चिकित्सक आनन्द कुमार ने विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकारी दी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के लिए विकास खंड क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में यूनिसेफ के बी एम सी अखिलेश पाण्डेय तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक आनन्द कुमार ने विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी।
खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, संचारी रोगों से बचाव हेतु समुदाय को जागरूक करने में शिक्षक महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि विधालय के छात्र, विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक और ग्रामवासी सीधे तौर पर विद्यालय से जुड़े रहते हैं इसलिए सभी शिक्षक प्रार्थना स्थल पर छात्रों एवं विभिन्न बैठकों में अभिभावकों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दें व रैली, संगोष्ठी करके अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें।
कार्यशाला में मौजूद यूनिसेफ के बी एम सी अखिलेश पाण्डेय तथा डाक्टर आनन्द कुमार ने काली खांसी, डेंगू, मलेरिया , दिमागी बुखार,कालरा आदि खतरनाक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, राष्ट्रीय कुमार, मोहम्मद असद सिद्दीकी , रामचन्द्र वर्मा, संजय कुमार वर्मा, विशुन कुमार , महफूज़ खां, रेखा देवी, अमिता वर्मा, मोहम्मद उस्मान आदि मौजूद थे।
Apr 03 2024, 17:38