मंगल बाजार बड़ी मस्जिद की तरफ से अलविदा नमाज के लिए की गई थी खास व्यवस्था, विधायक शकील अहमद भी रहे मौजूद

कटिहार : जिले में अंजुमन इस्लामिया मंगल बाजार बड़ी मस्जिद की तरफ से अलविदा नमाज के लिए खास व्यवस्था किया गया था। 

यहाँ नमाज अदा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कदवा विधायक शकील अहमद भी मौजूद थे।  

शकील अहमद ने अलविदा नमाज के बारे में अपनी बातें रखते हुए कहा कि रमजान के खास महीने में अलविदा नमाज का खास महत्व है। 

इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान के हर नागरिक के अमन चैन के लिये दुआ किया।

कटिहार से श्याम

अतिथि शिक्षकों ने सरकार के आदेश की प्रति जला जताया विरोध

कटिहार ; अतिथि शिक्षकों की सेवा को सरकार द्वारा समाप्त किये जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी है। सेवा समाप्त किये जाने से आक्रोशित शिक्षक आए दिन विरोध प्रदर्शन कर सरकार से इसपर पुन: विचार की मांग कर रहे है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार में अतिथि शिक्षकों ने सरकार के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया। 

अतिथि शिक्षकों की माने तो उस समय से वह लोग सरकार को सेवा दे रहे हैं जिस समय सरकार के पास शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का कोई सेटअप नहीं था। 

अब उन लोगों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था का हालात बदला है। ऐसे उन लोगों को सेवा समाप्त किया जा रहा है। 

कटिहार से श्याम

सड़क हादसे में दो युवक की मौत एक गंभीर रुप से घायल, तीनो एक ही बाइक पर थे सवार

कटिहार : जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बुरी तरह घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि सहायक थाना क्षेत्र के चर्च के समीप तीन युवक बाइक पर सवार हो कर वापस अपने घर लौटे रहे थे। इसी दौरान हाई स्पीड बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

प्राणपुर बस्तौल के अमरजीत और मनिहारी बौलिया के गौरव की मौत के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अमरजीत पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था जबकि गौरव एक निजी विद्यालय में आठवीं का छात्र है। वहीं घायल आशीष का इलाज पटना में चल रहा है। 

परिजनों की माने तो तीनों एक साथ एक लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे। इस हादसे के बाद चीख पुकार मची है।

कटिहार से श्याम

*कटिहार में भीषण आगलगी की घटना डेढ़ दर्जन घर स्वाहा : एक दो वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल*

कटिहार : गर्मी की शुरुआत होते ही आगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से प्रतिदिन आगलगी की खबर सामने आने लगी है। जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। एक ऐसी ही घटना कटिहार जिले से सामने आई है। जहां आगलगी की घटना में एक दो वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि एक बालक और एक महिला घायल है। जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र क सहरिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोग आग में आलू पका रहे थे। इस दौरान किसी तरह आग की चिंगारी एक घर से लगभग डेढ़ दर्जन घर तक फैल गया। वहीं आग-आग ने विकराल रुप धारण कर करते हुए इन सभी घरों पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सारा सामान जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया। वही एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस। घटना के बाद लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कटिहार से श्याम
लोकसभा चुनाव: नीतीश और लालू किसी ने पूर्व मंत्री हिमराज सिंह को नही दिया टिकट, थक-हार कटिहार से सीट से निर्दलीय किया नामांकन

कटिहार : कभी नीतीश कुमार से टिकट मांगा तो कभी लालू यादव से। लेकिन किसी ने टिकट नही दिया। थक-हार चुके पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने आज कटिहार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे लोक सभा चुनाव के लिये अपना नामांकन दाखिल किया।

नॉमिनेशन के बाद हिमराज सिंह ने कहा कि सब दल मे दलदल है। सबसे बेहतर निर्दल है और इस फार्मूले पर ही कटिहार लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है।

नामांकन के बाद पूर्व मंत्री हिमराज ने अपनी जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि इससे पहले भी वह कदवा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक बने थे और फिर राबड़ी सरकार में मंत्री बने थे। 

एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कटिहार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया हैं और उम्मीद है उन्हें सफलता मिलेगी।

कटिहार से श्याम

भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम पर आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ मामला

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

महबूब आलम पर अंचल अधिकारी के आवेदन पर जिले के सहायक थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। 

बताया जा रहा है आचार संहिता के नियमो का धज्जिया उड़ते हुये विधायक निजी गाड़ी में पार्टी के झंडा और विधायक बलरामपुर विधानसभा के पट्टी लगाकर घूम रहे थे।  

इसी को लेकर भाकपा (माले) विधायक दल के नेता सह बलरामपुर विधायक महबूब आलम के खिलाफ अचंलाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो ट्रक पर लदे बड़ी संख्या में मवेशी के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी संख्या में मवेशी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र रात्रि गश्ती के दौरान दोनो ट्रक पर लदे मवेशी को को जप्त किया गया है। दोनों ट्रक में 25-25 मवेशी रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक सहित मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। 

डीएसपी ने कहा कि पशु तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह एक्टिव है।

कटिहार से श्याम

इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कटिहार पहुंचे तारिक अनवर, कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दलों ने किया भव्य स्वागत

कटिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार में अब इंडिया गठबंधन का पिक्चर क्लियर हो चूका है। गठबंधन की ओर यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है। वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है।

वहीं टिकट मिलने के बाद तारिक अनवर आज दिल्ली से कटिहार पहुंचे। जहां कांग्रेस और महागठबंधन के लोगों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। वही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। 

वहीं मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि राजद का एक बड़ा तबका आपसे नाराज है। तारिक अनवर इस बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि जल्द सभी को मना लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसबार जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। चुनाव में इसका बड़ा परिणाम देखने को मिलेगा।

बता दें तारिक अनवर का कांग्रेस और कटिहार से पुराना नाता रहा है। तारिक अनवर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। साथ कटिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर कई बार सांसद भी रहे। हालांकि वर्ष 1999 में शरद पवार द्वारा कांग्रेस से अलग होकर अलग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का निर्माण किए जाने पर तारिक उनके साथ चले गए थे।  

कटिहार से श्याम

बाइक और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर, 1 की मौत 1 की हालत गंभीर

कटिहार : जिले मे रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एकबार रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। वहीं एक गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के NH-31 जुराबगंज मसान बाबा स्थान के पास की है। जहां एक ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है। 

इस घटना का अब CCTV फुटेज भी सामने आया है। जो दिल दहला देने वाला है। इस घटना में पूर्णिया के तरफ से बाइक और ऑटो के भिडन्त हुई है। घटना में बाइक और ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में जप्त शराब को किया विनष्ट

कटिहार : जिले में उत्पाद विभाग के तरफ से जप्त किये गए शराब की बड़ी खेफ का विनष्टीकरण किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक और मेजिस्टर्ट के रूप में मौजूद अंचल अधिकारी के मौजूदगी में लगभग 1300 सौ लीटर विदेशी शराब जो पिछले महीने अलग -अलग स्थानों से जप्त किया गया था उसे विनष्ट किया गया। 

उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जिले के अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा मे देशी और विदेशी शराब को जप्त किया गया था। जिसका विनष्टीकरण किया गया है। 

कटिहार से श्याम