अयोध्या में वीआईपी दर्शन के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के लिए 13 अप्रैल को पीएम को ज्ञापन देगी हिन्दू महासभा
अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा अपना 110 वां स्थापना दिवस पूरे देश में हिन्दू राष्ट्र निर्माण दिवस के रूप में मनाएगी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज हिन्दू महासभा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ सभी प्रकोष्ठों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उनसे अपने अपने ग्राम , नगर अथवा जनपद में हिन्दू राष्ट्र निर्माण समारोह आयोजित कर अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया है । पदाधिकारियों को अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु ज्ञापन देने का भी दिशा निर्देश दिया गया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार हिन्दू महासभा अपने स्थापना दिवस 13 अप्रैल से ही श्रीराम जन्मभूमि पर वीआईपी दर्शन की संस्कृति को समाप्त करवाने के लिए आंदोलन का शंखनाद करेगी । यह शंखनाद प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन से होगा और जन आंदोलन में परिवर्तित होगा । अयोध्या से जारी बयान में हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शनार्थियों से मोटी रकम लेकर वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करवाने की शिकायतों पर जांच करवाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने वीडियो संदेश जारी करके वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करवाने वालों की पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत करने की अपील बेअसर साबित हुई है और वीआईपी दर्शन का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि रंग महल और वेद मंदिर गेट से हजारों रुपए प्रति व्यक्ति लेकर उन्हें वीआईपी दर्शन करवाए जा रहे हैं ।
वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन का सिस्टम केवल केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जुड़े और सीमित संख्या में कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों पर ही लागू होता है । यह जांच का विषय है कि किसके आदेश या फोन पर दर्शनार्थियों से धन लेकर वीआईपी दर्शन करवाने का व्यापार किया जा रहा है । उन्होंने वीआईपी दर्शन करवाने के दोनो गेट हमेशा के लिए बंद करने और केवल उचित पात्र के आगमन पर ही खोलने की मांग करते हुए कहा कि 13 अप्रैल को ही इस मांग का ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को दिया जायेगा और वीआईपी दर्शन के व्यापार में लिप्त सभी तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी । अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अयोध्या में भी 13 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जायेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन में वीआईपी दर्शन के भ्रष्टाचार के साथ मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद दर्शनार्थियों के साथ मंदिर के अंदर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की चिंता का भी समावेश किया जाएगा ।
Apr 04 2024, 18:59