बिंद समाज के होली मिलन समारोह में कुरीतियों से बचने की दी गई सलाह
मीरजापुर। अखिल भारतवर्षीय बिंद जाति महासभा जनपद इकाई के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन देवापुर पचवल ग्राम सभा में किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इंजीनियर हीरामणि बिंद ने कहा कि बिंद समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज को संगठित होना बहुत ही आवश्यक है। कहां समाज की समृद्धि के लिए सभी का एकजुट और शिक्षित होना समय की आवश्यकता भी है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीएल बिंद ने संगठन के लोगों की एकजुटता पर जोर देते हुए समारोह की उपयोगिता बताई है।
अन्य वक्ताओं ने कुरीतियों से बचने की सलाह देते हुए अंधविश्वास एवं नशाखोरी से दूर रहने की बात कही। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में तुलसीदास बिंद, राम गोपाल बिंद, सियाराम, विद्यासागर बिंद, राजबली प्रभा शंकर बिंद, रामसागर, रमाशंकर, मनोज बिंद, सुखराम, मनीष कुमार, रामविलास, जग प्रसाद बिंद इत्यादि उपस्थित रहे।
Mar 31 2024, 20:01