जनपद संभल में गठबंधन के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने भाजपा पर बोला जमकर हमला, भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में कर रही

जनपद संभल में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का शहर पदाधिकारियों के साथ परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गठबंधन को तोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं पहले उन्होंने नीतीश कुमार को तोड़ा और उसके बाद जयंत चौधरी को l

वही इस बयान पर संभल लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून के हिसाब से काम करती है कोई भी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त होगा तो वह जेल जाएगा क्योंकि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं, वही भाजपा द्वारा गठबंधन को तोड़ने के सवाल पर कहा कि भाजपा कुछ नहीं कर रही है आमजन मानस ने तय कर लिया है कि मोदी जी इस बार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनेंगे सर्वसमाज ने यह तय कर लिया है।

*बदलता मौसम कर रहा लोगों को बीमार*

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम का मिजाज बदल रहा है। बच्चों को बीमार करने लगा है। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। दिन में तीखी धूप व गर्मी तो रात्रि में हल्की ठंड होने से बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं।

स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सी लापरवाही बीमार कर सकती हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पांडेय ने बताया कि इन दिनों बच्चों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

सुबह-शाम हल्का ठंड महसूस हो रहा है। जबकि दिन में तीखी धूप व गर्मी बढ़ जा रही है। ऐसे में बच्चे खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बाल रोगियों में दो गुना इजाफा हो गया है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का होगा समायोजन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। परिषदीय विद्यालयों में सालों बाद शिक्षकों के जिले में समायोजन की आस जगी है।

30 सितंबर 2023 की छात्र संख्या के आधार पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का आदेश आने पर विभागीय स्तर से सरगर्मी बढ़ गई है। विभाग शिक्षकों के समायोजन एवं स्थानांतरण की तैयारी में जुट गया है।

जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें एक लाख 64 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। करीब डेढ़ दशक से समायोजन न होने से विद्यालयों में शिक्षकों का अनुपात काफी खराब हो चुका है। गैर जनपद स्थानांतरण और सेवानिवृत्त होने से कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम हो गई, लेकिन छात्र संख्या पहले जैसे होने से पठन-पाठन प्रभावित होता है।

छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों का बेतरतीब आवंटन की शिकायत होती रहती है। ऐसी स्थिति में जिले के भीतर समायोजन होने से जहां एकल और दो शिक्षकों के भरोसे चलने वाले स्कूलों में नए शिक्षक मिल जाएंगे वहीं छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षक मिलने से बच्चों को गुणवत्ता पर शिक्षा भी मिल सकेगी। स्थिति यह है कि शहर के आसपास के विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में बहुत अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं दूरदराज के गांवों में छात्र-छात्राओं की संख्या तो अधिक है, लेकिन शिक्षक नाममात्र के हैं। इसी व्यवस्था को सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र की तैयारी के क्रम में यह समायोजन प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह समायोजन से पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सारे विवरण को शुद्ध करा लें जिससे कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से समायोजन प्रक्रिया पूरी हो सके और जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग एक लाख 64 हजार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

यह है मानक

प्राथमिक विद्यालय में निर्धारित मानक के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो शिक्षक, 60 बच्चों पर तीन शिक्षक, 75 बच्चों पर चार शिक्षक और 90 बच्चों पर पांच शिक्षक होने चाहिए। यह मानक ज्यादातर प्राइमरी विद्यालयों में नहीं है।

जिले में 10 से 12 स्कूल केवल एक-दो शिक्षकों के भरोसे

जिले के 892 परिषदीय स्कूलों में करीब 10 से 12 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं। जिसमें एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल का संचालन हो रहा है, जबकि यहां पर बच्चों की संख्या 200 से 250 के आसपास है। इससे नौनिहालों को इन स्कूलों के पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है। समायोजन होने के बाद काफी हद तक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

वर्जन

जनपद के भीतर शिक्षकों के समायोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। समायोजन के लिए मानव संपदा पोर्टल का डाटा अपडेट किया जा रहा है। आगे जैसे भी दिशानिर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।- भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।

भदोही में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ डीएम ने दिखाई हरी झंडी 30 अप्रैल तक लोगों को किया जाएगा जागरूक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में डीएम विशाल सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके साथ ही मौके पर आम लोगों को जागरूकता करते हुए इससे जुड़ी शपथ दिलाई।

डीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या अन्य तरह की समस्या होती है वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालो में पहुंचे।संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस दौरान संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क‌ई तरह कार्यक्रम किए जाएंगे।

इस अभियान के तहत लोगों को बच्चों का टीकाकरण कराने, घरों में साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव, स्वच्छ पेयजल, आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव न होने देने, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान और व्यक्तिगत साफ - सफाई को लेकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से अभियान के क्रम में जागरूक किया जाएगा।

वहीं, आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव और इसके लक्षणों के विषय में लोगों को अवगत कराएंगी। कलेक्ट्रेट से डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया और लोगों को शपथ दिलाई गई।

डीएम ने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या को संचारी रोग प्रभावित करते हैं। इलाज में लोगों को इन रोगों से बचाव के मद्देनजर जागरूक करने के उद्देश्य क‌ई तरह के कार्यक्रम जिले में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 11 विभाग जुड़े हैं,जो विभिन्न माध्यम से कार्य करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी शिक्षा विभाग से बीएसए डीपीआरओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा यूनिसेफ से हरेंद्र उपस्थित रहे।

मार्ग पर जमा दूषित पानी से परेशानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर देहाती में मार्ग पर दूषित पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी रही है।

पानी निकासी के लिए क‌ई बार लोगों ने मांग किया। लेकिन कोई कारगर उपाय नहीं दिए गए। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। पानी निकासी का उचित इंतजाम न होने से लोगों को आवागमन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

नाला निर्माण की मांग बार - बार की जा रही है, लेकिन उपेक्षा बरते जाने से लोगों के आक्रोश है। सुषमा सरोज ने बताया कि क‌ई बार पानी निकासी को लेकर पत्रक सौंपा चुका है। कोई इसे संज्ञान में नहीं ले रहा है। दूषित पानी से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी रही है।

मलेरिया से बचाव के लिए फाॅगिंग जरुरी: सीएमओ

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नालों में जमा दूषित पानी से मच्छरों में इजाफा हो जा रहा है। मच्छरों के प्रकोप से लोग मलेरिया, डेंगू,व टाइफाइड जैसे संक्रामक बीमारी की चेपट में आ जा रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित स्थानों पर फागिंग कराने की तैयारी शुरू होगी। बीमारी से बचाव को विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि पहले मच्छरों का प्रकोप सिर्फ बारिश में बढ़ता था।

लेकिन अब आठ से दस माह तक मच्छरों का प्रकोप बना होने से मलेरिया बीमारी का खतरा बना रहता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरुरत पड़ने पर फागिंग कराया जाता है।

वन विभाग रोपेगा तीन लाख पौधे,16 लाख पौधा वन विभाग तैयार कर रहा है

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में जुलाई से पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष वन विभाग को तीन लाख पौधों का लक्ष्य हासिल हुआ है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। पौधों को लगाने के लिए गढ्ढे खी खोदने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि अब तक सिर्फ वन विभाग का ही लक्ष्य आया है। विभागीय स्तर से चयनित स्थलों पर करीब तीन लाख पौधा रोपित किया जाएगा।

पौधा लगाने के लिए वन विभाग चयनित स्थानों पर गड्ढा बनवाने लगा है। ताकि बारिश शुरू होते ही पौधारोपण काम शुरू शुरू हो जाए। वन विभाग कार्यालय में करीब 16 लाख पौधा तैयार किया जा रहा है। बताया कि पौधा लगाने के लिए ग्राम समाज, सड़क की पटरियां, विद्यालय परिसर, तालाब तट व नहर तट को चिन्हित किया जा रहा है। पौधारोपण से पर्यावरण शुद्ध होगा। इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधा लगाना अत्यंत जरूरी है। जिस तरह हम हर जिम्मेदार का निर्वहन करते हैं उसी प्रकार हमें पौधों की देखभाल में भी प्रर्याप्त समय देना होगा।

*खेतों में लहलहाएंगे लाल और पीले गुलाब, उद्यान विभाग की नर्सरी में तैयार हो‌ रहे 30 प्रकार के फूल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के उद्यान विभाग की नर्सरी में 30 प्रकार के फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। विभाग इनकी खेती के बारे में किसानों को बताने के साथ-साथ पौधों का वितरण भी करेगा। उद्यान विभाग की ओर से नर्सरी को तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। नगर के बालीपुर स्थित उद्यान विभाग कार्यालय के नर्सरी पर करीब 30 प्रकार के फूल के पौधे लहलहा रहे हैं।

नर्सरी में गुलाब, सावनी, जेनिया, गुडहल, बेइला आदि के पौधे उपलब्ध हैं। जिसमें गुलाब का पौधा चार रंगों में सफेद, गुलाबी, लाल और हल्का पीला रंग का उपलब्ध है। इसके अलावा गेंदा के फूल पांच प्रकार के उपलब्ध हैं। जिसमें पीला गेंदा, सफेद गेंदा और छोटा, बड़ा गेंदा का फूल है। ये सभी फूल कलरदार गमला में रखा गया है।उद्यान अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे हैं, जबकि अभी और फूल के पौधे मंगाए जाएंगे।

जनपद में पांच हेक्टेयर में करीब गेंदा फूल की खेती की जाती है। गिने चुने किसान हैं, जो बिस्वा दो बिस्वा में फूल की खेती करते हैं। बताया कि फूलों को कैसे लगाना है। इसकी रखवाली कैसे करनी है, विभाग से पूरी जानकारी दी जाती है। सबसे अधिक गुलाल और गेंदा के फूल के नर्सरी हैं। गमला के फूल लोग अपने घर के दरवाजा पर रखकर शोभा बढ़ा सकते हैं। उद्यान विभाग से फूल की खेती पर सब्सिडी भी दी जाती है।

