कैंपस प्लेसमेंट में 72 छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में निसरोच एग्रो कैमिकल्स ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। इस साक्षात्कार में 72 छात्रछात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। कुलपति ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। I निसरोच एग्रो कैमिकल्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविंद कुमार एवं उनके साथ मौजूद एचआर की टीम ने छात्रों का साक्षात्कार लिया।
कैंपस प्लेसमेंट में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, उद्यान एवं वानिकी तथा कृषि महाविद्याल के स्नातक और परास्नातक के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डा. डी. नियोगी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जिले में लगभग चार छात्रों का चयन होना है। शुरुआत में 10 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी उसके बाद पोस्टिंग की जगह निर्धारित की जाएगी।
इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि डा. प्रतिभा सिंह, डा. वेदप्रकाश, प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह, डा. उमेश चंद्रा मौजूद रहे।
Apr 03 2024, 18:18