3 अप्रैल को आएगी दूसरी किस्त, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- कांग्रेस सिर्फ धोखा देना जानती है

रायपुर- महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त मिलने की तारीख सामने आ गई है. इस बार महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल को पैसे आ जाएंगे. महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि जहां-जहां दिक्कत है, उसको दिखाकर तत्काल पैसे डाले जाएंगे. इस दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, एक लाख रुपये का फॉर्म भरवा रहे हैं. किस बेस पर एक लाख देंगे. कांग्रेस सिर्फ धोखा देना जानती है.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि 3 अप्रैल को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी. पैसे डीबीटी के माध्यम से डाले जा रहे हैं. महिलाओं को जो हमने वादा किया था कि सालाना 12 हजार रुपये देंगे. प्रति माह के दर से 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

बहुत से महिलाओं के खाते में अब तक पैसे नहीं गए, जिसको लेकर मंत्री राजवाड़े ने कहा, अभी कुछ दिन पहले डायरेक्टर से बात हुई थी. इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिक्कतें आ रही हैं. कुछ ही परसेंट महिलाएं बची हैं. ऐसे जो जिला स्तर के अधिकारी होते हैं, उनको ऊपर से निर्देश दे दिया गया है कि जहां-जहां दिक्कत है उसको दिखाएं और तत्काल पैसा डाला जाए.

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सभी महिलाओं को मैं कहना चाहूंगी, जो पात्र हैं जिनकी सूची में नाम होगा, उनको मैं कहना चाहूंगी कि किसी भी प्रकार की आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. CM विष्णुदेव साय का सुशासन है. PM मोदी की गारंटी है. सभी महिलाओं के खाते में 1000 जाएंगे. टेक्निकल इशू हो सकते हैं, लेकिन वह भी सही हो जाएंगे. पैसा निरंतर मिलते रहेगा.

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा, तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभी फील्ड पर उतर चुके हैं. प्रत्याशी जगह-जगह जाकर अपना कार्यक्रम आयोजन करवा रहे हैं. वोट मांग रहे हैं और जनता का पूरा मूड बन चुका है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. तीनों चरण में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोग वोट देंगे और सरकार भी बनाएंगे.

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, दोनों दल ने महिला प्रत्याशी के रूप में तीन-तीन प्रत्याशी उतारे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. ऐसे में पूर्ण विश्वास के साथ पूरी महिलाएं BJP को ही वोट देंगी. पहले कांग्रेस की सरकार थी तो घोषणा पूरा नहीं कर पा रही थी. उनको उसका कामयाजा भी भुगतना पड़ेगा. केंद्र में फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बन रही है. BJP के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं.

एक-एक लाख रुपये देने को लेकर कांग्रेस की ओर से भरवाए जा रहे फॉर्म को लेकर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि कभी एक भी घोषणा पूरा नहीं कर पाए. आज एक लाख रुपये का फॉर्म भरवा रहे हैं. किस बेस पर एक लाख देंगे. यह पहले कांग्रेसी बता दें. हमने जो वादा किया था, हम वह वादा पूरा किए हैं. कोई मतलब नहीं है, कांग्रेस सिर्फ धोखा देना जानती है. बस उनका काम ही वही है.

दीपक बैज के ट्वीट पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- जिन्होंने 5 साल जनता को ठगा उन्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं

रायपुर- पीसीसी चीफ दीपक बैज के ट्वीट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने 5 साल जनता को ठगा उन्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं है. साय सरकार मोदी की हर एक गारंटी को पूरा कर रही है. प्रदेश की जनता के व्यापक हित में निर्णय लेकर काम कर रही है. बता दें कि आज से प्रदेश में रेत, शराब समेत कई चीजों के दाम बढ़े हैं. साथ ही जमीन की रजिस्ट्री पर भी अब ज्यादा टैक्स देना होगा. इसे लेकर बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

दीपक बैज द्वारा कांग्रेस के खिलाफ बयान देने वालों को BJP की बी-टीम बताने पर साव ने कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा. किसी को बी-टीम किसी को स्लीपर सेल बता रहे हैं. यह बताता है वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा. जो समझदार लोग हैं वे डूबती नैया से लगातार बाहर आ रहे हैं.

महतारी वंदन की दूसरी किश्त को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बैंकिंग प्रक्रिया हम सभी को पता है. ईयर एंडिंग होता है. बहुत जल्द ही बहनों के खातों में महतारी वंदन की राशि आ जाएगी.

इधर केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर साव ने कहा कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई है. अब केंद्रीय नेतृत्व के कार्यक्रम बनेंगे. जैसे-जैसे स्वीकृति मिलेगी केंद्रीय नेताओं का आगमन होगा. प्रदेश के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं.

