subhamram790

Apr 04 2024, 18:28

जहर खाने से महिला की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में
गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी निवासी बंटी यादव की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की जहर खाने से मौत हो गई। घटना के बाबत बताया गया कि युक्त महिला घर में जहर खा कर सो गई थी, जिसके कुछ देर उसकी स्थिति खराब हो गई जिसके बाद आनन फानन में उसके परिजन 108 के माध्यम से गावां सीएचसी ले कर पहुंचें, जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के कुछ देर महिला की मौत हो गई। कुछ देर बाद गावां सीएचसी महिला की सास पहुंची और महिला की दो वर्षीय पुत्री को गोद में उठा कर निकल गई। फिलहाल गावां पुलिस सीएचसी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

subhamram790

Apr 03 2024, 22:43

*ग्रामीणों ने किया जंगली हिरण का शिकार* *मांस खरीदते दो गिरफ्तार*
जंगली हिरण का शिकार करने के आरोप में गावां थाना अंतर्गत लोरियाटांड़ गांव से वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।घटना बुधवार की है ।बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गावां रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने यह छापेमारी की ।टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि लोरियाटांड़ गांव में जंगली हिरण व नीलगाय को मारकर उसका मांस बेचा रहा है ।टीम ने उक्त गावं के दुर्गा सोरेन के घर में छापेमारी कर लगभग पेंतालिस किलो मांस ,नीलगाय व हिरण का पूंछ ,हिरण का खाल व सर बरामद किया वहीं मांस खरीद रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया ।वनपाल श्री चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के8 जा रही है ।पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा ।

subhamram790

Mar 31 2024, 22:16

*टॉपर स्टडी प्वाइंट कोचिंग के पांच विद्यार्थियों ने नवोदय परीक्षा में सफलता प्राप्त किया नाम रोशन*
गावां प्रखंड के टॉपर स्टडी प्वाइंट कोचिंग संस्था के पांच विद्यार्थी जवाहर नवोदय परीक्षा में सफल होकर गावां क्षेत्र एवम प्रखंड का एवं कोचिंग संस्था का किया नाम रौशन किया है। इधर कोचिंग संस्था के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार कई वर्षों से कोचिंग संस्था के द्वारा तैयारी करवाया जा रहा है। जहा प्रत्येक वर्ष यहां के विद्यार्थी नवोदय परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र का नाम रौशन करते आ रहे हैं। इसके पूर्व सैनिक विद्यालय में चार-चार विद्यार्थी का चयन हुआ था पिछले कुछ सालों में गांव के बहुत से छात्राओं का चयन नवोदय नेतरहाट सैनिक विद्यालय में भी चयन हुआ था इस बार गांवा पंचायत के ही पांच विद्यार्थी हैं जिसमें मोहित कुमार, चाहत कुमारी, हर्षित कुमार, आर्य चौधरी,नीति कुमारी हैं।नवोदय परीक्षा में सफल हुई रिजल्ट के बाद विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों में उत्साह देखेंने को मिल रहा है। वहीं कोचिंग संस्था के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं की  उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं।

subhamram790

Mar 31 2024, 08:40

*माल्डा में इफ्तार पार्टी का आयोजन*
गावां प्रखंड अंतर्गत जामा मस्जिद मालडा  में शनिवार को इफ्तार पार्टी का अयोजन किया गया ।इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय मुखिया  मेराज  उद्दीन ,माल्डा  सदर सेकेट्री इमाम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । मौके पर उपस्थित मो इल्यास ने बताया कि रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत (उपासना) ज्यादा करता है। अपने परमेश्वर को संतुष्ट करने के लिए उपासना के साथ, कुरआन परायण, दान धर्म करता है। यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है।

subhamram790

Mar 31 2024, 08:37

बेंडरो कन्या मध्य विद्यालय का बोंड्री वॉल तोड़ने का आरोप
गावां प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बेंडरो कन्या का चहारदिवारी का चल रहे निर्माण कार्य का कुछ लोगों के द्वारा पीलर को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका यहां की विरोध किया। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि गांव क़े ही कुछ आसामजिक तत्व क़े लोग विद्यालय की जमीन को हड़पने में लगे हुए है। गांव का एक मात्र विद्यालय यही है जहाँ पूरे गांव क़े बच्चों का भविष्य उज्जवल होती है। लिखित आवेदन देकर प्रशासन से मामले को निष्पक्ष जाँच कर दोषियों क़े ऊपर ठोस करवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग किया जमीन से सम्बंधित पेपर को जांच कर आगे की कार्रवाई किया जाय। प्रशासन मामले को गंभीरता से ले नहीं तो यहां क़े ग्रामीण जोरदार विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है। योजन का चेक स्लिप का जांच किया जाय वास्तविकता क्या है मालूम हो जायेगी। दोषी लोगों पर उन्होंने कार्रवाई कि मांग की है। इधर प्रभारी फॉरेस्टर पवन चौधरी ने कहा कि युक्त जमीन फारेस्ट का जमीन है, विभाग से बिना एनओसी लिए कार्य वहां नहीं किया जायेगा।
मौक़े पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व वार्ड सदस्य सकलदेव यादव,मुखदेव यादव, रमेश यादव,कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, मुन्ना यादव, दीपक यादव,विजय यादव, अशोक यादव, दिलीप कुमार, राकेश कुमार,पप्पू यादव,सुरेश यादव,बासो महतो,विकास कुमार,बबलू कुमार,महेंद्र यादव, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

