सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार
सोहावल,अयोध्या । विकास खंड सोहावल अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि विभाग अयोध्या द्वारा सोलर पंप के लिए आवेदन किए किसानों के खेतोँ में लगाया सोलर पंप सोलर पंप से लाभान्वित पिरखौली के किसान कप्तान तिवारी,भवानी प्रसाद मौर्य,डेरामूसी के किसान महेंद्र प्रताप सिंह, मंगलसी के किसान राम अवध,मोईया कपूरपुर के किसान परमेश्वर दत्त मौर्य, देवरा कोट के किसान दुर्गा प्रसाद पांडेय,आर्थर की किसान सीमा,रामजीत सिंह, रामनगर धौरहरा के किसान रघुराज सिंह, और कपासी के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह नें बताया कि हम किसानों को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। फ्री में फसलों की सिंचाई हो रही है जिससे हम किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गौरवांतित है। इससे पहले हम लोग डीजल पंप एवं बिजली के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते थे जो हम लोगों को काफी महंगा पड़ता था ।
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 2023-24 के अंतर्गत राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप पर 60% सब्सिडी राशि प्रदान की जा रही है जिन सीमांत किसानों के पास दो हेक्टयर तक भूमि है वह सोलर पंप के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उक्त किसानों ने पीएम कुसुम योजना पर हर्ष जताते हुए उपनिदेशक कृषि डॉङ्म संजय कुमार त्रिपाठी का आभार जताया किसानों ने बताया की डॉङ्म त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके गांव गांव तक पहुंचाया जिससे हम लोग प्रेरित होकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
Apr 04 2024, 19:09