सोशल प्लेटफार्मों पर रहेगी आईटी नजर

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को ढाल बनाना महंगा पड़ेगा। बकायदे प्रशासन इसकी निगरानी आईटी सेल से कर रही है।

पुलिस ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत दी है। अगर किसी ने भी सामाजिक ताना-बाना खराब करने की कोशिश की तो वह सीधे जेल जाएगा। इन दिनों सोशल प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम साबित हो रहा है। भारी तादाद में युवाओं की इन पर अधिक सक्रियता के कारण राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा इन डोरे डालने का काम चुनाव की घोषणा के पूर्व कर रहे हैं।

ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन व पुलिस ने आईटी सेल का गठन कर नजर रखने लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि किसी भी यूजर्स द्वारा सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने के साथ ही आचार संहिता का उल्लघंन किया गया तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराने के साथ ही जेल रवाना किया जाएगा। टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा सोशल प्लैटफॉर्मों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। उन्होंने भ्रांतजनों से सोच समझ कर पोस्ट,लाइक, कमेंट और शेयर करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है।

कहीं लगे ही नहीं तो कहीं वर्षों से बंद है आर‌ओ और वाटर कूलर

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गर्मी का मौसम आ गया और निकाय क्षेत्रों में पेजयल संसाधनों की हालत काफी खराब है। सात निकायों में से क‌ई में आर‌ओ वाटर मशीन नहीं लगी है। जिन पंचायतों ने शीतल जल का प्रबंध किया भी गया था, उनके यहां के आर‌ओ प्लांट भी खराब हो चुके हैं।

जिले में सात नगर निकाय है। भदोही और गोपीगंज नगर पालिका तथा खमरियां,घोसिया,न‌ई बाजार, ज्ञानपुर और सुरियावां नगर पंचायत है। सुरियावां में चार आर‌ओ और वाटर कूलर लगाए गए थे। सभी तीन साल से बंद है।‌ ज्ञानपुर के शीतलपाल तिराहे के पास लगी मशीन छह महीने से खराब है।

सुरियावां में बनवाने का बजट ही नहीं तो ज्ञानपुर में पुर्जा ही नहीं मिल रहा है। सुरियावां नगर पंचायत में बाईपास चौराहा, हनुमान मंदिर के पास, गल्ला मंडी - सहुआईन तालाब, कोतवाली रामलीला मैदान और पुरानी बाजार में 2019 में ही आठ लाख की लागत से लगाया गया आर‌ओ प्लांट खराब है। ईओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि नगर में खराब पड़े आर‌ओ को जल्द ठीक कराया जाएगा।

भदोही नगर पालिका में पांच शीतल पेयजल स्टैंड पोस्ट लगे थे, जिसमें तीन खराब है। नगर निकाय में लगे 30 फीसदी हैंडपंप खराब है। गोपीगंज, घोसिया , खमरियां और न‌ई बाजार में पेजयल की व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप भी बेकार भी चुके हैं। गोपीगंज नगर पालिका में एक वाटर कूलर लगा था,जिसका इस्तेमाल नगर कर्मचारी करते हैं।

धूप व गर्म हवा से बचाव को आंख का रखें विशेष ख्याल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। तीखी धूप व गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। तीखी धूप व गर्म हवा की थपेड़ों से घर के बाहर निकलना दुभर हो गया है। बदलते मौसम में सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्मी ने रफ्तार पकड़ लिया है, ऐसे में आंख के प्रति थोड़ी सी लापरवाही घर से बाहर निकले लोगों की दिक्कत बढ़ा सकती है।

तीखी धूप के बीच धूल भरी आंधी चल रही है। गर्म हवा व उड़ रही धूल आंख को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। गर्मी के मौसम में आंख का ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इन दिनों आंख की समस्याएं काफी बढ़ जाती है।

