अवैध मुरूम उत्खनन में लगे 2 चैन माउंटेन और 3 हाइवा जब्त, 15 दिनों से चल रहा था खेल, सो रहा था खनिज विभाग ?

अभनपुर- गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरभट्ठी में राजस्व विभाग ने एसडीएम रवि सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अवैध मुरूम उत्खनन में संलग्न 2 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद मुरूम का अवैध उत्खनन करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.

एसडीएम सिंह ने बताया कि उन्हें गांव में अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो खसरा नंबर 128 में अवैध मुरूम उत्खनन होता पाया गया. पूछताछ में उत्खनन कर रहे लोगों के पास फिलहाल कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. इसके बाद अवैध मुरूम उत्खनन में लगे 2 चैन माउंटेन और 3 हाइवा को जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान गोबरा नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि लोग उपस्थित थे. राजस्व विभाग की कार्रवाई से जिला खनिज विभाग की कथित सक्रियता की पोल भी खुल गई.

जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों से 24 घंटे बेतहाशा मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था. इसके बावजूद खनिज विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी या यूं कहें कि खनिज विभाग ने जानबूझकर इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.

वहीं इसको लेकर ग्रामवासी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऊपर से कोई दबाव आता है तभी खनिज विभाग कुंभकरणी नींद से जागता है. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मुरूम का उपयोग भारतमाला परियोजना में किया जा रहा था, जो कि केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी परियोजना है.

100 वकीलों ने थामा भाजपा का दामन, प्रत्याशी विजय बघेल ने गमछा पहनाकर किया स्वागत, कहा- बीजेपी में होने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित

दुर्ग- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही प्रदेश भर में भाजपा में सदस्यता लेने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं दुर्ग जिले में आज बड़ी संख्या में वकीलों ने बीजेपी में प्रवेश किया है।

बता दें कि पहले महिला समिति के 150 सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद आज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास में 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी अधिवक्ताओं ने लोकसभा के वर्तमान सांसद और दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष सेक्टर 5 स्थित उनके निवास पहुंचकर बीजेपी को जीताने का संकल्प लिया. तो वहीं विजय बघेल ने सभी वकीलों को पार्टी का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने बताया कि आज भाजपा में प्रवेश करने के लिए समाज का हर वर्ग उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशप्रेम और देश के मान सम्मान का जो माहौल तैयार किया है. उससे लोग प्रभावित हैं क्योंकि देश रहेगा तो हम रहेंगे, देश का सम्मान बढ़ेगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ेगा. देश के 140 करोड़ जनता को पीएम मोदी ने अपना परिवार माना इसलिये अपने परिवार की चिंता वे करते हैं. हर गरीब के सिर पर छत हो, कोई अशिक्षित और अस्वस्थ न रहे इसकी चिंता उन्होंने की. जिसके चलते देश के नव निर्माण में देश को विश्व गुरु बनाने में अपना भी योगदान देने अधिवक्ता, डॉक्टर, रसोइया, समाजिक कार्यकर्ता, सभी आगे आकर पीएम मोदी के विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सली वाले बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- न कवर्धा संभल रहा, न प्रदेश…

कवर्धा- पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलियों वाले बयान पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम गृहमंत्री भी है, वह ना प्रदेश को संभाल पा रहे और ना ही अपने जिले को. कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई. कहां है डिप्टी सीएम? 

बता दें कि भूपेश बघेल आज राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत कबीरधाम जिले के रेंगाखार जंगल पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और संतोष पाण्डेय के बयान का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि लगता है डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अभी से स्मृति क्षीण होने लगी है, जबकि अभी तो वो नौजवान हैं. यदि नक्सलियों की बात करें तो विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, उदय मुदलियार जैसे दर्जनों हमारे नेता नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे. हमारी प्रथम पंक्ति का सफाया हो गया था. हमारी सरकार थी तो तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने मारा तो ये बोलते थे कि टारगेट किलिंग हो रहा है. पांच साल में तीन और तीन महीने में भाजपा कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मार दिया.

आप गृहमंत्री हैं आप और आपसे संभल नहीं रहा है. इसी कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई, 23 बलात्कार हो गए. दर्जनों और प्रकरण हो गए. आपके कवर्धा नहीं संभल रहा है, न प्रदेश की कानून-व्यवस्था संभल रही है. राजधानी में रोज चाकूबाजी हो रही है. रोज हत्याएं हो रही हैं, रोज शिकायतें आ रही है. आपसे संभल नहीं रहा है, आप तो विष्णुभोग लगाने में लगे हैं.

