मंडलीय अस्पताल में चोरों का आतंक, अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर आवास पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ बैट्री उड़ा ले गए चोर
मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित मंडलीय अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के साथ-साथ चोरों का भी आतंक चरम पर है। जिनके आतंक से अब डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है। बीती रात चोरों ने अस्पताल परिसर स्थित एक चिकित्सक की कार का शीशा तोड़ बैटरी गायब कर दिया है। चिकित्सक ने चोरी की इस वारदात की तहरीर स्थानीय पुलिस सहित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल में चोरों का आतंक चरम पर है। बीती रात मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुनील सिंह अस्पताल परिसर स्थित आवास पर बाहर नित्य की भांति अपनी कार खड़ी किये थे कि रात में गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर बैट्री उड़ा ले गए। चोर बैट्री सहित अन्य सामान भी चुरा लें गए हैं। सुबह कार का शीशा टूटा हुआ देखकर चिकित्सक डॉ सुनील सिंह ने देखा तो कार का बैट्री सहित अन्य सामान भी गायब था। डॉक्टर सुनील सिंह ने चोरी की सूचना अस्पताल चौकी प्रभारी को दी है। मंडलीय अस्पताल के डॉ सुनील सिंह ने चोरी की सूचना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी देते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
पहले भी अस्पताल में हो चुकी है चोरी की घटनाएं
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडलीय अस्पताल में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। इसके पूर्व भी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह अलग बात है कि कुछ का खुलासा हो गया है तो कुछ दब कर रह गया है। मंडली अस्पताल परिसर सहित वार्ड से मरीज तिमादारों के मोबाइल और पॉकेट मेरी की घटनाएं तो सामने आ चुकी हैं साइकिल और बाइक चोरी की भी घटना घटित हो चुकी है।
पूर्व में चोरी की दो घटनाओं में अस्पताल के सफाई कर्मियों की भी संलिप्तता सामने आ चुकी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताते चलें कि मंडलीय अस्पताल परिसर में अस्पताल पुलिस चौकी स्थापित होने के साथ ही सुरक्षा का हवाला देते हुए अस्पताल के बनने के बाद से ही निरंतर खुलती आ रहे गेट नंबर 1 को दोपहर बाद से बंद करा दिया जाता है, बावजूद इसके अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाओं का होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Apr 03 2024, 11:39