मैट्रिक परीक्षा में ज्ञानोदय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, बड़ी संख्या प्रथम श्रेणी के साथ शत-प्रतिशत छात्र-छात्राए
भोजपुर : आज अपराह्न 1:30 बजे जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया,वैसे ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। एक बार फिर से ज्ञानोदय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय ,बभनौली के छात्र-छात्राओं ने एक नया इतिहास कायम करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार साह, मनोज कुमार सिंह, धनजी कुमार, अमरजीत सिंह, रविशंकर सिंह, मुकेश कुमार,ब्रजेश ओझा, रमेश कुमार यादव, विजय शंकर सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय द्वारा सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खासकर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार जताया तथा उनके कार्यो की सराहना भी की। विद्यालय के निदेशक की जितनी भी सराहना की जाय वो कम ही होगा, उनके समर्पण के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिका उनका हमेशा आदर और सम्मान करते है।
अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए दी। साथ ही शिक्षको को भी अच्छे कार्य के लिए के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं छात्र-छात्राओं से इंटरमीडिएट में भी ज्ञानोदय में नामांकन लेकर पढने की अपील की।
सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अरमान अशरफ 466(93.2%) ,अतुल तिवारी (90.8%), माही कुमारी 447 (89.4),दिक्षा शर्मा 444 (88.8%), खुशी कुमारी 442( 88.4%), प्रिंस राज 440 (88%), मिन्हाज अहमद 439(87.8%) निक्की कुमारी434 ( 86.8%) प्रिंस कुमार 424 (84.8%),संजीव कुमार423(84.6%),सचिन कुमार यादव 417 (83.4%) ,मितल राज 415 (83%) ,आदित्य कुमार 411(82.2%),अभिषेक कुमार 409 (81.8%),आदित्य कुमार सिंह 406( 81.2%),अंशु कुमारी 393(78.6%), रागनी कुमारी 387(77.4%),पाण्डेय दिप्ती मनोज 381(76.2%), चंचल कुमारी 381(76.2%), सलोनी कुमारी 389(77.8%), खुशी कुमारी 378(79.6), निखिल राज 377(75.4%),राजा कुमार यादव 379(75.8%), अनिकेत कुमार 381(76.2%), साहिल कुमार 385 (77%) ,स्वेता कुमारी 367(73.6%) मनोज कुमार ने अपने स्लोगन में कहा कि सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन। सफलता हम सब प्राप्त करेंगे, ज्ञानोदय का नाम रौशन करेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी ने किया।
भोजपुर से अरुण कुमार ओझा
Apr 02 2024, 21:00