राजधानी में डायरिया का डर : गर्मी आते ही फेल हो रहे बोर, पानी में मिल रहा बैक्टीरिया, बन सकती है जल संकट की स्थिति

रायपुर- एक ओर लगातार राजधानी के बोरवेल फेल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बोरवेल से खतरनाक बैक्टीरिया निकल रहा है. जो लोगों को बीमार नहीं बहुत बीमार कर सकता है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर लोगों की जान भी जा सकती है. बता दें कि रायपुर में गर्मी के दिनों में पीलिया और डायरिया की चपेट में आकर लोग हॉस्पिटल पहुंचते हैं. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच निगम जांच में जुट गई है. पानी की जांच में खतरनाक बैक्टीरिया की पुष्टि हो रही है.

नगर पालिका निगम के आयुक्त ने बताया कि अब तक सौ से ज्यादा बोरवेल की जांच हम कर चुके हैं. जिसमें हमने इसमें 12 बोरवेल में सर्वाधिक बैक्टीरिया पाया है. जिसे सीधा सील कर दिया गया है. वहीं 20 से ज्यादा बोरवेल हैं जिसका हम ट्रीटमेंट कर रहे हैं. फिर से पीने योग्य बना रहे हैं. यदि 1200-2400 तक ई कोली बैक्टीरिया होते हैं तो ऐसी स्थिति में ट्रीटमेंट करने की संभावना होती है. जिसके बाद पानी फिर से पीने लायक हो हो जाता है. यही ई कोली बैक्टीरिया यदि 2400 से पार होता है तो वैसे जल को ट्रीटमेंट करने की कोई ट्रीट करने से अच्छा रिजल्ट नहीं आता है. इसलिए ऐसे शॉट्स को सीधा सील कर दिया जाता है.

लाभांडी की संकल्प सोसायटी में डायरिया का डर

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ यहां 88 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सौ से ज़्यादा लोग डायरिया संक्रमित हुए थे. यहां स्थानीय बोर को सील किया गया है. टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई. फिर जाकर डायरिया कंट्रोल में आया है. क्योंकि इस सोसायटी के जल स्रोत में भी ई कोली बैक्टीरिया 2400 से पार है.

जल संकट की स्थिति

जिस तरह से बोर फेल हो रहे हैं, बोरवेल को बैक्टीरिया मिलने से सील किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में जल संकट दूर नहीं है. इससे निपटने के लिए निगम जल जीवन मिशन को कारगर हथियार बता रहा है. जिस पर अभी काम जारी है.

डायरिया और पीलिया से कैसे बचें लोग ?

कमिश्नर ने कहा जल्द ही अमृत मिशन जल जीवन में 24 घंटे पानी सप्लाई का काम तेजी से चल रहा है. जिन क्षेत्रों में अभी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वहां तक बहुत तेजी से पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. जिससे राहत मिलेगी.

ACB की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया SDO

खैरागढ़- जिले में एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान में छापामार कार्रवाई कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ठेकेदार से बिल पास करवाने के नाम पर अधिकारी पैसे की मांग कर रहा था.

बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ एसडीओ राजेश मडावे को रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रार्थी ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई.

प्रार्थी ने बताया कि एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पैसे की मांग करता था. अंततः परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की. इसके बाद आज एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया.

गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया।

ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये छत्तीसगढ़ राज्य के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास स्थान में भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ बंगले के दरवाजा को तोडकर घुसने का जो प्रयास किया गया है वह अत्यंत ही निन्दनीय है। क्योंकि छत्तीसगढ़ की पुलिस उक्त प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बनकार शांत खड़ी थी प्रदेश के गृहमंत्री जिनके ऊपर राज्य की कानून व्यवस्था को संभालने की संवैधानिक जवाबदेही है वहीं कानून तोड़ने के दोषी है। स्वंय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन करना उनके पद की मार्यदा का घोर उल्लंघन है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने हेतु तत्काल कानूनी/समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। साथ ही जब तक लोकसभा चुनाव चल रहे है। गृहमंत्री विजय शर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये।

ज्ञापन सौंपने वाले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एम.आर. निषाद, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे।

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भरा नामांकन, रैली में सीएम समेत कई दिग्गज हुए शामिल, साय बोले – डबल इंजन की सरकार में राजनांद‌गांव का होगा

राजनांदगांव-  आज राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के नामांकन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इस अवसर पर संतोष पांडेय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव साथ थे.

आज दोपहर रायपुर से राजनांदगांव पहुंचे विष्णुदेव साय भाजपा नेताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुं‌चे और वहां संतोष पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम साय ने कहा कि संतोष पांडेय ने एक ऊर्जावान सांसद के रूप में संसद में सदैव आम जनता के पक्ष को रखा है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के हितों की कभी उपेक्षा नहीं की. निश्चित रूप से यहां की आम जनता संतोष पांडेय को संसदीय क्षेत्र का पुनः नेतृत्व देगी और संतोष पांडेय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर राजनांद‌गांव का चहुंमुखी विकास करेंगे.

