सोनभद्र में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का बनेगा ऐतिहासिक स्थल : डॉ एके गुप्ता

सोनभद्र। आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज परिवार के होली मिलन समारोह का आयोजन आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल म्योरपुर, सोनभद्र के प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार वैश्य समाज की बड़े पैमाने पर जनसंख्या व वोटर हैं।

रौनियार समाज के अग्रज सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू का जनपद सोनभद्र में भव्य एवं ऐतिहासिक स्मारक स्थल व धर्मशाला निर्माण होगा, जिसके प्रयास जारी है। ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता (रौनियार) ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोनभद्र उत्तर प्रदेश के अलावा नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओड़िशा आदि राज्यों व जिलों में रौनियार वैश्य समाज परिवार की बड़े पैमाने पर संख्या (वोट) हैं, जो राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखते है समाज के लोगों की अनदेखी व नजर-अंदाज करने वाले लोगों को समय आने पर समाज के लोग इसका जवाब अवश्य देंगे।

समाज के लोगों का हक अधिकार न मिलाना, उपेक्षा, उत्पीड़न, प्रताड़ित किया जाना निंदा का विषय है। अब समाज के लोग जाग उठे हैं समाज के लोगों का संगठित होना, राजनीति के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेना, गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाना, समाज के लड़के लड़कियों की शादी विवाह से संबंधित कार्यक्रमों का होना, दहेज प्रथा पर रोक लगाये जाने चिंतन किया जाना, सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के नाम से जनपद सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा में भब्य एवं ऐतिहासिक स्मारक स्थल, धर्मशाला आदि बनाए जाने हेतु बड़ी पहल व जमीन की तलाश होना, जमीन मिलते के साथ ही भव्य एवं ऐतिहासिक स्मारक व धर्मशाला का निर्माण कराया जाना ही हम सभी लोगों का मुख्य उद्देश्य है।

कृष्ण मुरारी गुप्ता संरक्षक ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज के नाम पर अन्य समुदाय के लोग इसका फायदा ले रहे हैं अब वह समय आ गया है कि रौनियार समाज अपने हक व अधिकार के लिए सक्रिय हो गया है इतने बड़े पैमाने पर रौनियार समाज के वोटरों की संख्या है जो चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। जब तक समाज के लोगों का हक व अधिकार नहीं मिलता है तब तक सामाजिक लड़ाई जारी रहेगी हम सभी लोग पीछे हटने वाले नहीं है। राम सहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि दुद्धी विधानसभा सभी गांव-गांव में समाज का गठन हो चुका है समाज के लोगों के अंदर काफी जागरूकता आई है अपने हक व अधिकार के लिए महिलाएं पुरुष घर से बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं परिवार के लोगों का एक मंच पर आना, संगठित होना, होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर शामिल होना, लोगों में उत्साह होना, दूसरे राज्यों के साथ-साथ गांव-गांव में लोगों का सक्रिय होना क्षेत्र व समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य है।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश गुप्ता (रौनियार), बैजनाथ रौनियार, प्रेमचंद रौनियार, शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता), मानदेव रौनियार, आनंद रौनियार, डॉ लखन राम जंगली, बाबूराम रौनियार लोगों ने भी अपने विचार रखें। उक्त अवसर पर उमाशंकर गुप्ता, जयंत प्रसाद रौनियार, नंदलाल गुप्ता, अशर्फी लाल रौनियार, ललन प्रसाद रौनियार, सुरेश गुप्ता, राजू रौनियार बाबूराम रौनियार, द्वारिका प्रसाद, अभिषेक रौनियार, आनंद रौनियार, शंभू नाथ गुप्ता, नंदलाल रौनियार, दिनेश गुप्ता, विनोद रौनियार, मनोज गुप्ता नवनीत रौनियार, शिवपूजन रौनियार, रमा शंकर रौनियार, कृष्ण कुमार, गणेश रौनियार, लक्ष्मी नारायण रौनियार, रमेश रौनियार, अजय रौनियार, लल्लन प्रसाद, संजय रौनियार, जगमोहन रौनियार आदि समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव रौनियार, मनोज रौनियार ने किया।

