अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को किया जाम

औरंगाबाद।रफीगंज शहर क्षेत्र के कासमा रोड स्थित अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को जाम किया।

क्षेत्र के बिजोलिया गांव निवासी लखन प्रजापत के 60 वर्षीय पत्नी सोनरवा देवी का मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार को ऑपरेशन किया गया, बृहस्पतिवार के सुबह मरीज का हालत बिगड़ने लगा।

मृतिका के पुत्री सविता देवी ने बताया की डॉक्टर से बार-बार बोल रहे है कि मरीज सीरियस होती जा रही है। डॉक्टर हमारे बात को नहीं सुने अचानक बोले कि इसका इलाज बाहर करेंगे। अस्पताल के एंबुलेंस से बाहर इलाज करने के नाम पर ले गए, रास्ते में ही मौत हो गई। मारने के बाद भी लौटने में देर कर रहे थे, ड्राइवर एवं अस्पताल कर्मचारी कहीं दूसरे अस्पताल में रखकर भगाने के फरक में थे, हम लोगों ने चोर चोर हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग जुटे , तब रफीगंज अपने अस्पताल में वापस लाएं ।

हंगामा को देखकर डॉक्टर एवं सभी कंपाउंड हॉस्पिटल से फरार हो गए। अस्पताल में आने के बाद शव को सड़क पर रखकर करीब 1 घंटे मुख्य पथ को जाम किया गया। सूचना।

मिलते ही थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई परमजीत कुमार मंडल अपने दलबल के साथ पहुंचे। उनके पहल पर लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया की विधि व्यवस्था को देखते हुए शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा, आवेदन उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाहा को जीत सुनिश्चित करवाने को ले हुई विचार विमर्श।

औरंगाबाद जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू के आवाज पर कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 इस बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा को लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद लोकसभा में महागठबंधन की प्रत्याशी अभय कुशवाहा को सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया की महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजई कारण है। बूथ स्तरीय लोगों को जागरूक करें ।

 इसमे रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह, मंदनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव हस्सान सिद्दिकी, रामराज सिंह, हबीर हुसैन, पूर्व वार्ड पार्षद श्याम बली पासवान सहित अन्य कोंग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

लोकसभा आम निर्वाचन हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली का किया गाय आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग गतिविधियां जिला में कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 04.04.2024 को कलेक्टोरेट गेट से दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

इसका उद्घाटन आदरणीय डीएम साहब द्वारा करवाया गया। इस मौके पर डीडीसी सर, एडीएम सर, डीटीओ सर, एसडीओ सदर, डीसीएलआर सदर, श्वेता प्रियदर्शी, रत्ना प्रियदर्शी वरीय उपसमाहर्ता, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ जीविका, डीपीओ शिक्षा, बीडीओ सदर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

जिले के दिव्यांग आइकन सुखराम सिंह, एनएलआर फाउंडेशन के अक्षय, दिव्यांग एसोसिएशन के रामपुकार पासवान सहित करीब 100 दिव्यांगों ने अपने बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के साथ भाग लिया। अन्होन "कोई भी वोटर ना छूटे" का संकल्प लिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, ठेकेदार पर लगाया यह आरोप

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के नोनिया टिहला आती पथ में घटिया सड़क निर्माण होने को लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया। 

पूर्व मुखिया भोला चौधरी, शंभू मेहता, रोहन मेहता, सोहन मेहता, विजय मेहता, मो जहांगीर आलम ,लालू मेहता, मुकेश प्रसाद, सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना से यह निर्माण कार्य चल रहा है, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मात्रा कम एवं घटिया सामग्री दी जारी है। 

ग्रामीणों का कहना है कि यह पथ औरंगाबाद जिला से गया जिला जाने का पथ है। औरंगाबाद जिले से गया जिला को जोड़ती है। घटिया सड़क बनने से कम समय में टूट जाएगा।जबकि यह इस पथ का निर्माण 17 साल बाद हो रही है। करीब 4 किलोमीटर नोनिया टिलहा से आती मोड तक जाती है। काफी घनी आबादी बीच में सड़क जाती है। सड़क निर्माण में आधा इंची से भी काम सामग्री दी जारी है।

ग्रामीणों ने अभियंता एवं ठेकेदार के विरोध कार्रवाई करने का मांग वरीय पदाधिकारी से किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

चुनाव आयोग के द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक ने राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों के साथ की बैठक, चुनाव मे की जाने वाली व्यय से संबंधित दिशा-निर्देश