दोपहर में लू व धूलभरी आंधी चल रही है जिससे आंखों में खुजली व जलन जैसी कई समस्याएं सामने आ रही है। आंखों के साथ लापरवाही करना नुकसानदायक हो सकता है। तल्ख धूप में घर से बाहर निकले लोगों की आंखों में जलन होता है। आंख में दर्द होने लगता है। बिन चश्मा बाइक चला रहे हैं तो आंख से पानी गिरने लगता है। इतना ही नहीं आंख में मरोड़े भी पड़ जाती है। इस मुसीबतें से बचने के लिए नियमित चश्मा का सेवन करना अत्यंत जरूरी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र कुमार की मानें तो गर्मी के दिनों में आंख को दिन में दो से तीन बार साफ पानी से धाएं। चश्मा का फ्रेम बड़ा साइज का उपयोग करें आंखों को पूरी तरह ढके ताकि आंखों सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचें। पढ़ते वक्त अच्छी रोशनी होना जरूरी है। आंख को अच्छा बनाए रखने के लिए खान-पान का बेहतर सेवन होना चाहिए। हरी सब्जियां, मौसम फल , दूध व विटामिन ए से भरपूर आहार लेना ज़रूरी है। आंख में जब तक किसी तरह की समस्या न हो तब तक किसी तरह की दवा न डालें।

पीआरवी की रफ्तार हो गई सुस्त तीसरे से गिरकर पांचवें स्थान पर

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। गुहार लगाने पर पुलिस जरूरतमंद के पास पिछले महीने की तुलना में देर से पहुंच रही है। उसकी रफ्तार सुस्त होने की वजह से प्रदेश में उसकी रैंगिंग तीन से गिरकर पांच तक पहुंच गई है। पुलिस लोगों तक 7.09 मिनट में पहुंच रही है जबकि पिछले महीने 7.08 मिनट में पहुंचती थी। हालांकि जोन पर जिले की पुलिस लगातार 25वें भी सबसे तेज है।पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) आपात कालीन नंबर 112 से जुड़ी है। सूचना मिलते ही इसको घटनास्थल पर रवाना किया जाता है। सूचना मिलने और मौके पर पहुंचने के समय को रिस्पांस टाइम कहा जाता है।

वर्ष 2022 में जिले की पुलिस का रिस्पांस टाइम बहुत खराब था लेकिन 2023 में लगातार स्थिति में सुधर हुआ। एक साल पहले जहां रिस्पांस टाइम आठ मिनट 38 सेकेंड था, जो एक मिनट तक घट चुका है। दिसंबर 2023 में रिस्पांस टाइम सात मिनट छह सेकेंड होने से प्रदेश में दूसरी रैंक मिली। मार्च महीने में सात मिनट नौ सेकेंड होने से जोन स्तर पर लगातार 25वें महीने जहां पहले स्थान पर है लेकिन एक सेकेंड समय कम होने के कारण प्रदेश स्तर पर तीसरी से पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि फरवरी में यूपी 112 की रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। मार्च महीने रैंक कम हुई है, उस पर ध्यान दिया जाएगा।

सुबह 10 बजे तक पहुंचे चिकित्सक,400 मरीज, 18 चिकित्सकों में से 14 रहे नदारद, मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार

भदोही। चिकित्सालय में ओपीडी शुरू होने का समय सुबह आठ बजे है। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में दस बजे तक केवल चार चिकित्सक ही पहुंचे जबकि 400 से ज्यादा मरीज प्रतीक्षा में खड़े थे। यहां 18 चिकित्सकों की तैनाती है। मौसम में परिवर्तन के चलते लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। अस्पतालों में सुबह आठ बजे से दो बजे तक ओपीडी का समय है। मरीज तो समय से पहुंच जाते हैं लेकिन डॉक्टर नहीं आते। 15 लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लगी थी लेकिन चिकित्सक नदारद थे।

