एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया घटना का खुलासा
अयोध्या।जनपद की महाराजगंज पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल को मिली सफलता, मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार हुए । इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया है ।
उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर से चोरी हुई 25 बैटरी बरामद, चोरी में प्रयुक्त टाटा विंटरा लो वाहन भी बरामद, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, महाराजगंज पुलिस ने ऐमी घाट कुमिहा तिराहे के पास से किया गिरफ्तार, जनपद के थाना महाराजगंज, थाना तारुन और थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मोबाइल टावर से हुई थी बैटरी चोरी, चोरी का दर्ज हुआ था मुकदमा, गिरफ्तार चोर गोविंदा चौरसिया निवासी रामपुर भगन थाना तारुन, रूप सावन उर्फ पिंटू राणा निवासी हरियापुर थरिया कला थाना हैदरगंज।
Apr 03 2024, 20:32