घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, ठेकेदार पर लगाया यह आरोप
औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के नोनिया टिहला आती पथ में घटिया सड़क निर्माण होने को लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया।
पूर्व मुखिया भोला चौधरी, शंभू मेहता, रोहन मेहता, सोहन मेहता, विजय मेहता, मो जहांगीर आलम ,लालू मेहता, मुकेश प्रसाद, सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना से यह निर्माण कार्य चल रहा है, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मात्रा कम एवं घटिया सामग्री दी जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पथ औरंगाबाद जिला से गया जिला जाने का पथ है। औरंगाबाद जिले से गया जिला को जोड़ती है। घटिया सड़क बनने से कम समय में टूट जाएगा।जबकि यह इस पथ का निर्माण 17 साल बाद हो रही है। करीब 4 किलोमीटर नोनिया टिलहा से आती मोड तक जाती है। काफी घनी आबादी बीच में सड़क जाती है। सड़क निर्माण में आधा इंची से भी काम सामग्री दी जारी है।
ग्रामीणों ने अभियंता एवं ठेकेदार के विरोध कार्रवाई करने का मांग वरीय पदाधिकारी से किया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 04 2024, 11:23