वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा का निधन, मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक

रायपुर- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व संरक्षक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा का निधन हो गया है. वे लंबे समय से अस्वस्थ थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताया है और श्रद्धांजलि दी है.

सीएम साय ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व संरक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा जी के गोलोकगमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकसंतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.

आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल

कांकेर- आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. कांकेर में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में सीएम साय ने कोमल हुपेंडी का पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया.

बता दें कि कोमल हुपेंडी ने 2023 का विधानसभा चुनाव आप की टिकट पर भानुप्रतापपुर से लड़ा था और 15255 वोट हासिल किए थे. आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा और कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

गर्मी से छात्र परेशान, स्कूलों के समय में बदलाव के लिए एनएसयूआई ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन…

रायपुर- वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए शासकीय-अशासकीय स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के लिए एनएसयूआई ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बता दे कि वर्तमान में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और स्कूल स्टॉफ भी परेशान है. ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए एनएसयूआई वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे के साथ संगठन से जुड़े छात्रों ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

पुनेश्वर लहरे ने कहा कि हर साल जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही को अवगत कराना पड़ता है. गर्मी में इस समय बच्चे बजुर्ग सभी परेशान है. ऐसे में विद्यालय का समय सुबह 8 से 4 तक है. गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत अध्यापकों में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अधिकांश बच्चे एवं शिक्षक भीषण गर्मी और उमस से बीमार हो रहे हैं.

प्रदेशभर में पड़ रहे वर्तमान में तापमान वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओं को गर्मी से बचाव के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात. 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत, संचालित कराने के लिए आदेशित करने के लिए ज्ञापन दिया है.

कोयला घोटाले मामले में ACB और EOW की टीम को आरोपियों से पूछताछ की मिली अनुमति, रानू साहू और सौम्या चौरसिया से जेल में होगी इंक्वायरी

रायपुर- ACB और EOW की टीम एक बार फिर से विशेष कोर्ट पहुंची. टीम ने जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और निलंबित डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए अनुमति मांगी. जहां सेंट्रल जेल में बंद कोयला घोटाले के आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मिल गई है. आरोपियों से 4, 5 और 7 अप्रैल को ईओडब्ल्यू की टीम जेल में पूछताछ करेगी. कोयला घोटाले मामले में पहले चरण में ईओडब्ल्यू 11 आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है.

चरणदास महंत ने पीएम पर दिया विवादास्पद बयान, कहा- मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में जोर पकड़ते प्रचार के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का विवादास्पद बयान सामने आया है. राजनांदगांव में हुई सभा में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए. 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने मंगलवार को राजनांदगांव में थे. प्रचार के दौरान वे एक के बाद एक विवादास्पद बयान देने लगे. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए, और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.

डॉ. महंत ने इसके पहले उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि रायगढ़ इलाके को जिंदल ने बर्बाद कर दिया. छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दी. ऐसे लोगों को जूता से मारना चाहिए. भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है.

सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के वितरण हेतु नोडल अधिकारी करें नियुक्त : अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रायपुर-  अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सेवा मतदाताओं से डाक मतपत्रो की वापसी के संबंध में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा डाक विभाग के अधिकारियों को सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के वितरण हेतु लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालय जिलों में नोडल अधिकारी तथा पोस्टमैन नामित करने निर्देशित किया गया, जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन अपरान्ह 03.00 बजे डाक मतपत्र वितरित करेंगे।

बैठक में डाक मतपत्र वितरण हेतु अधिकृत पोस्टमैन के लिये रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर परिचय पत्र जारी करवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि पोस्टमैन को मतगणना के दिन मतदान केंद्र में प्रवेश के दौरान असुविधा ना हो। मतगणना के दिन निर्धारित समय पर डाक मतपत्र वितरण हेतु विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। डाक सेवा अनिवार्य सेवाओं की श्रेणी में शामिल है। अतः निर्वाचन में डाक कर्मियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डाककर्मियों को निर्धारित समयावधि में फार्म 12डी में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन कर मतदान हेतु डाकमतपत्र प्राप्ति के संबंध में भी जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अधिसूचित “अनिवार्य सेवाओं” के राज्य स्तरीय विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक में जानकारी दी थी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तीन चरणों में सम्पन्न किए जा रहे हें। प्रथम चरण हेतु दिनांक 30 मार्च 2024 को 1603 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट प्रसारित किये गए है। द्वितीय चरण हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2024 एवं तृतीय चरण हेतु दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।

