नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर दी सफाई, कहा- गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया बयान…

रायपुर- प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के बाद चर्चा में बने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि मेरी भावनाओं को गलतबयानी कर ओछी राजनीति की आड़ में मेरी छत्तीसगढ़िया छवि और शीर्ष नेताओं के साथ संबंधों को खराब करने का काम न करें.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि संसदीय परंपरा का पूर्ण ज्ञान और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नहीं समझने वाले गलत प्रचार कर रहे हैं. हिन्दी मुहावरा ‘ठीकरा फोड़ना’ का मतलब जिम्मेदारी वहन करना होता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में ‘मुड़ फोड़ना’ ही कहा जाता है.

उन्होंने कहा कि विशुद्ध छत्तीसगढ़िया वाक्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति में रचा-बसा हूं. छत्तीसगढ़ की भाषा-शैली का उपयोग करते समय बीच-बीच में निर्धारित प्रयोग लक्षणा-व्यंजना में आने वाले शब्दों के साथ बात करता हूं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों में एक प्रचलित वाक्य जैसे-लउठी धर के दउड़ा न…, मार न टूरा ला… जैसे कई वाक्य सहज रूप से उपयोग में लाए जाते हैं, लेकिन जो लोग छत्तीसगढ़ की रीति-नीति, भाषा संस्कृति को नहीं समझते हैं, ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है.

डॉ. महंत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री के पद और संसदीय परंपरा और गरिमा का पूरा ज्ञान है. मैं स्वयं 4 बार सांसद, 5 बार विधायक और स्पीकर के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कईयों बार व्यक्तिगत मुलाकातें हुई है, और वे मुझे भी व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं.

डॉ. महंत ने मोदी के साथ की फोटो साझा करते हुए कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, और मैं भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री था, तो उनके ही प्रदेश गुजरात के आणंद में आयोजित कार्यक्रम में काफी आत्मीयता से मुलाकात हुई. ऐसा व्यक्ति जो केवल भाजपा का नहीं, बल्कि हर दल के लिए प्रधानमंत्री हैं, उन पर गलत टिप्पणी तो करने का सवाल ही नहीं उठता.

तो EVM की जगह बैलेट पेपर से होगा लोकसभा चुनाव! जमीन पर दिख रहा पूर्व CM भूपेश बघेल का मास्टर प्लान

राजनांदगांव- लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है. सियासी दल जाल बुनने में लग गए हैं. नेता वो हर फार्मूले की तलाश में हैं, जो उन्हें जीत के करीब लेकर जाएं. ऐसा ही एक फार्मूला पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था. भूपेश बघेल ने खुले मंच से कार्यकर्ताओं से कहा था कि, चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो सकते हैं. इन सबके बीच राजनांदगांव लोकसभा सीट में एक दिन में 200 से अधिक लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की मंशा है।

बता दें कि, बुधवार यानी 3 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से 210 लोगो ने नामांकन फार्म खरीदा है. कल 4 अप्रैल को नामांकन का आखरी दिन है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में नामांकन भरने की अंतिम डेट से पहले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फार्म लेने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में लम्बी लाइन देखने को मिली. जानकारी के अनुसार, अब तक 19 आवेदन चुनाव आयोग में प्रत्याशियों ने जमा करवा दिया है.

जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि भूपेश बघेल ने 400 से अधिक नामांकन भरवाने की रणनीति बनाई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा नामांकन फार्म खरीदने को कहा गया है. इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने दुर्ग के कार्यकर्ताओं से भी यही बात कही है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले पाटन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुर्ग जिले के पाटन से विधायक और राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया था. भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि, चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए नामांकन करेंगे तो ईवीएम की संख्या कम पड़ जाएगी और ऐसे में यदि एक सीट से 384 से अधिक प्रत्याशी हुए तो वहां चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगा. ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है.

चरणदास महंत के विवादित बयान पर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, तत्काल कार्रवाई की मांग

रायपुर- पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र और विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा ने निर्वाचन आयोग से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ शिकायत की और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.