subhamram790

Mar 31 2024, 08:34

*दो पक्षों में मारपीट कई घायल* *थाना में दिया आवेदन*
गावां थाना अंतर्गत माल्डा निवासी मथुरा वर्मा ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर धारदार हथियार से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है।आवेदन के अनुसार मथुरा वर्मा अपने परिवार के लोगों के साथ गेहूं काटने गया था  ।इस दौरान रंजीत प्रसाद ने मामूली विवाद में उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए ।घटना के बाद पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।इधर दूसरे पक्ष ने भी थाना में आवेदन दिया है ।इस संबंध में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है ।मामला की छानबीन की जा रही है ।

subhamram790

Mar 26 2024, 09:31

गावां क्रिकेट की टीम ने मनाई होली, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की दी बधाई
गावां खेल मैदान में गावां क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान गावां क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जीतू सिंह ने कहा कि आज सभी खिलाड़ी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। कहा कि सभी लोग होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।
मौके पर शुभम कुमार, आकाश कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, रामदुलार कुमार, गुलशन कुमार, चंदन कुमार,मुबारक खान समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

subhamram790

Mar 22 2024, 13:39

*गावां में उत्पाद विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त तीन हिरासत में*
गावां में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ।यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया ।इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर रवि रंजन के साथ धनवार पुलिस साथ में थी।उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी में टीम ने शराब माफिया बबलू साहा, व उसके सहयोगी हीरा सिंह व एक अन्य को टीम ने गिरफ्तार किया है वही शराब लदे ब्रेजा कार सहित गोदाम में छुपाकर कर रखे गए एक सौ दस पेटी अवैध नकली विदेशी शराब व स्प्रिट के तीन खाली गैलन को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी ।हीरा सिंह को पुलिस ने भागने के क्रम में दौड़ा कर पकड़ा वहीं शराब माफिया बबलू साहा अपनी ब्रेजा कार से शराब ढोते हुए रंगों हाथ पकड़ा गया ।यहां दिलचस्प पहलू यह है कि यह अवैध विदेशी शराब के फैक्ट्री का संचालन सरकारी शराब दुकान के बगल में ही किया जा रहा था। इस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे उत्पाद एसआई रवि रंजन ने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गावां से अवैध नकली विदेशी शराब बिहार सप्लाई किया जाता है ।जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई ।यहां अहम पहलू यह है कि छापेमारी की जानकारी गावां पुलिस को शराब बरामदगी के बाद दी गयी ।

subhamram790

Mar 20 2024, 18:36

बिना चालान का गिट्टी लोड ट्रक को गावां पुलिस ने किया जब्त
गावां थाना क्षेत्र के पटना डोरंडा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह गावां पुलिस ने बिना चालान के एक गिट्टी लोड ट्रक को जब्त किया। बताया गया कि गिट्टी लोड ट्रक गिट्टी लेकर बिहार जा रहा था। इसी दौरान गावां पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर कागजात की जांच, लेकिन गिट्टी का चालान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई।
इस बाबत थानेदार महेश चंद्रा ने कहा कि बिना चालान का गिट्टी लोड ट्रक को जब्त किया गया है। साथ ही इसकी सूचना डीएमओ को दे दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

subhamram790

Mar 19 2024, 18:58

*गावां पुलिस ने महुआ शराब के खिलाफ की कार्रवाई* *कई ड्राम महुआ जावा नष्ट ,अवैध भठ्ठी तोड़ी*
गावां पुलिस ने होली के पूर्व अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ।पुलिस ने गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगलों में चल रहे कई अवैध महुआ शराब भठ्ठियों में मंगलवार को छापेमारी किया व लगभग तीन हजार  लीटर जावा महुआ को  नष्ट कर दिया I पुलिस ने प्रखंड के डूमरझाड़ा, सिजुवाई ,अलगडीहा सहित कई गांवों के जंगलों में बन रहे शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया ।हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे ।गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।