प्रभु झूलेलाल व वहीराण साहब को भोग लगाकर शुरू हुआ चेट्टी चंड महोत्सव
अयोध्या। ग्यारह दिवसीय प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव आज चना (सेसा) व हलुआ (सीरा) का प्रभु झूलेलाल व बहिराणा साहिब पर भोग लगाकर शुरुआत की गई यह जानकारी भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने दी ।
उन्होंने बताया कि रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार मे एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक अलग अलग भोग लगाकर महाआरती की जायेगी जिसमें खीर,फल,मेवा, सिंधी व्यंजन, लड्डू, मिठाई व छप्पन भोग लगाया जायेगा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर ने बताया कि सात अप्रैल को बच्चों की प्रतियोगिता,दस अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम व ग्यारह अप्रैल को विसर्जन होगा ।
जिसकी तैयारियां की जा रही है समिति के सांस्कृतिक सचिव कपिल हासानी ने बताया कि बहिराणा साहिब व प्रभु झूलेलाल की नौ अप्रैल तक दिव्य व भव्य महाआरती होगी बहिराणा साहिब का निर्माण राजू,पवन, गोल्डी तीनो भाईयो ने किया है।
Apr 01 2024, 17:47