भाजपा संगठन के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर की गई शिकायत. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद में रहे हैं लेकिन संवैधानिक पदों का सम्मान नहीं करते. कांग्रेस सभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए भड़का रहे. हेट स्पीच के खिलाफ शाम तक कार्रवाई करने की मांग की गई है. जनता के बीच जनता के न्यायालय में इस मुद्दा को लेकर जाएंगे. इस बयान के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अपने घर की लड़ाई अपने घर में रखे.

बता दें कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने राजनांदगांव गए थे. इस दौरान वे एक के बाद एक विवादास्पद बयान देने लगे. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए, और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए. डॉ. महंत ने इसके पहले उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि रायगढ़ इलाके को जिंदल ने बर्बाद कर दिया. छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दी. ऐसे लोगों को जूता से मारना चाहिए. भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है.

1 और नक्सली ने डाला हथियार, खून-खराबे को छोड़ की घर वापसी, अब तक 689 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर

दंतेवाड़ा-  पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. लाल आंतक पुलिस के अभियान से बैकफुट में दिखाई दे रहा है. लगातार माओवादी आत्मसर्मपण कर रहे हैं. पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 1 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पित कटेकल्याण एरिया कमेटी के ग्राम पिट्टेडब्बा मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय था.

बता दें कि आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में शामिल था. पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा ने आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ देने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 689 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

महतारी वंदन योजना की राशि जारी: राज्य सरकार ने महिलाओं को दूसरी किश्त की जारी, 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पहुंचा पैसा

रायपुर-  महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि पहले कहा गया था कि महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को ही महिलाओं के खाते में आ जायेगी, लेकिन दो दिन बाद यानि 3 अप्रैल को महिलाओं के खाते में राशि आ गयी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि.. “मोदी की गारंटी” में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना” की इस माह की किश्त जारी हुई।

आपको बता दें कि पहली किश्त 10 मार्च को लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में पहुंचा था।  इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे अब अपनी छोटी छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा किया था।

मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें ….कांग्रेस में फिर एक पत्र, महासमुंद की पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दिया

महासमुंद- महासमुंद के पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया, बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को इस्तीफा दिया गया है।

उषा पटेल ने अपना निर्णय उनके सम्मान के अभाव और पार्टी में सम्मान की कमी को देखते हुए किया। उन्होंने कहा कि वे 25 सालों से कांग्रेस में सक्रिय रही हैं, लेकिन उन्हें उनका योग्य सम्मान कभी नहीं मिला। अनीता रावटे ने भी मनमानी तरीके से प्रत्याशी चयन के खिलाफ आपत्ति जताई और अपमान का जिक्र किया। इस विवाद के बाद, उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दिया हैं।

नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान की सीएम साय ने की आलोचना, कहा- मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारें

रायपुर-  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री को अनेकों तरह से गाली दी गई हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. मैं भी मोदी का परिवार हूँ, पहला डंडा मुझे मारें. 

भाजपा प्रत्याशी रूपकुमार चौधरी के नामांकन में शामिल होने के लिए महासमुंद रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए बोला है. उनको लाठी मारने वाला आपका ही सांसद होगा. इस तरह के बयान को जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है. एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे.

वहीं पुलिस से मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. हम लगातार सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं. नए सुरक्षा केंद्र को हम विकास कैंप कहते हैं. विकास कैंप के माध्यम से संवेदनशील एरिया तक राशन के साथ अन्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम करते हैं.

