मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने दिया निर्देश
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल 2024 को मनाया जाना सम्भावित है। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण अयोध्या नगर क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में अपने काउंटर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें एवं समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं/मौलानाओं/कमेटियों से आवश्यक सम्पर्क व संवाद करके आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्र में सभी सम्बन्धित स्थानीय गणमान्य नागरिकों कार्यदायी विभागों व अन्य आवश्यक व्यक्तियों के साथ थाने/चैकियों पर शान्ति समितियों की बैठक ससमय करा लें।
साथ ही सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के थानों के त्योहार रजिस्टर को देखकर कार्यदायी विभागों, आवश्यक लोगों से समन्वय स्थापित कर यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। उक्त के अतिरिक्त सभी उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार अधीनस्थ की ड्यूटी लगाकर आवश्यक कार्य पूर्ण करायेंगे एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने पर्व के दौरान जनपद के सभी अस्पतालों, पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था के साथ एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा रमजान माह में अन्तिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर विशेष रूप ध्यान देकर चिकित्सा व्यवस्था की जाय। उन्होंने पर्व से सम्बन्धित आवश्यक स्थलों व मार्गो पर चूना छिड़काव साफ-सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल, विभागीय सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
Apr 04 2024, 19:04