मरीन ड्राइव में चला मतदाता जागरूकता अभियान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों को दिलाई शपथ

रायपुर- लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी रहे इसके लिए राज्य चुनाव आयोग पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं. इस कड़ी में आज तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

आयोजन में सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील भी की. इस अवसर पर रायपुर के तहसीलदार कोसमा और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, मोदी सरकार की विफलता और कांग्रेस की न्याय गारंटी रहेगा चुनावी मुद्दा

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो महत्वपूर्ण बैठक ली. पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं की हुई और दूसरी बैठक जिलो के प्रभारी, पदाधिकारियों की हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस चुनाव में हमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. पहला मोदी सरकार की 10 वर्ष की विफलता वादाखिलाफी और दूसरा कांग्रेस ने जनता हर वर्ग के लिए 5 गारंटी दी है, उनको हर मंच से हमे जनता के बीच उठाना है.

आगे दीपक बैज ने कहा, नारी न्याय में हर महिला को सालाना 1 लाख रुपए देने की गारंटी कांग्रेस ने दिया है. किसानों को एमएसपी देने के लिए कांग्रेस कानून बनाएगी. मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कांग्रेस 200 से बढ़ाकर 400 करने की गारंटी देती है. साथ कांग्रेस 30 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देती है. कांग्रेस हर जिलो में 5000 करोड़ की बजट बनाएगी, जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगी.

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रवक्ता पार्टी का चेहरा होते है. हर प्रवक्ता को आक्रमकता से मोदी सरकार की 10 सालों की विफलता को जनता तक पहुंचाना है. महंगाई, बरोजगारी, किसानों से महिलाओं से धोखा इस चुनाव में हमारे बड़े मुद्दे हैं. भाजपा चुनाव को मुद्दों से भटकाएगी, लेकिन हमें जनता के मुद्दों को छोड़ना नहीं है. जिला प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में सभी जिलो में चुनाव प्रचार कार्यों और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई. सभी को अपने प्रभार जिलों में बूथ कमेटियों तक की सक्रियता से निगरानी तथा प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, श्रीकुमार मेनन, प्रवक्ता नितिन भंसाली, अभय नारायण राय, वंदना राजपूत, अमित श्रीवास्तव, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, अनुभव शुक्ला, जावेद खान, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, सतनाम पनाग, शारिक रईस खान, दीपक पांडे और सुजीत घिदौडे मौजूद रहे.

घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा हुई लापता, स्कूल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जशपुर- मरोल हाईस्कूल से लापता हुई नाबालिग छात्रा के परिजनों ने बगीचा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है. घर से स्कूल जाने के बाद यह छात्रा अचानक लापता हो जाने से उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

वहीं बगीचा पुलिस ने नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं हाथ लगा है.

मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरोल का है. जहां एक नाबालिक छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी और गायब हो गई. जब शाम तक घर नहीं लौटी तो नाबालिक छात्रा के परिजनों ने बगीचा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गम्भीरता से कई ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है.

भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर साधा निशाना, कहा- जो ईडी के रडार में है उसे न्यायधानी से मैदान में उतारा है

लोरमी-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को लोरमी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. इस बीच बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित लोरमी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया.

प्रत्याशी तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था. जिसके चलते जो ईडी के राडार में है ऐसे भ्रष्टाचार में शामिल भिलाई के विधायक को न्यायधानी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. जिनकी जमानत जब्त होगी. जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ है और जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिस प्रकार लोगों में उत्साह दिख रहा है निश्चित रूप में 10 सालों में पीएम मोदी ने जो काम किया है उसको लेकर के लोगों में भारी आकर्षण है. साथ ही विष्णुदेव सरकार ने 100 दिनों में जो मोदी की गारंटी में काम किया है उसको लेकर आम लोगों उत्साहित हैं. निश्चित रूप से बिलासपुर लोकसभा सीट हम ऐतिहासिक वोटो से जीत रहे हैं और इस बार छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट बीजेपी जीतने जा रही है.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी और प्रसन्नता जाहिर की.

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, राजनीति में शुचिता के प्रतीक, अपना जीवन राष्ट्र और लोकहित में समर्पित करने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके निवास स्थल पर जाकर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया. संपूर्ण देश लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न से सम्मानित होने पर गौरवान्वित है. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.”

गौरतलब है कि आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी के निवास पहुंचकर उनको भारत रत्न से सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी उपस्थित रहे.

नक्सलियों की कायराना हरकत, 4 ट्रकों को किया आग के हवाले

नारायणपुर- नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज फिर से नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 4 ट्रकों में आगजनी की है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के पास नक्सलियों ने की बीती रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. जिन चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वह अमदई लौह अयस्क परिवहन की है. वहीं घटना के सौरान वाहन के चालक और परिचालक को नक्सली अपने साथ ले गये थे. जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. आगजनी के तुरंत बाद घटना स्थल पर जवानों ने कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने की है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस का चला हंटर, अश्लील कंटेंट शेयर करने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

मुंगेली- मुंगेली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लेटफॉर्म पर बच्चों से सबंधित अश्लील फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई थानों में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले के कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें कि एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत 17 मामले में अपराध दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में 5 प्रकरण, थाना लोरमी में 6 प्रकरण, थाना पथरिया में 4 प्रकरण और थाना लालपुर में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.