बीजापुर पुलिस और नक्सली मुठभेड़ : डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – सरकार नक्सलियों से चर्चा के लिए तैयार, हम चाहते हैं बस्तर के हर गांव में विकास

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से मारे गए सभी नक्सलियों के शव के साथ एक LMG आटोमेटिक हथियार, एक 303 Rifle, एक 12 bore Rifle, भारी मात्रा में BGL shells, लॉन्चर्स हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार नक्सलियों से चर्चा के लिए तैयार है. हम इस स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि बस्तर का हर गांव वर्तमान समय की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राप्त करें. हमें यह समझना होगा कि कोई क्यों नहीं चाहता कि बस्तर के गांवों तक विकास पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ऑटोमेटेड वेपन से और तेरह बॉडी कल रिकवर हुए हैं. परसों एक और दूसरे जिले का था. गंगालूर क्षेत्र में आज विजयपुर में ही 6 बॉडी दो दिन पहले और रिकवर हुए है. यह सर्चिंग ऑपरेशन के समय ये सारा विषय है और जो भी है सरकार हर क्षण नक्सलियों से किसी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. हम बिल्कुल चाहते हैं की बातचीत हो, शांतिपूर्ण हल निकले और हम यह भी चाहते हैं की बस्तर के गांव गांव तक सड़क अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी मोबाइल का टावर सब जो आज वर्तमान समय के मौलिक आवश्यकताएं वह पहुंचे.

आईईडी ब्लास्ट एक जवान के घायल हुआ और सेफ्टी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे क्षेत्र में यह सिर्फ हमारे सुरक्षा करर्मियों के लिए या जवानों के लिए ही घातक है ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने की 11 तारीख को आईडी ब्लास्ट में एक गांव का नौजवान लड़का का पैर उड़ गया. आईईडी जो बिछा हुआ है उससे जानवर और सामान्य जन भी हताहत हो रहे हैं और ऑपरेशन पर निकले जवानों पर तो होता ही है. तो यह बहुत ही खतरनाक है और गलत है. बहुत मेहनत, बहुत मशक्कत की आवश्यकता है. सारे समाज को इसपर चिंता करना आवश्यक है. क्यों बस्तर के गांव तक विकास न पहुंचे, इसकी क्या जिद है किसी की यह समझना पड़ेगा.

महादेव एप, कोयला और शराब घोटाला : जेल में बंद आरोपियों से चार दिनों तक पूछताछ, ACB-EOW ने 70 पन्नों का तैयार किया दस्तावेज, अब बढ़ेगा जांच का दाय

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन बैटिंग बुक, कोल लेवी और शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपियों से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)/(EOW) की पूछताछ समाप्त हो गई है. यह टीम पिछले चार दिनों से सेंट्रल जेल में लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इन हाईप्रोफ़ाइल घोटालों से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद अधिकारी अलग-अलग कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, जेल में बंद कुछ आरोपियों ने एसीबी/ईओडब्लू की टीम का पूछताछ में जरा भी सहयोग नहीं किया है. इसके बाद अब आरोपियों की रिमांड की तैयारी भी की जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जल्द ही आरोपियों की रिमांड के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन लगाने वाली है.

विशेष न्यायलय से अनुमति के बाद शुक्रवार दोपहर 4: 40 बजे रायपुर सेंट्रल जेल में एसीबी/ ईओडब्लू की छह सदस्यीय टीम पहुंची. इस दौरान आरोपियों से कुछ घंटों की पूछताछ की गई. पहले दिन की पूछताछ सिर्फ कोल लेवी से जुड़े आरोपियों पर केंद्रित थी. उनके हिसाब-किताब, वसूली समेत कुल 5 बिंदुओं पर पूछताछ की गई थी.

शनिवार दोपहर भी एडिशनल एसपी, 2 डीएसपी के साथ 2 निरीक्षक समेत छह सदस्यीय टीम कुछ दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ सेंट्रल जेल परिसर पहुंची थी. इस दिन भी करीबन 7-8 घंटों की लंबी पूछताछ में महादेव बुक और कोल से जुड़े मामलों पर पूछताछ की गई थी, लेकिन एसीबी/इओडब्लू की टीम के हाथों कुछ ख़ासा जानकारी नहीं लगी थी.