बैठक में सहायक संचालक डाक विभाग आलोक गोमास्ता, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (डाक मतपत्र) विनय कुमार अग्रवाल तथा प्रदीप कुमार बैध उपस्थित थे।

वृद्ध, निःशक्त एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में मिलेगी विशेष सुविधाएं

रायपुर-  छ्त्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान दिव्यांग, वृद्धजन और निःशक्त मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दिव्यांग, वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसका पूर्णतः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र में दिव्यांग, वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं हेतु पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी। इसके साथ ही दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र को भू-तल में रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र भवन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच योग्य सड़क होनी चाहिए। मतदान केंद्र में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं जैसे पीने का पानी, प्रतीक्षा शेड, दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपयुक्त ढाल का स्थायी रैंप और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित होना चाहिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड स्वयंसेवकों की नियुक्ति किए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। मतदान केंद्र पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग (PwD) एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को कतार से मुक्ति देते हुए मतदान हेतु वरीयता प्रदान किया जाए। मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशील और जागरूक बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित व्यक्ति को अपने साथ सहयोगी के रूप में एक साथी को ले जाने हेतु अनुमति है। मतदान केंद्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र मुद्रित कराकर रखे जाने के भी निर्देश हैं जिसे मांगे जाने पर संबंधित मतदाता को उपलब्ध कराया जाना है। दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम मशीन पर ब्रेल लिपि में प्रत्याशियों का नाम मुद्रित कराया जाए। मतदान केंद्र पर स्थापित होने वाले मतदाता सहायता बूथ की स्थिति की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं को देने हेतु साइनेज चस्पा किया जाए। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं में से इच्छुक अनुपस्थित मतदाताओं के द्वारा विकल्प देने पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं हेतु सक्षम एप की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

पूर्व CM भूपेश बघेल पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

भिलाई- पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. 

इसमें सिसोदिया ने कहा कि मैं 19 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं. पूर्व CM भूपेश बघेल की ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्लीपर सेल बताना गलत है. स्लीपर सेल आतंकवादियों का समूह होता है. यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया गया है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. भूपेश बघेल के विरुद्ध कार्रवाई हो.

त्रिवेणी संगम में रेत का अवैध कारोबार, कार्रवाई के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद, आज फिर तीन चैन माउंटेन जब्त

राजिम- त्रिवेणी संगम में रेत 

माफियाओं का अवैध कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिम्मेदार लगातार कार्रवाई कर रहे, इसके बाद भी रेत के अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. भरे दोपहरी चिलचिलाती धूप में आज खनिज विभाग की टीम, अर्पिता पाठक अनुविभागीय आधिकारी व पुलिस बल के जवानों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मौके पर 3 चैन माउंटेन को सील किया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रेत का अवैध रूप से कारोबार करने वाले को राजनैतिक नेताओं का संरक्षण होना बताया जा रहा है. मामले मे लेख करना होगा कि बड़े तादात में परसदा जोशी के सरहद से रेत का निकासी कर रायपुर जिले के चम्पारण में चैन मशीन को रखने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इस पर खनिज विभाग के दबिश देते ही अवैध कारोबारियों ने चैन मशीन को छुपा दिए. अब रायपुर खनिज विभाग को सूचना दिए जाने पर यह कार्रवाई की गई. बहरहाल आज 3 चैन मशीन को सील करने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

लोकसभा चुनाव के लिए छुट्टी की घोषणा

रायपुर-  लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए राज्य शासन ने छुट्टी के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 07 मई को अवकाश रहेगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरण में मतदान होना है. जिसमें 19 अप्रैल को बस्तर, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और 07 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में वोट डाले जाएंगे. जिसका परिणाम 4 जून को आएगा.