ओबरा तापीय परियोजना : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में यूपी के लिए उपलब्धी उपलब्धि भरी खबर

सोनभद्र। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में राज्य के लिए उपलब्धि भरी एक बड़ी खबर है। जिले के ओबरा में निमार्णाधीन 1320 मेगावाट की ओबरा-सी परियोजना की दूसरी इकाई को सफलतापूर्वक लाइट अप कर लिया गया है। इस इकाई की क्षमता 660 मेगावाट है। प्रारंभिक लाइट अप परीक्षण सफल होने पर अभियंताओं में खुशी देखी गई है। अन्य प्रक्रियाओं के बाद जुलाई तक इस इकाई से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गयावहै।

 परियोजना से जुड़े अधिकारियों की माने तो इस परियोजना की इतनी ही क्षमता वाली पहली इकाई से कॉमर्शियल उत्पादन की सभी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। अब सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष 1320 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली सूबे को मिलने लगेगी। ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण के तहत 1320 मेगावाट की ओबरा सी परियोजना पर काम चल रहा है। 

कोरिया री कंपनी कर रही है निर्माण

कोरिया की दुसान कंपनी इसका निर्माण कर रही है। शनिवार को दोपहर बाद 660 - मेगावाट की दूसरी इकाई को लाइटअप कर सफलता पूर्वक प्रारंभिक परीक्षण किया गया।लाइटअप से पहले मुख्य महाप्रबंधक इं. राधेमोहन के नेतृत्व में परियोजना और निर्माण कार्य कर रही कोरिया की दुसान पावर कंपनी के इंजीनियर ने सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। ओबरा में निमार्णाधीन सी परियोजना का ब्वायलर हाइड्रो, एफडी फैन, फायर बूस्टर पंप, फायर वाटर पंप हाउस

एलडीओ डे आयल टैंक, आॅक्स ब्वायलर का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि दूसरी इकाई का प्रारंभिक लाइटअप कर ब्वायलर टेस्टिंग व प्रेशर पार्ट का परीक्षण कर लिया गया है। मई 2024 तक स्टीम ब्लोइंग करने और जुलाई तक इकाई को उत्पादन पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व 660 मेगावाट की पहली इकाई से कामर्शियल उत्पादन की सभी औपचारिकताएं पूरी

की जा चुकी हैं।

 सब कुछ ठीक रहा तो मानसून सत्र तक ओबरा सी से प्रदेश को 1320 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी। इस मौके पर ओबरा सी परियोजना के महाप्रबंधक प्रशासन इं. एसके सिंघल, इं. तुलसीदास, उप महाप्रबंधक इं. एके राय, अधीक्षण अभियंता इं. अच्यूतेश कुमार, इं. संजय कुमार पांडेय, इं. सुनील कुमार, एक्सईएन ई. अवधेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यांग चू पार्क, महाप्रबंधक डीजी सिन आदि सहित परियोजना से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे हैं।

बिंद समाज के होली मिलन समारोह में कुरीतियों से बचने की दी गई सलाह

मीरजापुर। अखिल भारतवर्षीय बिंद जाति महासभा जनपद इकाई के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन देवापुर पचवल ग्राम सभा में किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इंजीनियर हीरामणि बिंद ने कहा कि बिंद समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज को संगठित होना बहुत ही आवश्यक है। कहां समाज की समृद्धि के लिए सभी का एकजुट और शिक्षित होना समय की आवश्यकता भी है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीएल बिंद ने संगठन के लोगों की एकजुटता पर जोर देते हुए समारोह की उपयोगिता बताई है।