31 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर लिया गया एक्शन

जांजगीर-चांपा-  लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं जांजगीर-चांपा जिले में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 31 कर्मचारी अनुपस्थित रहें. इन सभी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों पर मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 से 04 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. वहीं 3 अप्रैल को आयोजित मतदान दल के प्रशिक्षण में 31 अनुपस्थित कर्मचारी पाए गए. प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर में 14, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा में 07 और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में 10 कर्मचारी पाए गए. कुल 31 संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है.

बहुचर्चित रामावतार जग्गी हत्याकांड में नामजद दो सीएसपी, एक टीआई समेत 28 आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

रायपुर- प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा बदलने वाले एनसीपी नेता रामावतार जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट का फैसला आ गया. हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के आरोपियों की अपील खारिज करते हुए 28 आरोपियों की उम्र कैद की सजा बरकरार रखा है।

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बेंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह शामिल हैं.

4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें से दो बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे. और एक अमित जोगी को छोड़कर बाकी 28 लोगों को सजा गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी.

हाईकोर्ट के दोषियों की अपील को खारिज किए जाने के बाद रामवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था. सभी अभियुक्तों को सजा सुनाई गई. हमारा परिवार शुरू से कहता रहा कि यह राजनतिक षड़यंत्र था.

नींबू-मिर्ची की माला पहनकर नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी, कुर्ते में लिखा था बोल बम

राजनांदगांव- लोकसभा चुनाव के रण में कई रंग दिखाई दे रहे हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में इस लोकसभा के रण को जीतने के लिए जुगत लगाए हुए हैं. कई राष्ट्रीय पार्टी की उम्मीदवार दलबल के साथ नामांकन भर रहे हैं, तो कई निर्दलीय प्रत्याशी अलग अंदाज में नामांकन भरने पहुंचकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. आज राजनांदगांव लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने समोसा बेचने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली अनोखे अंदाज में पहुंचे. वे अपने गले में नींबू-मिर्ची की माला पहने हुए थे.

राजनंदगांव लोकसभा सीट का चुनाव काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां से कांग्रेस उम्मीदवार है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से संतोष पांडे एक बार फिर इस लोकसभा के रण को जितने जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी इस सीट पर अपनी छाप छोड़ने के लिए कई जुगत लगा रहे हैं. आज अनोखे अंदाज में नामांकन दाखिल करने कवर्धा जिले के निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली पहुंचे. यहां उन्होंने अपने गले में नींबू और मिर्च की माला पहनी हुई थी. वहीं बोल बम के नारे लिखे लाल कुर्ता धारण किया हुआ था.

अपने इस अनोखे वेशभूषा को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने कहा कि हम किसी शुभ काम की शुरुआत करते हैं तो लोगों की नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्ची लगते हैं. इसी सोच को लेकर मैंने भी यहां नींबू और मिर्च की माला पहनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह उनका 12 चुनाव है, वह कई चुनाव में अपनी उम्मीदवारी निभा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें जरूर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों को मतदाता काफी मौका देते हैं. ऐसे में दूसरे निर्दलीय प्रत्याशियों को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, वे जनता के बीच भी इसी तरह नींबू और मिर्च की माला लटक कर प्रचार-प्रसार में जाएंगे और उनका मुद्दा भुखमरी-बेरोजगारी होगा.

नींबू-मिर्च की माला गले में पहन कर अनोखे अंदाज में नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे अजय पाली पर सभी की निगाह टिकी रही. उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को मात देते हुए लगभग 20 हजार वोटों से अपनी जीत की बात कही है.

मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद आई नेता प्रतिपक्ष महंत की सफाई को डिप्टी सीएम साव ने किया खारिज, कहा- जनता के बीच नहीं कर पा रहे मुकाबला इसलिए

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की सामने आई सफाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सब लोगों ने बयान को स्पष्ट सुना है. उनकी भाषा बिल्कुल भी वाजिब नहीं है. यह छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता का अपमान है. दरअसल, ये जनता के बीच मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. जनता इनसे दूर जा चुकी है.

डिप्टी सीएम ने डॉ. चरणदास महंत के बयान के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 5 सालों में राज्य की कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या करनामे किए. कितने लोग जेल में हैं, कितने लोग बेल मे हैं, कितने और लोग जेल जाने वाले हैं. ईडी की कितनी कार्यवाहियां हो रही है. पहले इस पर नजर डालें फिर टीएस सिंहदेव प्रतिक्रिया दें.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है, और कैसे होती है, छतीसगढ़ वासियों से आकर पूछ लें, खड़गे जी. 100 दिन के अंदर हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है,

उप मुख्यमंत्री साव ने चरणदास महंत बयान को लेकर कहा कि राजनांदगांव में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. राजनांदगांव के लोग बहुत समझदार हैं. इस तरह की कुटिल राजनीति में नहीं फसेंगे. राजनांदगांव के लोग नरेंद्र मोदी के साथ अडिग होकर खड़े हैं. राजनांदगांव में सब हथकंड़ों को दरकिनर करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमत्री बनाने का योगदान करेंगे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया कमाल, राजस्व आय में रचा कीर्तिमान

बिलासपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकार्ड 2360 लाख टन लदान कर भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं राजस्व अर्जन में जोन ने नया कीर्तिमान रचा है। 29 हजार रुपये करोड़ राजस्व हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि से जोन में खुशी का माहौल है। रेलवे इस उपलब्धि का असली हकदार अपने कर्मठ कर्मचारियों को मान रही है। जिनकी बदौलत यह सफलता मिली है।

भारतीय रेलवे की ओर से सभी जोन का माल लदान का लक्ष्य दिया जाता है। यह लक्ष्य एक तरह से चुनौती होती है। जिसे जोन न केवल सहजता से स्वीकार करता है बल्कि वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने के साथ ही लक्ष्य का हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसमें बिलासपुर जोन भी शामिल है। जिसे भारती रेलवे का कमाऊपूत जोन भी कहा जाता है। हर वर्ष माल लदान और सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने सारे रिकार्ड तोड़ने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236.02 मिलियन टन माल लदान किया गया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 21.4 मिलियन टन अधिक है। प्रतिशत में यह वृद्धि 10 फीसद की रही है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 214 मिलियन टन माल लदान का किया गया था। हालांकि यह माल लदान अब तक जोन के लिए सर्वाधिक है। लेकिन, भारतीय रेलवे में स्थान दूसरा रहा। लेकिन, राजस्व अर्जन में प्रथम स्थान हासिल कर जोन की दमदार स्थिति या यू कहें कि कमाऊपूत जोन को लेकर जो छवि बनी है, उसे बरकरार रखा गया है। इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने 29,490 करोड़ रुपये का आरंभिक राजस्व अर्जित किया। यह पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है।

आधारभूत संरचना पर भी जोर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे माल लदान व राजस्व अर्जन में तो पूरा ध्यान दिया। लेकिन, यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं को लेकर जोन में जिस तरह के कार्य हुए है, वह शायद ही किसी जोन में हुआ हो। बिलासपुर की बात करें तो यहां तारबाहर अंडरब्रिज का विस्तार, गजरा चौक से आरएमएस तक फुट ओवरब्रिज जैसे महत्वपूर्ण व जरूरी सुविधाओं को देकर यात्री व आम जनता को राहत दी गई। इतना ही नहीं कटनी रेल खंड के अलग-अलग सेक्शन में नई तीसरी लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा किया गया। जिनका सेफ्टी कमिश्नर ने निरीक्षण भी कर लिया है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। एक बड़ी उपलब्धि 10 किमी का फ्लाईओवर भी है। जिससे मालगाड़ी की गति में बढ़ोत्तरी आई है।

सतीश जग्गी ने कहा – परिवार को जान का खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

रायपुर-   कांग्रेस नेता और स्व. रामअवतार जग्गी के पुत्र सतीश जग्गी ने कहा, मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. मैंने सरकार से सुरक्षा मांगी है. क्योंकि मुझे कोर्ट के काम से लगातार बाहर आना-जाना करना पड़ता है. और मैं जिन लोगों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूँ वो किस प्रभावशाली वर्ग के हैं यह सभी जानते हैं.

सतीश जग्गी ने कहा, मेरे पिता की राजनीतिक हत्या हुई थी. और हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गई थी. इस हत्या में बड़े राजनीतिक लोग सहित कई आपराधिक प्रवत्ति के लोग शामिल रहे हैं. 2003 से लगातार इस मामले की कानूनी लड़ाई परिवार के लोग लड़ रहे हैं.

21 सालों से जारी हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हाईकोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है. और इस मामले के जो नामजद 27 आरोपी है उनकी उम्रकैद की सजा बरकरार रखा है. जमानत में जो आरोपी अभी बाहर उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा. लेकिन इस मामले में आरोपी रहे अमित जोगी कोर्ट ने दोषमुक्त कर बरी कर दिया था. उनके खिलाफ भी लड़ाई जारी है.

हत्या के पीछे किसका हाथ था ? किसके कहने पर साजिश रची गई ? किसके कहने पर गोली चलाई गई थी ? इन सभी सवालों का जवाब मिलना बाकी है. वो तो जानते हैं लेकिन कोर्ट के जरिये इस सवाल का जवाब मिलेगा. न्याय मिलेगा. न्याय के लिए ही उन्होंने अमित जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. कोर्ट से अमित जोगी को नोटिस भी गया. इस मामले में जल्द सुनवाई होगी. अमित जोगी पर जग्गी परिवार का जो आरोप है उसे न्यायालय में साबित करेंगे. हाईकोर्ट से जो ताजा निर्णय आया उससे मदद मिलेगी.

बता दें कि 4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें से दो बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे. और एक अमित जोगी को छोड़कर बाकी 28 लोगों को सजा गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बेंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह शामिल हैं.