भोजपुर में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या
पिता ने घटनास्थल एवं उतरने इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल आंधी के दौरान रास्ते में थोड़ा तोड़ा दम
पुलिस ने तोडी करवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान हत्या में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों लगी गोली,सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों सड़क किया जाम
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव स्थित खेत मंगलवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव स्थित गेहूं के खेत में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह खेत में गेहूं काट रहे बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र ने आरा शहर के निजी अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामाधार सिंह एवं 30 वर्षीय उनका पुत्र मुकेश कुमार शामिल है। वहीं घटना की सूचना पाकर एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बाप-बेटे के शव को गांव के मेंन रोड पर सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। मृतक के आक्रोशित परिजनों द्वारा कुछ देर तक सड़क जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और आवागमन पूरी तरह तप रहा। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर जाम को हटवाया। इधर मृतक रामाधार सिंह के बेटे जगेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2009 से ही आरोपी पक्ष के लोगों से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की सुबह जब उसके पिता रामाधार सिंह और बड़े भाई मुकेश कुमार गांव में स्थित खेत में गेहूं काट रहे थे। तभी आरोपी पक्ष के लोग हथियार से लैस होकर वहां धमके और ताबड़तोड़ गोली मारकर उसके पिता और भाई की हत्या कर दी। वहीं दूसरी तरफ मृतक के बेटे जगेश कुमार ने गांव के ही विनोद यादव,उसके पुत्र अमन कुमार,चमन कुमार,पिता चंद्रमा सिंह,धर्मेंद्र यादव एवं उनके साथ रहे अन्य लोगों पर पूर्व के दो कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर अपने पिता व भाई की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर घटना के बाद एसपी प्रमोद कुमार नेतृत्व में एएसपी परिचय कुमार,उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव सहित आधा दर्जन थाना के पुलिसकर्मियों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रघुनीपुर गांव में घेराबंदी की गई। जिसमें घेराबंदी के दौरान सभी आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और आरोपियों द्वारा पुलिस पर लगातार फायरिंग की जाने लगी। जिसके पश्चात जब पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उन पर फायरिंग की तो फायरिंग के दौरान दो आरोपियों को गोली लग गई। जिसके बाद जख्मी दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस अभीरक्षा में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि अन्य आरोपी वहां से भाग निकले। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी आरोपियों में उसी थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी स्व.ललन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र जज कुमार एवं चंद्रमा सिंह का 50 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार शामिल है एवं दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते है। इसमें जख्मी विनोद कुमार को दाहिने जांघ में एवं जख्मी जज कुमार को दाहिने साइड कमर के निचले हिस्से में गोली लगी है। वहीं इस मामले में इसकी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर,संदेश,पवना,अजीमाबाद एवं चांदी थाना सहित अन्य पुलिस बाल के साथ हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की आरोपी भाग रहे है। तभी उनकी गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी की तो यह लोग भागने लगे और बेलाउर गांव के बगल के गांव के बधार क्षेत्र पहुंच गए। जब हमलोगों ने वहां भी घेराबंदी की तो ये लोग पुलिस पर क्रॉस फायरिंग करने लगे। इनलोगों द्वारा पुलिस पर काफी फायरिंग की गई। लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी के साथ कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन जब पुलिस द्वारा बचाव के क्रम में फायरिंग की गई तो गोली लगने से दो क्रिमिनल जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और यहां पर स्थित बिल्कुल सामान्य है। वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है की कितनी राउंड फायरिंग की गई है। लेकिन कुछ पुलिस जवान द्वारा बताया गया कि क्रिमिनल के द्वारा करीब बीस राउंड से अधिक फायरिंग की गई है। जिसके जवाब में हमारी पुलिस टीम ने भी कई राउंड फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि क्रिमिनलों के पास लगभग पचास से सौ कारतूस होंगे। जिसके कारण वह पुलिस पर लगातार फायरिंग कर रहे थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हमारे टीम ने काफी अच्छा काम किया है और दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। बताया जाता है कि मृतक रामाधार सिंह के परिवार में पत्नी सुनैना देवी,तीन पुत्र जगेश,भजेंद्र, फागुन व तीन पुत्री धनवंती देवी,मानो देवी एवं सिकांती देवी है। जबकि मृतक मुकेश कुमार अपने चार भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सुनैना देवी,पत्नी बेबी देवी व दो पुत्री प्रीती,कृति एवं एक पुत्र शिवम है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Apr 03 2024, 19:09