रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया होली मिलन समारोह
अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर की और से पारिवारिक होली मिलन महोत्सव-2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंट स्थित एक लॉज में रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया होली महोत्सव। क्लब के कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने सभी सदस्य को दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक राहुल केसरवानी एवं सह संयोजक नमन रस्तोगी ने बेहद शानदार एवं रुचिकर तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में रोटरी ग्रेटर विंग द्वारा तम्बोला का गेम हुआ जिसको छवि अग्रवाल द्वारा कराया गया जिसमें विजेता संजय अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,रूमी,छमा,दीपिका,मनी,प्रज्ज्वल रहे।छमा अग्रवाल,मनी कालरा द्वारा अत्यत्न रोचक कपल गेम कराया गया जिसमे नमन रस्तोगी एवं मोना रस्तोगी विजेता रहे ।अर्ली फ़ाइव में नीरज, संगीता, दीपक, रोली, विभूति मोहन, मोनिका,मनीष, शिल्पी, आलोक व ज्योति रहे।
राकेश एवं सोनी रस्तोगी रहे होली धमाका के विजेता
साथ में होली धमाका में पार्थ, छवि, विभूति मोहन , मोनिका, अनुराग, निमिशा, जितेंद्र , सवी विजेता रहे। कार्यक्रम में फूल की होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।
इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, डॉक्टर मनीष अग्रवाल, हिमांशु कंसल, अमित अग्रवाल, नीरज सिंघल,दीपक रस्तोगी, पार्थ अग्रवाल,विपिन बंसल, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य, जितेंद्र आनंद, जय आहूजा, विभूति मोहन, रितेश गोयल, ऋषि कालरा, अलोक सोनी, संजय अग्रवाल, सुनील रस्तोगी,मुकेश अग्रवाल,अखिल अग्रवाल, दिनेश सिंह,ग्रेटर विंग की अध्यक्ष रूबी बंसल, श्वेता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल, रोली दीप, रश्मि केसरवानी, संगीता सिंघल, रूमी रस्तोगी, क्षमा अग्रवाल, सौदामिनी कंसल, सवी आनंद, निमिशा वैश्य, मोनिका अग्रवाल, रचना अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, ज्योति सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Apr 03 2024, 18:09