औरंगाबाद : शहर स्थित योजना भवन समाहरणालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं पूर्व तैयारी हेतु चुनाव आयोग के द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में लोकसभा निर्वाचन में नामांकन करने वाले सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  

उक्त बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की तत्पश्चात निर्वाचन में की जाने वाली व्यय से संबंधित दिशा निर्देश एवं जानकारी प्रदान की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए व्यय प्रेक्षक नेबिंदवार निर्वाचन व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं चुनाव आयोग का दिशा निर्देश से संबंधित जानकारी प्रदान की। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि निर्वाचन में खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख, सभी अभ्यर्थियों को आरपी एक्ट 1951 की धारा 77 के तहत नामांकन एवं परिणामों की घोषणा के तिथि के दौरान किए गए सभी व्यय के पृथक एवं सही लेखा का संधारण करना अनिवार्य है। 

सभी अभ्यर्थियों को परिणाम की घोषणा की तिथि के 30 दिनों के अंदर समस्त संधारित्र लेखा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जमा करने का भी निर्देश दिया गया। इसके लिए एक अलग है बैंक खाता का होना भी अनिवार्य है। यह खाता नामांकन के एक दिन पूर्व का होना चाहिए। 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधी जानकारी देते हुए व्यय पंजी जमा करते समय अभ्यर्थी के हस्ताक्षर संबंधी पूर्ण विवरण भाग 1 से भाग 4 अनुसूची एक से अनुसूची 11 बैंक विवरण की प्रति शपथ पत्र पावती पत्र तथा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत सूचना एवं उसका स्पष्टीकरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों का अपराधिक पूर्व वृत्त का प्रकाशन तीन बार करना अनिवार्य होगा। 

बैठक में ज्ञानी दास राज्य कर उपायुक्त, गुंजन कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त, संतोष कुमार राज्य कर आयुक्त, अनामिका कुमारी राज्य कर सहायक आयुक्त, प्रधान लिपिक संत, पवन कुमार, डॉ निरंजय कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार एवं सभी लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सांसद सुशील सिंह की मौजूदगी में सैकड़ो की संख्या युवा बीजेपी के बने सदस्य, सांसद ने सभी को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के खैरा बिंद पंचायत के ग्राम रामविलास नगर भरथौली के सैंकड़ो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर आस्था व्यक्त करते हुए औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में सांसद आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर सभी लोगों को सांसद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप सभी लोगों को पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी मजबूत होगी। सभी युवा प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय विचारधारा, सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचायेंगे और देश हित में कार्य करेंगे।

वहीं सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी युवाओं ने कहा कि 2024 का हो रहे लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार के साथ-साथ सांसद सुशील कुमार सिंह को अपार बहुमत से चुनाव जिताने के लिए संकल्पित है।

इस मौके पर भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,पूर्व जिला महामंत्री मनीष पाठक,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर,ऋषि कुमार,अनुभव सिंह उपस्थित रहे।

वहीं खैरा बिंद पंचायत के सरपंच गौतम कुमार,धर्मेन्द्र सिंह,मनु सिंह,ब्रजेन्द्र कुमार सिंह,मंटू सिंह,नीरज कुमार,कौशल सिंह,शशी कुमार सिंह,राहुल सिंह,पंकज सिंह,आयुष कुमार,अमन कुमार,मदन सिंह,राजदेव सिंह,मोनू कुमार,संतोष सिंह,रॉबिन सिंह,छोटन कुमार सिंह,सोनू कुमार,रोहित सिंह,अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,रौशन कुमार सिंह,रविन्द्र सिंह,उदय सिंह,पिन्टू कुमार सिंह,मदन मोहन सिंह,चंदन सिंह एवं सैंकड़ो लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव को आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा, राइफल और गोली बरामद

औरंगाबाद : जिले मे लोकसभा चुनाव को आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

आज मंगलवार के मध्याह्न समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसपी ने इस मामले की जानकारी दी है।

एसपी ने बताया कि सोमवार एक अप्रैल को सायबर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव में एक व्यक्ति के पास आग्नेयास्त्र है और वह आग्नेयास्त्र लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के नियत से रखी गई है।

सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई। जिसमें सायबर थाना, जिला आसूचना इकाई एवं माली थाना की पुलिस शामिल थी के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त बिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 315 बोर का देशी रायफल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और एक मोबाइल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि इस संबंध में माली थाना में कांड दर्ज की गई है।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नेहा रंजन, टेक्निकल टीम के साथ सिपाही रोहित कुमार एवं अनामिका कुमारी शामिल रही।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दाउदनगर प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का किया गया संचालन