लैपटॉप, प्रिंटर समेत लाल कपड़ों में दस्तावेज

रविवार सुबह 11 बजे एसीबी/ईओडब्लू की टीम खुद को दो अलग-अलग टुकड़ों में बांटकर आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची थी. इस बार टीम लैपटॉप, प्रिंटर, पेंड्राइव समेत लाल कपड़ों में बंद महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ पहुंची थी. महादेव ऑनलाइन बैटिंग बुक और कोयले के काले कारोबार से जुड़े लोगों से 9 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारी और सफेदपोश लोगों के लेनदेन की जानकारी सामने आई है. हालांकि कुछ आरोपियों ने ईडी को सारी जानकारी देने का हवाला देते हुए अधिकारियों की पूछताछ को नकार दिया था.

महादेव के पैसों का पूरा लेन-देन

एसीबी/ईओडब्लू की टीम ने महादेव सट्टा के मामले में जेल में बंद चार आरोपियों से 9 घंटों तक पूछताछ की थी. एसीबी ने वैसे तो अलग-अलग 25 बिंदुओं पर आरोपियों से पूछताछ की है, लेकिन प्रमुख रूप से सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब समझना चाहती थी. इन पैसों के लेनदेन का कनेक्शन किस स्तर तक पहुंचा हुआ था. पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास कितनी रकम पहुंचाई जाती थी. राजनैतिक पार्टी के नेताओं में किसकी संलिप्तता थी. साथ ही महादेव के काम में हवाला करने के लिए किन कारोबारियों की जिम्मेदारी थी. इन बिंदुओं पर पूछताछ कर क़रीबन 48 पन्ने का रिकॉर्ड तैयार किया गया है.

महादेव, कोयला और शराब घोटाले के 70 पन्नों के दस्तावेज

केंद्रीय जेल में बंद तीनों ही मामलो के चुनिंदा आरोपियों से पूछताछ की गई थी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव एप के आरोपी असीम दास, भीम सिंह, चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर से पूछताछ की गई. कोयला घोटाले में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और नायर से पूछताछ की गई. शराब घोटाले में बंद अरविंद सिंह से पूछताछ की गई. इन सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद एसीबी/ईओडब्लू के अधिकारियों ने 70 पन्नों का दस्तावेज तैयार किया है, जिसके बाद अब जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

सौम्या और रानू से पूछताछ की मिली अनुमति

कोल के मामले में बंद पूर्व निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ की अनुमति मिल गई है. एसीबी/ईओडब्लू की टीम को विशेष कोर्ट ने 4-5 और 7 अप्रैल तीन दिनों के पूछताछ की अनुमति दी है. इसके बाद अब महिला अधिकारियों के साथ एसीबी की टीम सौम्या चौरसिया और रानू साहू से पूछताछ करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, कोल स्कैम से जुड़े 13 बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी.

राजनांदगांव में चार अप्रैल को होगी भाजपा की नामांकन रैली, छह को कवर्धा आएंगे अमित शाह

राजनांदगांव- मुहुर्त वाला नामांकन दाखिल कर चुके भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे चार अप्रैल को नामांकन रैली निकालने जा रहे हैं। रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन के अलावा राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे। उसके दो दिन बाद यानी छह अप्रैल को कवर्धा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा होगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता में भाजपा के चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे चार मार्च को नामांकन भरेंगे। इसके लिए लखोली नाका के समीप शिवनाथ वाटिका में आमसभा होगी। वहीं से रैली निकलेगी। इसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य व प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रैली-सभा में शामिल होंगे।

बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संदर्भ में गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि जवान आम जनों की सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में तैनात हैं। दो दिन पहले जवानों ने छह नक्सलियों को ढेर किया था। नक्सली भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। भाजपा सरकार की योजना है कि बस्तर के गांव गांव तक शासन की योजना पहुंचे। साथ ही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, सड़क, आंगनबाड़ी जैसी सभी की सुविधा मिले।

गृह मंत्री ने कहा कि खेद का विषय है कि कांग्रेस शासन काल में पांच वर्षों तक बस्तर का विकास नहीं हुआ। एक भी सड़क का कार्य नहीं किया गया। इससे नक्सलियों की हिम्मत बढ़ी रही। भाजपा सरकार आते ही विकास कार्य शुरू होने से नक्सली बौखला गए हैं।