने पिता के साथ फल ठेले पर फल बेचता है. फिर शाम को बास्केटबाल अभ्यास करता है. विक्की भगत के मेहनत को सलाम करता हूं. इन दोनों खिलाड़ियों का राष्ट्रीय यूथ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर सभी ने बधाई देते हुए खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी है.

पुलिस विभाग की मानवीय पहल : दिवंगत प्रधान आरक्षक के 9 साल के बेटे को एसपी ने दी बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-   जीपीएम जिला पुलिस विभाग ने मानवीय पहल करते हुए ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए प्रधान आरक्षक के 9 वर्षीय बेटे आश्विक मराबी को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया है. बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश 4 अप्रैल को एसपी भावना गुप्ता की ओर से प्रदान किया गया. बता दें कि प्रधान आरक्षक का सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है.

प्रधान आरक्षक स्व. देवचरण मराबी पूर्व में जीपीएम जिला में पदस्थ थे. पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के आदेश पर बिलासपुर स्थानांतरण पर पिछले 2 साल से कार्यरत थे. बिलासपुर में ड्यूटी के दौरान 20 अक्टूबर 2023 को देवचरण मराबी का आकस्मिक निधन हो गया था.

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के आदेश पर जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता की ओर से स्व. देवचरण मराबी के 9 वर्षीय बेटे आश्विक मराबी को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई. साथ ही एसपी भावना गुप्ता ने आश्विक को कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें, आगे बहुत संभावनाएं हैं, पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकिता तिवारी, थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह और कार्यालीन स्टाफ उपस्थित थे.

क्या होता है बाल आरक्षक ?

ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर परिवार के एक बालिग सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान सभी सरकारी विभागों में होता है. इसी तरह से पुलिस विभाग में भी अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है, लेकिन पुलिस विभाग और अन्य विभाग में यह अन्तर है कि यदि ड्यूटी के दौरान दिवंगत पुलिस कर्मी के परिवार में नौकरी पाने वाला सदस्य बालिग नहीं है तो उसे नाबालिग रहने के दौरान बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दे दी जाती है.

इसी प्रावधान के तहत दिवंगत प्रधान आरक्षक देवचरण मराबी के पुत्र आश्विक मराबी को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. जिसे बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति मिलती है, उसे आरक्षक से आधा वेतन प्रतिमाह दिया जाता है. बालिग होने तक बाल आरक्षक को ड्यूटी के रूप महीने में सिर्फ एक दिन पुलिस लाइन में जाकर हस्ताक्षर करना होता है. बाल आरक्षक को पुलिस विभाग की ओर से पढ़ाई के लिए भी सुविधा दी जाती है.

बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए 9 वर्षीय आश्विक मराबी पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन उन्हें महीने में एक दिन पुलिस लाइन में जाकर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करना पड़ेगा. बाकी समय वो पढ़ाई करेंगे. पुलिस विभाग उन्हें महीने का आधा वेतन देगा. जिस दिन आश्विक मराबी 18 वर्ष के हो जाएंगे, तो वो पूर्ण रूप से आरक्षक के पद पर पदस्थ हो जाएंगे और उन्हें पूर्ण वेतन मिलने लगेगा.

महिला समेत 8-8 लाख के दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां 8-8 लाख के इनामी हार्डकोर महिला समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, 8-8 लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण के सामने आत्मसमर्पण किया है. हार्डकोर नक्सली कलमु प्रकाश डीवीसीएम पद पर नक्सल संगठन में पदस्थ था. वहीं आत्मसमर्पित नक्सली नागेश की पत्नी रिता ने भी सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली कलमू प्रकाश नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी का सचिव रहा है. वह ताड़मेटला, मिनपा सहित जिले के कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है.

लगातार फैल रही बिजली दफ्तर में लगी आग, ट्रांसफॉर्मर हो रहे ब्लॉस्ट, घर, दुकान और दफ्तरों को कराया खाली

रायपुर- राजधानी के भारत माता चौक के पास बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग नियंत्रण के बाहर चली गई है. तेज हवा के चलते लगातार आग फैल रही. आसपास के भवन, घर, दुकान और दफ्तरों को खाली करा दिया गया है. वहीं लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को खाली कराने की अपील की जा रही.

भीषण आग से ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हो रहे. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में जुट गई है. 

भाजपा का कार्टून वार : बीजेपी ने देवेंद्र यादव का कार्टून जारी कर उन्हें बताया ‘कोयलेंद्र’, कहा- इस प्रत्याशी को हर तरफ दिखता है कोयला ही कोयला

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा का कार्टून वार लगातार जारी है. शुक्रवार को भाजपा ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस बार बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का कार्टून पोस्ट करते हुए उन्हें ‘कोयलेंद्र’ बताया है. भाजपा ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा है कि बिलासपुर वालों, इस कांग्रेस प्रत्याशी को हर तरफ कोयला ही कोयला दिखता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा मीडिया सेल ने कार्टून के सहारे निशाना साधने का अभियान छेड़ रखा है. इसकी शुरुआत राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी, जिन्हें जिहादी गिरोह का अगुवा बताते हुए राजनांदगांव को जिहादगांव बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद से लगातार हर एक कांग्रेस प्रत्याशी का कार्टून बनाकर उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये जब्त, ड्राइवर के पास नहीं मिले कैश से संबंधित दस्तावेज

जांजगीर-चांपा- जिले में वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया है. FST की टीम ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेऊभाटा में लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है. इसमें FST की टीम लागतार आने-जाने वाले वाहनों की जांच में जुटी हुई है.

