जिला वालीबाल संघ की बैठक में वॉलीबॉल खेल का पेश हुआ रिपोर्ट कार्ड
मिजार्पुर। जिला वालीबाल संघ की बैठक कैंब्रिज स्कूल कछवां के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन एसपी त्रिपाठी महासचिव जिला ओलंपिक संघ एवं वालीबाल संघ ने करते हुए विगत कई वर्षों मिजार्पुर की जनपद में कराई गई वॉलीबॉल खेल के विषय में अपना रिपोर्ट पेश किया। इस वर्ष पुलिस लाइन में कराए गए ऐतिहासिक जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी रिपोर्ट पेश की तथा आगामी वॉलीबॉल खेल को बढ़ाने के के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सुझाया, जिसका सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा हुई तथा अब तक की रिपोर्ट चिट फंड एसोसिएट में प्रगति करने की लिए कहा गया।
सभी सदस्यों ने एकमत से एसपी त्रिपाठी को महासचिव जिला वालीबाल संघ के द्वारा किए गए कार्यों की हर्ष ध्वनि से सहमति प्रदान किया। अंत में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रताप नारायण तिवारी ने तथा सभी सदस्यों ने महासचिव एसपी त्रिपाठी को सारे निर्णय करने की सहमति प्रदान किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने भी वालीबाल संघ के कार्यों की सराहना की एवं खेल के संबंध में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। हर्षोउलास के साथ बैठक का समापन किया गया।जिसमें जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रताप नारायण तिवारी की अध्यक्षता में तथा कछवा नगर पंचायत के मेयर प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल तथा कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी के राकेश तिवारी, विनय प्रकाश द्विवेदी, मनोज कुमार, नीरज कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, भृगु नाथ सिंह, जेगोपाल सिंह के अलावा अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया।
Mar 31 2024, 18:57