दस बजते-बजते अस्पताल में चार सौ से ज्यादा मरीज पहुंच गए थे। तब तक चार चिकित्सक की ओपीडी में मुस्तैद दिखे। कई ऐसे मरीज मिले कि जो घंटों से चिकित्सक का इंतजार करते मिले। पड़ताल में पता चला कि फिजीशियन डॉ. प्रदीप यादव की ड्यूटी इमरजेंसी में है। वहीं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सिंह और एक अन्य चिकित्सक ओपीडी में मरीजों की जांच-पड़ताल करते दिखे।

डॉ. एके पांडेय, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. मोहम्मद आतिफ अंसारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मालविका पांडेय, डॉ. धीरज प्रकाश समेत अन्य कोई चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। इनके ओपीडी कक्ष के सामने मरीज इनके आने की बाट जोह रहे थे। चिकित्सकों की देरी से आने के कारण मरीजों को घंटाें इंतजार करना पड़ा। जिससे उनका समय बर्बाद हुआ।

चिकित्सकों को समय से ओपीडी में बैठना अनिवार्य है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों का समय से उपचार हो, यहीं हमारी प्राथमिकता है। लापरवाह चिकित्सकों को चेतावनी दी जाएगी।

डॉ राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला अस्पताल

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने दी आग से बचाव की जानकारी

नितेश श्रीवास्तव, भदोही ‌गोपीगंज के छतमी स्थित देलही पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अग्नि शमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आग से बचाव की जानकारी दीl फायर अधिकारी सी एफ ओ विश्वनाथ बनर्जी व एल एफ एम दिवाकर मौर्य ने विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव से अलग अलग उपाय बताएl फायर अधिकारी ने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देश पर विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम मे आज इस विद्यालय मे बच्चों को आग लगने के कारण व निवारण के संबंध मे बताया गया।

कहा कि आग लगी की घटना मे डरने के बजाय सतर्कता पूर्वक उस पर काबू करने का प्रयास करना चाहिएl इस दौरान प्राथमिक बचाव के लिए लगाए गए उपकरण के संचालन की जानकारी देते हुए बास व पाइप के सहारे स्ट्रेचर निर्माण व सिलेंडर की आग को बुझाने की जानकारी दीl बच्चों को समझाने के लिए स्ट्रेचर का का निर्माण कर व सिलेंडर मे आग लगा और उसे बुझा कर दिखायाl कहा कि सतर्कता से बड़ी घटना को रोका जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा जायसवाल, टुनटुन कुमार,उपेंद्र सोनकर ,अनिल कुमार, अभिषेक पाल,अनिल कुमार यादव व दीपचंद के साथ विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्राए मौजूद रही।

जनपद संभल में गठबंधन के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने भाजपा पर बोला जमकर हमला, भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में कर रही

जनपद संभल में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का शहर पदाधिकारियों के साथ परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गठबंधन को तोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं पहले उन्होंने नीतीश कुमार को तोड़ा और उसके बाद जयंत चौधरी को l

वही इस बयान पर संभल लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून के हिसाब से काम करती है कोई भी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त होगा तो वह जेल जाएगा क्योंकि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं, वही भाजपा द्वारा गठबंधन को तोड़ने के सवाल पर कहा कि भाजपा कुछ नहीं कर रही है आमजन मानस ने तय कर लिया है कि मोदी जी इस बार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनेंगे सर्वसमाज ने यह तय कर लिया है।

*बदलता मौसम कर रहा लोगों को बीमार*

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम का मिजाज बदल रहा है। बच्चों को बीमार करने लगा है। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। दिन में तीखी धूप व गर्मी तो रात्रि में हल्की ठंड होने से बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं।

स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सी लापरवाही बीमार कर सकती हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पांडेय ने बताया कि इन दिनों बच्चों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

सुबह-शाम हल्का ठंड महसूस हो रहा है। जबकि दिन में तीखी धूप व गर्मी बढ़ जा रही है। ऐसे में बच्चे खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बाल रोगियों में दो गुना इजाफा हो गया है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का होगा समायोजन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। परिषदीय विद्यालयों में सालों बाद शिक्षकों के जिले में समायोजन की आस जगी है।

