लोकसभा चुनाव को आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा, राइफल और गोली बरामद
औरंगाबाद : जिले मे लोकसभा चुनाव को आग्नेयास्त्र के द्वारा प्रभावित करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
आज मंगलवार के मध्याह्न समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसपी ने इस मामले की जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि सोमवार एक अप्रैल को सायबर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव में एक व्यक्ति के पास आग्नेयास्त्र है और वह आग्नेयास्त्र लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के नियत से रखी गई है।
सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई। जिसमें सायबर थाना, जिला आसूचना इकाई एवं माली थाना की पुलिस शामिल थी के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त बिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 315 बोर का देशी रायफल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और एक मोबाइल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इस संबंध में माली थाना में कांड दर्ज की गई है।
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नेहा रंजन, टेक्निकल टीम के साथ सिपाही रोहित कुमार एवं अनामिका कुमारी शामिल रही।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 02 2024, 20:14