अयोध्या बनी उत्तर प्रदेश की जीडीपी- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला
अयोध्या।देश के राज्यपालों का राम लला के दर्शन का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में सोमवार को परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या आए । अयोध्या आने पर राज्यपाल शुक्ला को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । सर्किट हाउस में ही शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर सभी लोगों ने राज्यपाल शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी लोगों के आराध्य हैं, पूरे भारत की अस्मिता जुड़ी है भगवान राम से, भगवान राम से राष्ट्र के उन्नयन की कामना करता हूं । उन्होने कहा कि पहले की अयोध्या में और आज की अयोध्या में बहुत अंतर आ गया है, पहले अयोध्या सूनी थी, अब राम आ गए हैं तो अयोध्या पुरी तरह से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है, अयोध्या उत्तर प्रदेश की जीडीपी बन गई है । इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी ।
अयोध्या आने पर पूर्व अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का स्वागत किया ।
Apr 03 2024, 11:36