आज से महंगी हुई रेत, शराब और जमीन की रजिस्ट्री, कांग्रेस का आरोप- शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा अब शराब पर ज्यादा पैसे वसूलेगी

रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज से प्रदेश में कई चीजों के दाम बढ़ने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि प्रदेश की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

उन्होंने लिखा है कि- आज 1अप्रैल है, यानि की अप्रैल फूल दिवस. आज लोगों को मूर्ख बनाने की परम्परा है. आज छत्तीसगढ़ की जनता भी खुद को भाजपा से ठगा हुआ महसूस कर रही है. आज से छत्तीसगढ़ में जमीनो की रजिस्ट्री पर ज्यादा टेक्स देना होगा. शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा की साय सरकार आज से शराब के दामों पर 150 रुपये ज्यादा वसूल करेगी. रेत के दाम भी तीन गुना ज्यादा हो गए हैं. राइस मिलरो से 40 रुपये नजराना वसूला जा रहा है. उफ ये अप्रैल फूल…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज से शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई है. नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ाई गई है. प्रदेश में अब आज से क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इस नई नीति के अनुसार, शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास, कोरोना के समय लगाए सभी टैक्स हटाए जाने और अधोसंरचना और विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया है. नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है. इसके अलावा आज से जमीन की रजिस्ट्री करने पर भी आपको ज्यादा टेक्स देना होगा. वहीं रेत के दाम भी बढ़े हैं.

भाजपा घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक, CM विष्णुदेव साय बोले- पूरे देश के हित में बनेगा मेनिफेस्टो

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवानगी से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने चुनाव समिति की बैठक पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का आभार दर्ज करूंगा. आज चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक है. घोषणा पत्र में सब रहेगा, पूरे देश के हित में घोषणा पत्र बनेगा.

बता दें कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव घोषणा पत्र समिति की आज पहली बैठक है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. घोषणा पत्र समिति का सदस्य सीएम साय को भी बनाया गया है.

कांग्रेस ने कांकेर में लोकसभा चुनाव संचालन समिति का किया गठन, विधायक अनिला भेड़िया बनी संयोजक

कांकेर- कांग्रेस ने कांकेर लोकसभा को लेकर नई समिति तैयार की है. जिसमें कांग्रेस विधायक अनीला भेड़िया को इस समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है. इस समिति में 42 नेताओं को जगह दी गई है. ये सभी कांकेर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नेता हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीरेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार, निचले स्तर पर बैठकें कर वोट शेयर बढ़ाने का काम ये टीम करेगी.

भाजपा ने जो भी घोषणा किया सब कुछ मिलेगा सांय सांय, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले, भाजपा मतलब सभी समुदाय के विकास की गारंटी

धमतरी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा मतलब सभी समुदायों के विकास की गारंटी है। आजीविका रोजगार और अधिकार के लिए पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जो काम किया वह कांग्रेस 60 वर्षों में भी नहीं कर पाई थी। अब की बार 400 पार। प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार, लूटपाट, अत्याचार, दबंगई, शोषण के अलावा कुछ नहीं हुआ।विकास के नाम पर धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दिया।

छत्तीसगढ़ की जनता 5 साल तक अत्याचार सहन किया। भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भरोसा जताकर भाजपा की सरकार बनाई। मोदी गारंटी में जितने भी वादे किए हैं मात्र 90 दिनों के अंदर भाजपा सरकार ने पूरा किया। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जो वादा किया है सभी वादे पूरे होंगे सांय सांय इस बात पर पूरी सभा में तालियां बजने लगी और मोदी जी जिंदाबाद, विष्णु देव साय जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा एवं पूरा विश्वास है कांकेर लोकसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भोजराज नाग को आप लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।

मुख्य्मंत्री श्री साय ने कहा की हमने चुनाव के दौरान आप लोगो से जो वादा किया था उसे हमने तीन महीनों में ही साय साय पूरा कर दिया और अब तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर छत्तीसगढ़ में साय साय विकास कराएंगे इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव, सांसद मोहन मंडावी पूर्व विधायक गण श्रवण मरकाम पिंकी शिवराज शाह और अन्य वक्ताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा जिला सह प्रभारी हलधर साहू विधान सभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, कमल डागा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

उच्च न्यायालय के अर्दली की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने शॉल, श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित


रायपुर-  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय के अर्दली अनंत राम गौतम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

अर्दली श्री गौतम की 31 मार्च को सेवानिवृत्ति पर उच्च न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि श्री गौतम ने वर्ष 1995 में म.प्र. उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ से अपनी सेवा प्रांरभ की तथा राज्य विभाजन के पश्चात् छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम व प्रोटोकॉल अधिकारी आर.एस. नेगी सहित उच्च न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अवैध मुरूम उत्खनन में लगे 2 चैन माउंटेन और 3 हाइवा जब्त, 15 दिनों से चल रहा था खेल, सो रहा था खनिज विभाग ?

