भदोही में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ डीएम ने दिखाई हरी झंडी 30 अप्रैल तक लोगों को किया जाएगा जागरूक
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में डीएम विशाल सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके साथ ही मौके पर आम लोगों को जागरूकता करते हुए इससे जुड़ी शपथ दिलाई।
डीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या अन्य तरह की समस्या होती है वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालो में पहुंचे।संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस दौरान संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई तरह कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस अभियान के तहत लोगों को बच्चों का टीकाकरण कराने, घरों में साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव, स्वच्छ पेयजल, आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव न होने देने, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान और व्यक्तिगत साफ - सफाई को लेकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से अभियान के क्रम में जागरूक किया जाएगा।
वहीं, आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव और इसके लक्षणों के विषय में लोगों को अवगत कराएंगी। कलेक्ट्रेट से डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया और लोगों को शपथ दिलाई गई।
डीएम ने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या को संचारी रोग प्रभावित करते हैं। इलाज में लोगों को इन रोगों से बचाव के मद्देनजर जागरूक करने के उद्देश्य कई तरह के कार्यक्रम जिले में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 11 विभाग जुड़े हैं,जो विभिन्न माध्यम से कार्य करेंगे।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी शिक्षा विभाग से बीएसए डीपीआरओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा यूनिसेफ से हरेंद्र उपस्थित रहे।
Apr 01 2024, 14:53