अन्य वक्ताओं ने कुरीतियों से बचने की सलाह देते हुए अंधविश्वास एवं नशाखोरी से दूर रहने की बात कही। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में तुलसीदास बिंद, राम गोपाल बिंद, सियाराम, विद्यासागर बिंद, राजबली प्रभा शंकर बिंद, रामसागर, रमाशंकर, मनोज बिंद, सुखराम, मनीष कुमार, रामविलास, जग प्रसाद बिंद इत्यादि उपस्थित रहे।

मीरजापुर : आरसीसी सड़क क्षतिग्रस्त ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीण पर पड़ रही भारी

मिजार्पुर। राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के धनसिरीया ग्राम सभा के सतौहा संपर्क मार्ग पर बना आरसीसी और तारकोल सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया है। जहां आए दिन बाईक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। लेकिन ठेकेदार का कहीं भी आता पता नहीं है ना ही ठेकेदार द्वारा सड़क मार्ग और अपना मोबाइल नंबर और नाही कोई बोर्ड पर लिखा है। पिछले साल मई जून के आसपास सड़क और आरसीसी सड़क का निर्माण एक साथ कराया गया। अभी साल भर भी नहीं हुए की आरसीसी सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई।

गिट्टियां उखड़ कर नाली और खेतों में चली गई। इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए कि अगर संभल का नहीं चले तो गिरना तय है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। लेकिन जांच के नाम पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर नहीं गए। जिससे स्थानिय ग्रामीणों के अलावा व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अपना विरोध भी जाते और काफी आक्रोशित थे। क्षेत्र के रिशु सिंह ने कहा कि ठेकेदार ने घटिया क्वालिटी का निर्माण करा कर आरसीसी और सड़क दोनों का निर्माण कराया गया। लेकिन एक साल भी नहीं हुआ कि जगह-जगह सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई। और आरसीसी उखड़ कर खेतों में चली गई।

क्षेत्र के विनोद कुमार सिंह शिव कुमार सिंह गिरिजा सिंह महेंद्र सिंह सोनू सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जितनी भी सड़के आरसीसी बन रही है। सभी घटिया क्वालिटी की बन रही है। जांच के नाम पर कोई भी अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाना उचित नहीं समझता है। जिस ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़कों का निर्माण कर देते हैं और भुगतना ग्रामीण व्यापारियों स्कूली बच्चों को पड़ता है।

जिला वालीबाल संघ की बैठक में वॉलीबॉल खेल का पेश हुआ रिपोर्ट कार्ड

मिजार्पुर। जिला वालीबाल संघ की बैठक कैंब्रिज स्कूल कछवां के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन एसपी त्रिपाठी महासचिव जिला ओलंपिक संघ एवं वालीबाल संघ ने करते हुए विगत कई वर्षों मिजार्पुर की जनपद में कराई गई वॉलीबॉल खेल के विषय में अपना रिपोर्ट पेश किया। इस वर्ष पुलिस लाइन में कराए गए ऐतिहासिक जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी रिपोर्ट पेश की तथा आगामी वॉलीबॉल खेल को बढ़ाने के के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सुझाया, जिसका सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा हुई तथा अब तक की रिपोर्ट चिट फंड एसोसिएट में प्रगति करने की लिए कहा गया। 

सभी सदस्यों ने एकमत से एसपी त्रिपाठी को महासचिव जिला वालीबाल संघ के द्वारा किए गए कार्यों की हर्ष ध्वनि से सहमति प्रदान किया। अंत में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रताप नारायण तिवारी ने तथा सभी सदस्यों ने महासचिव एसपी त्रिपाठी को सारे निर्णय करने की सहमति प्रदान किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने भी वालीबाल संघ के कार्यों की सराहना की एवं खेल के संबंध में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। हर्षोउलास के साथ बैठक का समापन किया गया।जिसमें जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रताप नारायण तिवारी की अध्यक्षता में तथा कछवा नगर पंचायत के मेयर प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल तथा कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी के राकेश तिवारी, विनय प्रकाश द्विवेदी, मनोज कुमार, नीरज कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, भृगु नाथ सिंह, जेगोपाल सिंह के अलावा अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदल लिया था पाला, लेकिन पोस्टर से नहीं हटा तस्वीर