*विजय मिश्रा का नाम भी जुड़ा था मुख्तार के साथ, नंद किशोर रुंगटा के अपहरण में दोनों बने थे आरोपी*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शुमार पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी से हाथ मिलाकर कदम रखा था। विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष व बड़े कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण और फिर हत्याकांड में विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी पर एक साथ मुकदमा दर्ज हुआ था। साक्ष्यों के अभाव में भले ही दोनों छूट गए थे, लेकिन यहीं से विजय मिश्रा अपराधिक दुनिया में कदम रखा।

बात 1997 की है, जब पूर्वांचल के बड़े कोयला व्यापारी और विश्व हिन्दू परिषद के तत्कालीन कोषाध्यक्ष नंद किशोर रूंगटा के अपहरण की खबर आई। इनके अपरहरण के बाद दो करोड़ की फिंरौती मांगी गई। पुलिस की जांच में पता चला कि उन्हें भदोही में बंधक बनाकर रखा गया है। बाद में उनकी हत्या कर शव को इलाहाबाद के झूंसी में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी को नामजद किया गया। इस केस के साथ ही विजय विजय मिश्रा के अपराधिक इतिहास की शुरूआत हुई। मुख्तार और विजय सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए। विश्व हिन्दू परिषद ने सजा दिलाने को पूरा जोर लगा दिया, लेकिन दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत न मिलने पर अदालत ने बरी कर दिया।

लोग बताते हैं कि रूंगटा मामले में बरी होने के बाद विजय मिश्रा की अकड़ बढ़ गई और धीरे-धीरे वह पूर्वांचल में खनन के ठेकों पर अपनी पकड़ बनाने लगा। एक समय ऐसा आया, जब विजय मिश्रा जिले की राजनीतिक समेत तमाम निर्णय लेने लगा और उसका रसूख भी बढ़ने लगा। जिसके बाद उसके खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमे की लिस्ट भी बढ़ने लगी। दो दशक में ही पूर्व विधायक पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हो ग‌ए।

*पहली बार 12 हजार 717 युवा करेंगे मतदान*

भदोही- केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का शंखनाद गत दिनों कर दिया गया है। सात चरणों में होने वाले चुनाव में कालीन नगरी में छठवें चरण के तहत 25 म‌ई को मतदान होगा। जबकि परिणाम चार जून को घोषित किया जाएगा। उधर ऐलान के बाद जिला प्रशासन चुनावी प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में जी जान से जुट गया है।

बता दें कि भदोही जनपद की भदोही, औराई, ज्ञानपुर, विधानसभा के साथ ही प्रयागराज जिले के प्रतापपुर व हंडिया विधानसभाओं को मिलाकर 78 भदोही लोकसभा का निर्माण किया गया है। जिसके वर्तमान में भाजपा सांसद डॉ रमेश चंद्र बिंद है। चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों द्वारा हार - जीत का गणित फीट किया जाने लगा है। मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम प्रकार की घोषणाओं का ऐलान भी किया जाएगा। इस बार के चुनाव में आधी आबादी के साथ ही युवा वोटरों की भूमिका अहम होगी। आज महिलाओं को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों गंभीर दिख रही है। उसका कारण जागरूकता है। कार्यालय,घर , दुकान, प्रतिष्ठान,चाय की दुकानों पर कौन होगा सांसद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पिछले चुनावों की अपेक्षा इस साल मतदाताओं में अधिक जागरूकता देखी जा रही है। इस साल अभियान में जिले के तीनों विधानसभाओं में 12 हजार 717 युवाओं का नाम जोड़ा गया है।

जिले में 720 मतदेय केंद्र

-जिले में कुल मतदेय केंद्र 720 जबकि मतदान केंद्र 1253 है।

-भदोही विधानसभा में मतदेय केंद्र 248, मतदान केंद्र 456 है।

-ज्ञानपुर विधानसभा में 243 मतदेय केंद्र व 40.1 मतदान केंद्र है।

आंकड़ों की नजर में

-भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या-2018135

-पुरुष मतदाताओं की संख्या-1065922

-महिला मतदाताओं की संख्या-952036

-लोकसभा क्षेत्र में अन्य मतदाताओं की संख्या 177, कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1169 है।

यह भी जरुर जानें

-जिले में कुल 12 लाख 85 हजार 10 मतदाता हैं।

-भदोही विधानसभा में दो लाख 26 हजार 193 पुरुष जबकि दो लाख 80 हजार 72 महिलाएं तथा 40 अन्य समेत कुल चार लाख 34 हजार 305 वोटर हैं।

-ज्ञानपुर विधानसभा में दो लाख 47 हजार 28 पुरुष जबकि एक लाख 88 हजार 996 महिलाएं व 41 अन्य समेत कुल तीन लाख 93 हजार 735 वोटर हैं।

-औराई विधानसभा में एक लाख 97 हजार 869 पुरुष जबकि एक लाख 82,697 हजार महिलाएं व चार अन्य समेत कुल तीन लाख 80 हजार 570 वोटर हैं।

-इस साल अभियान चलाकर जिला प्रशासन द्वारा 12 हजार 717 युवा मतदाताओं का जोड़ा गया।