सोनभद्र में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का बनेगा ऐतिहासिक स्थल : डॉ एके गुप्ता
सोनभद्र। आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज परिवार के होली मिलन समारोह का आयोजन आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल म्योरपुर, सोनभद्र के प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार वैश्य समाज की बड़े पैमाने पर जनसंख्या व वोटर हैं।
रौनियार समाज के अग्रज सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू का जनपद सोनभद्र में भव्य एवं ऐतिहासिक स्मारक स्थल व धर्मशाला निर्माण होगा, जिसके प्रयास जारी है। ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता (रौनियार) ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोनभद्र उत्तर प्रदेश के अलावा नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओड़िशा आदि राज्यों व जिलों में रौनियार वैश्य समाज परिवार की बड़े पैमाने पर संख्या (वोट) हैं, जो राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखते है समाज के लोगों की अनदेखी व नजर-अंदाज करने वाले लोगों को समय आने पर समाज के लोग इसका जवाब अवश्य देंगे।
समाज के लोगों का हक अधिकार न मिलाना, उपेक्षा, उत्पीड़न, प्रताड़ित किया जाना निंदा का विषय है। अब समाज के लोग जाग उठे हैं समाज के लोगों का संगठित होना, राजनीति के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेना, गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाना, समाज के लड़के लड़कियों की शादी विवाह से संबंधित कार्यक्रमों का होना, दहेज प्रथा पर रोक लगाये जाने चिंतन किया जाना, सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के नाम से जनपद सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा में भब्य एवं ऐतिहासिक स्मारक स्थल, धर्मशाला आदि बनाए जाने हेतु बड़ी पहल व जमीन की तलाश होना, जमीन मिलते के साथ ही भव्य एवं ऐतिहासिक स्मारक व धर्मशाला का निर्माण कराया जाना ही हम सभी लोगों का मुख्य उद्देश्य है।
कृष्ण मुरारी गुप्ता संरक्षक ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज के नाम पर अन्य समुदाय के लोग इसका फायदा ले रहे हैं अब वह समय आ गया है कि रौनियार समाज अपने हक व अधिकार के लिए सक्रिय हो गया है इतने बड़े पैमाने पर रौनियार समाज के वोटरों की संख्या है जो चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। जब तक समाज के लोगों का हक व अधिकार नहीं मिलता है तब तक सामाजिक लड़ाई जारी रहेगी हम सभी लोग पीछे हटने वाले नहीं है। राम सहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि दुद्धी विधानसभा सभी गांव-गांव में समाज का गठन हो चुका है समाज के लोगों के अंदर काफी जागरूकता आई है अपने हक व अधिकार के लिए महिलाएं पुरुष घर से बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं परिवार के लोगों का एक मंच पर आना, संगठित होना, होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर शामिल होना, लोगों में उत्साह होना, दूसरे राज्यों के साथ-साथ गांव-गांव में लोगों का सक्रिय होना क्षेत्र व समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य है।
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश गुप्ता (रौनियार), बैजनाथ रौनियार, प्रेमचंद रौनियार, शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता), मानदेव रौनियार, आनंद रौनियार, डॉ लखन राम जंगली, बाबूराम रौनियार लोगों ने भी अपने विचार रखें। उक्त अवसर पर उमाशंकर गुप्ता, जयंत प्रसाद रौनियार, नंदलाल गुप्ता, अशर्फी लाल रौनियार, ललन प्रसाद रौनियार, सुरेश गुप्ता, राजू रौनियार बाबूराम रौनियार, द्वारिका प्रसाद, अभिषेक रौनियार, आनंद रौनियार, शंभू नाथ गुप्ता, नंदलाल रौनियार, दिनेश गुप्ता, विनोद रौनियार, मनोज गुप्ता नवनीत रौनियार, शिवपूजन रौनियार, रमा शंकर रौनियार, कृष्ण कुमार, गणेश रौनियार, लक्ष्मी नारायण रौनियार, रमेश रौनियार, अजय रौनियार, लल्लन प्रसाद, संजय रौनियार, जगमोहन रौनियार आदि समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव रौनियार, मनोज रौनियार ने किया।
Apr 01 2024, 17:37