औरंगाबाद : आज सोमवार 1 अप्रैल को जिले के दाउदनगर प्रखंड के महावर, तरार ,कर्मा तरारि पंचयात में सभी सदस्य के साथ मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी, एवं जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में कुमारी कवित सीसी, नेहा कुमारी CC, CM मुनु कुमारी एवम् जीविका दीदी शामिल हुई।

ओबरा प्रखण्ड के तेजपुरा पंचायत में मतदाता जागरूकता रेली, वसुन्धरा एसएचजी, चेतन एसएचजी में निकला गया। रैली में बिक प्रेमा देवी एवं रिंकी कुमारी सीएम सहित अन्य जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।

जिला के डीआरसीसी कार्यालय में भी छात्र और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया। नए मतदाताओं को "मेरा पहला वोट देश के लिए" का थीम बताया गया।

कुटुम्बा प्रखंड के मीरपुर बर्मा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी जीविका दीदी द्वारा बंदना ग्राम संगठन के महिलाओं ने शपथ व रैली में भाग लिया। जिसमें जीविका के Bpm विनय कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक कपिल देव प्रसाद, समुह के माया देवी निलम देवी कौशल्या देवी पुनम देवी के अलावा एल डी एम औरंगाबाद, pnb manager कुटुम्बा, और ब्रजेंन्दर कुमार आदि उपस्थित रहे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोजपा (आर) प्रदेश महासचिव का नराईच विवाद में नाम शामिल किये जाने से पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओं में आक्रोश, पार्टी की महिला विंग ने पुलिस-

औरंगाबाद : जिले के कासमा थाना के नराईंच गांव में कब्रिस्तान की जमीन में रास्ते को लेकर हुए होली से पूर्व दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प को नियंत्रित करने में ग्रामीणों के साथ साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। मामले में कासमा थाना पुलिस ने 59 नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों अभियुक्त बनाया था। पुलिस द्वारा इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह को भी साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया था। 

इधर श्री सिंह के नाम को बेवजह इस मामले में घसीटने पर लोजपा (रामविलास) की महिला विंग की नेत्री नीतू सिंह एवं जिलाध्यक्ष रंजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आर पार की लड़ाई की मूड में दिख रही हैं। इस मामले को लेकर महिला नेत्रियों ने रविवार को सत्येंद्र नगर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

महिला नेत्रियों ने बताया कि पुलिस द्वारा प्राथमिकी में श्री सिंह के नाम को शामिल करते हुए जो कारण बताया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है। यह कासमा पुलिस तथा प्राथमिकी दर्ज करने वाले अधिकारी की सोच एवं उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। 

बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में तीन नेताओं के इशारे पर पुलिस ने प्रमोद सिंह का नाम प्राथमिकी में डाला है। जबकि श्री सिंह घटना के वक्त बिहार में ही नहीं थे और जानकारी मिलने पर उनके द्वारा लोगों को समझाया गया। लेकिन पुलिस राजनीतिक हस्तियों के इशारे पर उन्हे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 

महिला नेत्रियों ने प्रेसवार्ता के दौरान औरंगाबाद एसपी से उनके नाम को प्राथमिकी से हटाने की मांग की और कहा कि यदि पुलिस किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई करती है तो महिला विंग सड़क पर उतर कर अपनी मांगों के समर्थन में देव मोड़ से औरंगाबाद तक एनएच को जाम कर देंगी। 

प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह लोजपा नेत्री, मीडिया प्रभारी कविता सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष बबीता सिंह, जिला सचिव सरिता सिंह, मंजू देवी, बेबी देवी, सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष गुड़िया देवी, प्रखंड सचिव सोनी देवी, आदि मौजूद थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल स्तरीय सीमा समन्वय की हुई बैठक

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल स्तरीय सीमा समन्वय बैठक सिंचाई विभाग दाउदनगर के आईबी में किया गया.

 अरवल ,दाउदनगर व रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार,एसडीपीओ कुमार ऋषिराज,अरवल एसडीपीओ कृति कमल, बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय बैठक में उपस्थित रहे. 

बताया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने पर चर्चा की गई.कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वाहनों की सघन जांच जारी है.वांछित अपराधियों की सूची आदान- प्रदान किया गया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से छापेमारी में एक दूसरे के सहयोग करने पर बैठक में चर्चा की गई. 

दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ,रोहतास जिले के नासरीगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ,कछवां थानाध्यक्ष नितेश कुमार,दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे.