ओबरा तापीय परियोजना : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में यूपी के लिए उपलब्धी उपलब्धि भरी खबर
सोनभद्र। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में राज्य के लिए उपलब्धि भरी एक बड़ी खबर है। जिले के ओबरा में निमार्णाधीन 1320 मेगावाट की ओबरा-सी परियोजना की दूसरी इकाई को सफलतापूर्वक लाइट अप कर लिया गया है। इस इकाई की क्षमता 660 मेगावाट है। प्रारंभिक लाइट अप परीक्षण सफल होने पर अभियंताओं में खुशी देखी गई है। अन्य प्रक्रियाओं के बाद जुलाई तक इस इकाई से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गयावहै।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों की माने तो इस परियोजना की इतनी ही क्षमता वाली पहली इकाई से कॉमर्शियल उत्पादन की सभी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। अब सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष 1320 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली सूबे को मिलने लगेगी। ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण के तहत 1320 मेगावाट की ओबरा सी परियोजना पर काम चल रहा है।
कोरिया री कंपनी कर रही है निर्माण
कोरिया की दुसान कंपनी इसका निर्माण कर रही है। शनिवार को दोपहर बाद 660 - मेगावाट की दूसरी इकाई को लाइटअप कर सफलता पूर्वक प्रारंभिक परीक्षण किया गया।लाइटअप से पहले मुख्य महाप्रबंधक इं. राधेमोहन के नेतृत्व में परियोजना और निर्माण कार्य कर रही कोरिया की दुसान पावर कंपनी के इंजीनियर ने सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। ओबरा में निमार्णाधीन सी परियोजना का ब्वायलर हाइड्रो, एफडी फैन, फायर बूस्टर पंप, फायर वाटर पंप हाउस
एलडीओ डे आयल टैंक, आॅक्स ब्वायलर का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि दूसरी इकाई का प्रारंभिक लाइटअप कर ब्वायलर टेस्टिंग व प्रेशर पार्ट का परीक्षण कर लिया गया है। मई 2024 तक स्टीम ब्लोइंग करने और जुलाई तक इकाई को उत्पादन पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व 660 मेगावाट की पहली इकाई से कामर्शियल उत्पादन की सभी औपचारिकताएं पूरी
की जा चुकी हैं।
सब कुछ ठीक रहा तो मानसून सत्र तक ओबरा सी से प्रदेश को 1320 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी। इस मौके पर ओबरा सी परियोजना के महाप्रबंधक प्रशासन इं. एसके सिंघल, इं. तुलसीदास, उप महाप्रबंधक इं. एके राय, अधीक्षण अभियंता इं. अच्यूतेश कुमार, इं. संजय कुमार पांडेय, इं. सुनील कुमार, एक्सईएन ई. अवधेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यांग चू पार्क, महाप्रबंधक डीजी सिन आदि सहित परियोजना से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे हैं।
Apr 01 2024, 15:11