मिजार्पुर।पार्टी से हटे गए, लेकिन पोस्टर में अभी भी सपा में है स्वामी प्रसाद मौर्य, कुछ दिनों पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदल लिया था पाला, लेकिन पोस्टर से नहीं हटा तस्वीर, मिजार्पुर जिले में सपा के दफ्तर में पोस्टर पर अभी भी लगा है स्वामी प्रसाद मौर्य की फोटो, कुछ दिनों पहले पार्टी छोड़कर स्वामी ने बनाई अलग पार्टी, मिजार्पुर में पार्टी छोड़ देने के बाद भी नहीं हट पाया पोस्टर से स्वामी का फोटो, जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही हट जाएगा स्वामी प्रसाद मौर्य की फोटो।

इनर व्हील क्लब आॅफ मिजार्पुर द्वारा आयोजित किया गया सतरंग कार्यक्रम

मीरजापुर। लोहिया तालाब स्थित एक लॉन में इनर व्हील क्लब की स्थापना का सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब आॅफ मिजार्पुर द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सतरंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमति उर्मिला श्रीवास्तव तथा इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमति सुषमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की इनर व्हील क्लब की प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर एक इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य जनपदों से आई प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा जनपद मीरजापुर में इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर द्वारा कला संस्कृति, पर्यावरण, कौशल उन्नयन, प्राचीन धरोहरों के संरक्षण तथा दृष्टिवाधित एवं अन्य दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए किए गए कार्यों के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्रीमति सुषमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर द्वारा किए गए कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। सेवा भाव से पूर्णतया समर्पित इस क्लब को जनपद मीरजापुर में पहली बार इस तरह के अंतर्जनपदीय कार्यक्रम आयोजित करने हेतु चयनित किया गया और उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि नंदिनी मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम के अथक परिश्रम से आज इतना भव्य कार्यक्रम का अयोजन उनकी मनसा से कई गुणा अधिक सफल हुआ।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमति उर्मिला श्रीवास्तव को इस वर्ष भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में अंग वस्त्र एवम् स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से इनर व्हील क्लब की प्रतिनिधियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एक इनर व्हील क्लब हाट भी लगाया गया था जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के उद्यमियों द्वारा तरह तरह के आभूषण, वस्त्र, आचार एवं अन्य हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।। साथ ही साथ 100अति निर्धन परिवारों को गृहस्थी किट प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्ध कत्थक नृत्य गुरु पंडित महेश्वर पति त्रिपाठी के शिष्य मनीष शर्मा और उनकी टीम द्वारा होली के गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विभिन्न रंगों फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई। कार्यक्रम स्थल पर प्रसिद्ध प्रज्ञा मिश्रा द्वारा निर्मित रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा। अंतर्जनपदीय कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन रंजना जायसवाल एवं अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की सचिव शुभा खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर, श्रीमति कमला खंडेल वाल, दीपा सर्राफ, अंजू गोयनका, दिव्या गुप्ता, अनुभूति सोनकर, आरती खंडेलवाल बीना गोयनका, मधु गुप्ता, नेहा मिश्रा, भावना दुआ सरोज वर्णवाल एवं परमजीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। इस मौके पर दिव्या गुप्ता एडिटर साहित्य प्रकोष्ठ सहित कई अन्य मौजूद रही हैं।

बिजली के तार से निकली चिंगारी फसल में लगी आग

लालगंज, मीरजापुर। खेत से गेहूं की फसल काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर घर ले जाते समय लालगंज क्षेत्र के उसका गांव के सामने कहीं विद्युत के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे फसल के साथ टायर जल गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकला गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन देर होने के कारण दो बीघे गेहूं की फसल ट्रैक्टर में जलकर राख हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राजकुमार बिंद पड़ोस के गांव उसका से अपनी दो बीघे गेहूं की फसल काटकर किराए के ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर घर ले जा रहे थे कि घर ले जाते समय जब वह उसका गांव के पास पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्राली से आग तेज लपटें निकल रही थी। लगी हुई आग की जानकारी चालक को उसका गांव के सामने सड़क के किनारे गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों के चिल्लाने के बाद पता चला। उस समय आग की लपटें तेजी के साथ गेहूं की फसल और ट्राली को जला रही थी।