FST की टीम ने जांच के दौरान कार क्रमांक CG 11 BE 5457 में सवार होकर बिलासपुर जा रहे चंद्रपुर सक्ति जिले के रहने वाले नंदरलाला देवांगन को रोका. वाहन की चेकिंग करने पर उसके पास से 2 लाख 90 हजार रुपये मिले. इस पर नदंरलाल देवांगन से इस रकम के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन नदंरलाल ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद FST की टीम ने नदंरलाला देवांगन के विरुद्ध धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया और युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची मौके पर*

रायपुर- राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के दफ्तर में रखें ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. इस भीषण आग में ब्लास्ट भी हो रहे हैं.

अगले शिक्षा सत्र की तैयारी के लिए बनेगा रोड मैप, लापरवाह डीईओ पर गिरेगी गाज, लोक शिक्षण संचालक ने ली जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक

रायपुर- लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने प्रदेश के स्कूलों में अगले शिक्षा सत्र से सुधार के लिए संभाग वार बैठकों का सिलसिला प्रारंभ किया है. जिसमें अब तक वह रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग की बैठक ले चुकी हैं. शेष सरगुजा और बस्तर संभाग की बैठकें अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी। नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में आयोजित बैठक में लोक शिक्षण संचालनालय के संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.

लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बैठक के दौरान प्रत्येक शिक्षा अधिकारी को आगामी शिक्षा सत्र के लिए जिले का रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना के पोर्टल में एंट्री का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा, किचन गार्डन की संख्या बढ़ाई जाएगी एक परिसर में बालवाड़ी से लेकर हायर सेकेंडरी तक चिन्हांकन कर सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा.

लापरवाह डीईओ पर गिरेगी गाज

उन्होंने आगे कहा कि जर्जर स्कूलों का चिन्हांकन कर सत्र शुरू होने के पहले ही आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा. बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने विभागीय योजनाओं की धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने पर शिक्षा अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस प्रत्याशी के स्वेच्छानुदान का पर्चा बंटवाने वाली रेणुका सिंह की स्वेच्छानुदान निधि विवादों में

मनेन्द्रगढ़- विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक गुलाब कमरो के स्वेच्छानुदान राशि का पर्चा विधायक रेणुका सिंह ने बंटवाया था. चुनाव में गुलाब कमरो की हार के पीछे अन्य कारणों के साथ कांग्रेसी और निजी कर्मियों को स्वेच्छानुदान राशि देना भी एक बड़ी वजह माना गया. लेकिन अब वही स्वेच्छानुदान राशि के मामले में विधायक रेणुका सिंह घिर गई हैं.

भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं, अपने करीबियों और समर्थकों के साथ ही अपने वाहन चालक पंकज सोनी की पत्नी आरती सिंह के नाम स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपए दिए जाने की बात सामने आई है. यही नहीं रेणुका सिंह के राजधानी रायपुर स्थित देवेंद्र नगर बंगले में कार्यरत जय प्रकाश देवांगन को भी स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिया है. इसके अलावा विधायक के साथ अक्सर देखे जाने वाले व विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रवेश करने वाले भगवान दास के भाई नागेंद्र दास को भी स्वेच्छानुदान निधि से 10 हजार रुपए मिला है.

भाजपा कार्यालय प्रभारी को भी स्वेच्छानुदान

विधायक रेणुका सिंह के स्वेच्छानुदान से उपकृत होने वालों की लंबी सूची है, जिसमें नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के भाजपा जिला कार्यालय में कार्यालय प्रभारी के पद पर पदस्थ लालपुर निवासी प्रदीप कुमार वर्मा को इलाज के नाम पर 10 हजार रुपए दिए है. इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष व महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के भाई साहिल सिंह को इलाज के लिए 10 हजार रुपए और भाजपा नेत्री समा खान को पिता के ईलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.

दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी हुए उपकृत

रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक है. रेणुका सिंह ने स्वेच्छानुदान भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को भी स्वेच्छानुदान दिया है. सूरजपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद लक्ष्मण कसेरा को 10 हजार के अलावा उन्होंने सूरजपुर के भाजपा नेता विशाल गुप्ता को भी 10 हजार का स्वेच्छानुदान दिया गया है. इसके अलावा सूरजपुर जिले के अन्य लोगो को भी विधायक ने स्वेच्छानुदान के तौर पर 10 हजार रुपये दिए है. सभी विधायक रेणुका सिंह के करीबी है.

पेयजल के लिए स्वेच्छानुदान

मोदी सरकार देशभर के जल जीवन मिशन योजना चला रही है. जिसके तहत सभी हर घर मे पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. छत्तीसगढ़ में भी यह योजना लागू है. इसके बावजूद भी विधायक ने पेयजल के लिए 25 हजार रुपये का स्वेच्छानुदान दिया है. विधायक रेणुका सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका के प्राचार्य मोतीलाल को पेयजल की सुविधा के लिए 25 हजार रुपये का स्वेच्छानुदान दिया है. अपने ड्राइवर, निजी कर्मचारी, भाजपा नेता, भाजपा कार्यालय प्रभारी के अलावा अपने करीबियों को विधायक ने स्वेच्छानुदान बांटा है.

घर-परिवार छोड़ चले थे चुनाव में

मामले में विधायक रेणुका सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त सब अपना काम धाम और घर परिवार छोड़कर चुनाव में लगे थे. इसलिए मैंने उन्हें स्वेच्छानुदान दिया है.