30 सितंबर 2023 की छात्र संख्या के आधार पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का आदेश आने पर विभागीय स्तर से सरगर्मी बढ़ गई है। विभाग शिक्षकों के समायोजन एवं स्थानांतरण की तैयारी में जुट गया है।

जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें एक लाख 64 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। करीब डेढ़ दशक से समायोजन न होने से विद्यालयों में शिक्षकों का अनुपात काफी खराब हो चुका है। गैर जनपद स्थानांतरण और सेवानिवृत्त होने से कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम हो गई, लेकिन छात्र संख्या पहले जैसे होने से पठन-पाठन प्रभावित होता है।

छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों का बेतरतीब आवंटन की शिकायत होती रहती है। ऐसी स्थिति में जिले के भीतर समायोजन होने से जहां एकल और दो शिक्षकों के भरोसे चलने वाले स्कूलों में नए शिक्षक मिल जाएंगे वहीं छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षक मिलने से बच्चों को गुणवत्ता पर शिक्षा भी मिल सकेगी। स्थिति यह है कि शहर के आसपास के विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में बहुत अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं दूरदराज के गांवों में छात्र-छात्राओं की संख्या तो अधिक है, लेकिन शिक्षक नाममात्र के हैं। इसी व्यवस्था को सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र की तैयारी के क्रम में यह समायोजन प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह समायोजन से पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सारे विवरण को शुद्ध करा लें जिससे कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से समायोजन प्रक्रिया पूरी हो सके और जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग एक लाख 64 हजार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

यह है मानक

प्राथमिक विद्यालय में निर्धारित मानक के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो शिक्षक, 60 बच्चों पर तीन शिक्षक, 75 बच्चों पर चार शिक्षक और 90 बच्चों पर पांच शिक्षक होने चाहिए। यह मानक ज्यादातर प्राइमरी विद्यालयों में नहीं है।

जिले में 10 से 12 स्कूल केवल एक-दो शिक्षकों के भरोसे

जिले के 892 परिषदीय स्कूलों में करीब 10 से 12 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं। जिसमें एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल का संचालन हो रहा है, जबकि यहां पर बच्चों की संख्या 200 से 250 के आसपास है। इससे नौनिहालों को इन स्कूलों के पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है। समायोजन होने के बाद काफी हद तक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

वर्जन

जनपद के भीतर शिक्षकों के समायोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। समायोजन के लिए मानव संपदा पोर्टल का डाटा अपडेट किया जा रहा है। आगे जैसे भी दिशानिर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।- भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।

भदोही में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ डीएम ने दिखाई हरी झंडी 30 अप्रैल तक लोगों को किया जाएगा जागरूक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में डीएम विशाल सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके साथ ही मौके पर आम लोगों को जागरूकता करते हुए इससे जुड़ी शपथ दिलाई।

डीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या अन्य तरह की समस्या होती है वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालो में पहुंचे।संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस दौरान संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क‌ई तरह कार्यक्रम किए जाएंगे।

इस अभियान के तहत लोगों को बच्चों का टीकाकरण कराने, घरों में साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव, स्वच्छ पेयजल, आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव न होने देने, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान और व्यक्तिगत साफ - सफाई को लेकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से अभियान के क्रम में जागरूक किया जाएगा।

वहीं, आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव और इसके लक्षणों के विषय में लोगों को अवगत कराएंगी। कलेक्ट्रेट से डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया और लोगों को शपथ दिलाई गई।

डीएम ने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या को संचारी रोग प्रभावित करते हैं। इलाज में लोगों को इन रोगों से बचाव के मद्देनजर जागरूक करने के उद्देश्य क‌ई तरह के कार्यक्रम जिले में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 11 विभाग जुड़े हैं,जो विभिन्न माध्यम से कार्य करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी शिक्षा विभाग से बीएसए डीपीआरओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा यूनिसेफ से हरेंद्र उपस्थित रहे।