अभनपुर- गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरभट्ठी में राजस्व विभाग ने एसडीएम रवि सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अवैध मुरूम उत्खनन में संलग्न 2 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद मुरूम का अवैध उत्खनन करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.

एसडीएम सिंह ने बताया कि उन्हें गांव में अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो खसरा नंबर 128 में अवैध मुरूम उत्खनन होता पाया गया. पूछताछ में उत्खनन कर रहे लोगों के पास फिलहाल कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. इसके बाद अवैध मुरूम उत्खनन में लगे 2 चैन माउंटेन और 3 हाइवा को जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान गोबरा नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि लोग उपस्थित थे. राजस्व विभाग की कार्रवाई से जिला खनिज विभाग की कथित सक्रियता की पोल भी खुल गई.

जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों से 24 घंटे बेतहाशा मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था. इसके बावजूद खनिज विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी या यूं कहें कि खनिज विभाग ने जानबूझकर इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.

वहीं इसको लेकर ग्रामवासी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऊपर से कोई दबाव आता है तभी खनिज विभाग कुंभकरणी नींद से जागता है. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मुरूम का उपयोग भारतमाला परियोजना में किया जा रहा था, जो कि केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी परियोजना है.

100 वकीलों ने थामा भाजपा का दामन, प्रत्याशी विजय बघेल ने गमछा पहनाकर किया स्वागत, कहा- बीजेपी में होने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित

दुर्ग- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही प्रदेश भर में भाजपा में सदस्यता लेने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं दुर्ग जिले में आज बड़ी संख्या में वकीलों ने बीजेपी में प्रवेश किया है।

बता दें कि पहले महिला समिति के 150 सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद आज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास में 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी अधिवक्ताओं ने लोकसभा के वर्तमान सांसद और दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष सेक्टर 5 स्थित उनके निवास पहुंचकर बीजेपी को जीताने का संकल्प लिया. तो वहीं विजय बघेल ने सभी वकीलों को पार्टी का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने बताया कि आज भाजपा में प्रवेश करने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशप्रेम और देश के मान सम्मान का जो माहौल तैयार किया है. उससे लोग प्रभावित हैं क्योंकि देश रहेगा तो हम रहेंगे, देश का सम्मान बढ़ेगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ेगा. देश के 140 करोड़ जनता को पीएम मोदी ने अपना परिवार माना इसलिये अपने परिवार की चिंता वे करते हैं. हर गरीब के सिर पर छत हो, कोई अशिक्षित और अस्वस्थ न रहे इसकी चिंता उन्होंने की. जिसके चलते देश के नव निर्माण में देश को विश्व गुरु बनाने में अपना भी योगदान देने अधिवक्ता, डॉक्टर, रसोइया, समाजिक कार्यकर्ता, सभी आगे आकर पीएम मोदी के विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सली वाले बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- न कवर्धा संभल रहा, न प्रदेश…

कवर्धा- पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलियों वाले बयान पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम गृहमंत्री भी है, वह ना प्रदेश को संभाल पा रहे और ना ही अपने जिले को. कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई. कहां है डिप्टी सीएम? 

बता दें कि भूपेश बघेल आज राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत कबीरधाम जिले के रेंगाखार जंगल पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और संतोष पाण्डेय के बयान का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि लगता है डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अभी से स्मृति क्षीण होने लगी है, जबकि अभी तो वो नौजवान हैं. यदि नक्सलियों की बात करें तो विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, उदय मुदलियार जैसे दर्जनों हमारे नेता नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे. हमारी प्रथम पंक्ति का सफाया हो गया था. हमारी सरकार थी तो तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने मारा तो ये बोलते थे कि टारगेट किलिंग हो रहा है. पांच साल में तीन और तीन महीने में भाजपा कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मार दिया.

आप गृहमंत्री हैं आप और आपसे संभल नहीं रहा है. इसी कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई, 23 बलात्कार हो गए. दर्जनों और प्रकरण हो गए. आपके कवर्धा नहीं संभल रहा है, न प्रदेश की कानून-व्यवस्था संभल रही है. राजधानी में रोज चाकूबाजी हो रही है. रोज हत्याएं हो रही हैं, रोज शिकायतें आ रही है. आपसे संभल नहीं रहा है, आप तो विष्णुभोग लगाने में लगे हैं.