पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले महंत के बयान की डिप्टी सीएम शर्मा ने की निंदा, कहा – अब और ज्यादा वोटों से जीतेगी भाजपा, साव बोले – ये कांग्रेस की

राजनांदगांव/रायपुर-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि देश के पीएम के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है. इस बयान की बड़ी निंदा करते हैं. शर्मा ने कहा, भाजपा सभी 11 सीटें जीतेंगी. चरणदास महंत के बयान के कारण जनता लामबंद होंगे. अब और भारी मतों से भाजपा की जीत होगी.

वहीं डिप्टी CM उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, ये कांग्रेस की हार का बौखलाहट है. हर तरह हार ही हार कांग्रेस को दिखाई दे रही है. डंडे से मारना सिर फोड़ना जैसे बयान राजनीति के गरिमा अनुरूप नहीं है, निंदनीय है. उद्योगपति नवीन जिंदल जब तक उनके पार्टी में थे तो अच्छे थे, आज वो पार्टी बदले तो ख़राब हो गए. आज कांग्रेस की दयनीय हालत है, जनता में कांग्रेस की विश्वसनीयता खो दी है.

साजा में मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, साय ने कहा – भारत को विश्वगुरु बनाने तीसरी बार मोदी को बनाना होगा प्रधानमंत्री

परपोड़ी/साजा- हमारी सरकार ने मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया. गारंटी में जो बचे हुए हैं जैसे 500 रुपए में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रुपए देने के वादे को भी लोकसभा चुनाव के बाद सांय-सांय पूरा करेंगे इसलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं. ये बातें कल बेमेतरा के परपोड़ी, साजा में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही.

साय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप सभी ने भारी मतों से विजय बघेल को जीत दिलाई थी. इस बार जीत का अंतर दोगुना होना चाहिए, आप सभी से यह मांग करने आया हूं. उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में ईश्वर साहू को जिताया, जिसके लिए भी आप सभी का आभार. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है, सोने की चिड़िया बनाना है, जिसके लिए हमें तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. इसके लिए प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जिताकर मोदी को देना होगा, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूं.

आज महिलाओं के खाते में आएगा महतारी वंदन का पैसा : सीएम

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, शराब, रेत, जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया. दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर महादेव सट्टा एप को निरन्तर चलाने के लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा. उन पर एफआईआर हुआ. कांग्रेस की सरकार ने 18 लाख गरीबों के आवास का पैसा खा दिया, गरीबों का मकान अधूरा का अधूरा रह गया. किश्त रुकने से 5 साल तक उनका मकान नहीं बन पाया, लेकिन हमने सरकार में आते ही वादे के अनुरूप 18 लाख पीएम आवास के लिए राशि जारी कर दी है. उन्होंने जनता से महतारी वंदन योजना की अगली किश्त 3 अप्रैल को जारी करने की बड़ी बात कही.

चरणदास महंत के कांग्रेस की हार की स्थिति वाले बयान पर मुख्यमंत्री साय बोले – कांग्रेसियों में मची पार्टी छोड़ने की होड़, जनता करेगी बाय-बाय

कांकेर- चरणदास महंत के कांग्रेस के हार की स्थिति वाले बयान पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. उनके नेता पार्टी छोड़ के भाग रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा नेता जहां भी सभा या रैली में जा रहे हैं, वहां कांग्रेसियों की पार्टी में शामिल होने की होड़ मची है. जनता इस बार कांग्रेस को पूरी तरह से बाय-बाय करने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि आज ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान आया है कि मेरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तत्कालीन मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उस समय गलती हुई है, जिसका खामियाजा हम आज भुगत रहे हैं कि हम आज सरकार में नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में अभी तक कोई वातावरण नहीं बना है. इसी विषय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर में पत्रकारों के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

लाल आतंक के खिलाफ जवानों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

बीजापुर- लोकसभा चुनाव के बीच लगतार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच आज फिर बीजापुर के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ इंसास, LMG जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल की रात बीजापुर जिला के गंगालूर थाना क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. वहीं आज यानी 2 अप्रैल की सुबह लगभग 06:00 बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 4 माओवादी का शव और 01 LMG आटोमेटिक हथियार, BGL launchers और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किये गए हैं. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है. फिलहाल, क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.

शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई जारी, सट्टा खिलाते फिर दो युवक गिरफ्तार

रायगढ़- शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. साइबर सेल और पुलिस की टीम ने शहर में दो और युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. बता दें कि रविवार को शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था.

अब एक बार फिर साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढिमरापुर चौक पर 2 युवकों को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है. साथ ही एक आरोपी के पास से 15,000 रुपये नकद और करीब 42,000 रुपये का मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी के पास 20,000 रुपये नकद और करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का मोबाइल जब्त किया गया है.

ये दोनों आरोपी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा पर पैसा लगाते पकड़े गए हैं. आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक भी मिला है. दोनों आरोपियों पर कोतवाली थाना में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे कुल 2 लाख 7 हजार रुपये भी जब्त की है.

आचार संहिता लागू होने के बाद जांच अभियान हुआ तेज, 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त

रायपुर-   राज्य में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 31 मार्च तक की स्थिति में 28 करोड़ 34 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 8 करोड़ 12 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 31 मार्च तक 22 हजार 775 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है। साथ ही 1 करोड़ 52 लाख रुपए कीमत की 827 किलो अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 94 लाख रुपए कीमत के 23.15 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 17 करोड़ 24 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी रहे मौजूद

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे. इस सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से है. राजनांदगांव सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा. बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है.

छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ लड़ रही कांग्रेस, महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस – दीपक बैज

रायपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर तक काम और गारंटी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी सीटों में पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की स्कीम महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना को लेकर कहा कि इसका जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह योजना माता और बहनों को आकर्षित कर रही है.

कांग्रेस के पक्ष में कैसा माहौल है इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि लगभग पूरे प्रदेश का दौरा चल रहा है. चुनाव के रणनीति के तहत काम चल रही है. जिस तरह से रुझान आ रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा होगा. ग्यारह सीटों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशी जनता के बीच में जनसंपर्क कर रहे हैं.

दूसरे चरण के लिए आज नामांकन दाखिल किये जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा, आज दो लोकसभा क्षेत्र में नामांकन भरा जाएगा. राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन में डॉ. चरणदास महंत उपस्थित रहेंगे और महासमुंद में मैं उपस्थित रहूंगा. नई उत्साह और ऊर्जा के साथ हम नामांकन रैली में जायेंगे.

कांग्रेस की पांच गारंटी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के मुद्दे अलग हैं, देश के मुद्दे अलग हैं. इस वक्त हम देश का मुद्दा लेकर जा रहे हैं. पूरे देश की जनता वर्तमान पार्टी से त्रस्त है. युवा, माता और किसान सभी परेशान हैं. पांच न्याय गारंटी को लेकर हम जा रहे हैं. इसका फायदा पूरे देश में मिलेगा.

महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना पर दीपक बैज ने कहा कि जबरदस्त रिस्पांस है. हर लोकसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं. एक लाख देने की योजना भारी पड़ रही है. योजना माता और बहनों को आकर्षित कर रही है.

गृहमंत्री अमित शाह के आपातकाल को लेकर किये गए ट्वीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करती है. नेताओं को डराना, उनके दफ्तर सील करना, उनकी गिरफ्तारी करना यह लोकतंत्र का आपातकाल है. सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक भाजपा जा सकती है. जिन्होंने आजादी के लिए उंगली तक नहीं कटाई. उन्हे लोकतंत्र के बारें में बोलने का अधिकार नहीं है.

लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, सड़क पर बैठे विशेष समुदाय के लोग, ग्रामीणों पर लगाया ये आरोप…

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. दरअसल बस्तर जिले के ग्राम पंचायत में धर्मांतरण रोकने विशेष समुदाय के लोगों का गांव में पांचवी अनुसूची के नियमों का हवाला देकर और ग्राम सभा पारित कर विशेष समुदाय के लोगों के व्यवसाय, कारोबार और रोजगार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा विशेष समुदाय का कोई भी बाहरी व्यक्ति के गांव में घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके अलावा गांव में कई ऐसे कठोर नियम बनाए गए हैं, जिससे मतांतरण करने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. इस नियमों के विरोध में सोमवार को बस्तर जिले के लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के विशेष समुदाय के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और 1 घंटे तक जगदलपुर- चित्रकोट मार्ग पर चक्काजाम किया. लगभग 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद भी ज्ञापन लेने किसी अधिकारी को नहीं आता देख विशेष समुदाय के युवाओं ने शर्ट खोलकर धरना प्रदर्शन किया.

इसके बाद लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के एसडीएम को युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और पांचवी अनुसूची के तहत विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ पंचायत में बनाए गए नियमों को वापस लेने की मांग की. विशेष समुदाय का आरोप है कि ग्राम सभा में नियमों का हवाला देते हुए विशेष धर्म को मानने वाले आदिवासी और गैर आदिवासियों को डरा, धमकाकर गलत नियम बनाकर और उच्च पद का गलत फायदा उठाकर इनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. इन विशेष समुदाय के लोगों को गांव से बहिष्कार करने जैसा कार्य किया जा रहा है. गांव के नल, बोरिंग, तालाब के इस्तेमाल पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है, जबकि यहां के ग्रामीण पिछले कई सालों से इसी गांव में रहते हैं. इन सभी नियमों के विरुद्ध विशेष समुदाय के लोगों ने बस्तर कमिश्नर के नाम लौंहडीगुड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस की कांग्रेस से ही ठनी, पूर्व महामंत्री ने पूर्व CM भूपेश बघेल को भेजा मानहानि का नोटिस

रायपुर-   लोकसभा चुनाव में ज्यादा दिन बचे नहीं हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी लड़ाई तेज हो गई है. लेकिन एक लड़ाई कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच भी कुछ दिनों से चल रही है. ये लड़ाई पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बीच है. पूर्व मंत्री ने भूपेश बघेल के बयान पर अब उनको मानहानि का नोटिस भेजा है.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर अरुण सिसोदिया ने अपने वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है. नोटिस में 15 दिन के अंदर माफी मांगने कहा है. माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने बात कही गई है.

बता दें कि अरुण सिसोदिया ने अपने पत्र ने हाल ही में एक पत्र जारी कर अपने ही पार्टी के नेताओं पर फंड में अनियमितता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को 5 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया गया है, जिन्होंने पार्टी के पैसे का दुरुपयोग किया है. उन पर कारवाई होनी चाहिए. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, पार्टी में अगर सच बोलना बगावत है तो मैं बागी हूं और अगर पार्टी कार्रवाई करती है तो मैं राहुल गांधी, दीपक बैज और चरणदास महंत के साथ खड़ा हूं.