परेशान चालक और किसान दोनों आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाना शुरू किया लेकिन उस स्थान पर पानी की व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकला गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास करती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग इतनी तेज जल रही थी कि फसल के साथ ट्रैक्टर भी झुलस गया। ट्रैक्टर मालिक मुनीब पटेल ने बताया कि उनके ट्रैक्टर - ट्राली का पिछला हिस्सा जल गया है। किसान ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दिया है।

वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

लालगंज, मीरजापुर। यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के प्रधानाचार्य गुलाब चंद पांडे ने 2023-24 का रिजल्ट घोषित कर वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि डॉ0विजय कुमार सिंह ने बच्चों का रिजल्ट देकर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अभिभावक अपने बच्चों को प्रमाण पत्र दिलाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरस्कार व रिजल्ट प्रकार छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठी।

विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडे ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए अभिभावकों को बताया कि यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से गुरुकुल पद्धति पर बच्चों में प्रतिभा को उजागर करने में अपने इन्हीं शिक्षकों व अभिभावकों के बदौलत विद्यालय प्रयास कर रहा है। बच्चे आज सुदूर शहर में बड़ी कक्षाओं में एडमिशन प्राप्त कर चुके हैं जैसे- नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल, कानपुर के अच्छे विद्यालयों में।

वहीं पर क्लास के सभी शिक्षकों ने बच्चें व अभिभावकों का स्वागत किया। आज के मेधावी कक्षा में पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम-कक्षा 6-7-8 के बच्चे अनन्या सिंह, हर्ष उपाध्याय, संध्या पाल, सतीश गुप्ता दीपेश विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, श्रेया सिंह, श्रेया दुबे। कक्षा 1,2,3,4,5 के बच्चे शिवा, शुब्जन, गौरव दुबे, शिल्पी गुप्ता, आयुष सिंह, वर्षा उपाध्याय, श्रृष्टि कुमारी, अश्विन मौर्य, विनय गुप्ता, मनीष गुप्ता, रानी सिंह, निधि पाल, कृष्ण कुमार, अंजली कुमारी। कक्षा नर्सरी के बच्चे माहिका पटेल, आर्यन पाल, शावनी त्रिपाठी, काव्यांश पांडे, आस्था अग्रहरी, दिव्या, एलजी के बच्चे आरवी मौर्या,अभ्यास सिंह, यूकेजी के बच्चे गार्गी, श्रेया पाल, समर्थ अग्रहरी के साथ सभी बच्चे व अभिभावक मौजूद रहें।

चर्चित ड्रग माफिया की 15 करोड़ 64 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क

मीरजापुर ।मजिस्ट्रेट के आदेश के पर कार्यवाही करते हुए तेज़ तर्रार एसपी अभिनंदन ने जनपद के प्रमुख चर्चित ड्रग माफिया महेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना को0शहर की अवैध रूप से अर्जित की हुई 15 करोड़ 64 लाख रूपये की चल/अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्क की कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग माफिया महेश सोनकर ने मिर्जापुर सहित आसपास के जनपदों में नशे का अवैध कारोबार फैला रखा था। नशे के कारोबार में आरोपी महेश के साथ कई अन्य माफिया भी संलिप्त थे जो आसपास के जिलों में नशे का कारोबार किया कर लाखों युवाओं की जिंदगी छिनने का काम करते है। आरोपी महेश सोनकर के विरूद्ध जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे, कई बार जेल जाने के बाद भी अभियुक्त अपने अवैध कारनामों को अंजाम देता रहा जिसके चलते पुलिस को कुर्की की कार्यवाही करना पड़ा।