बिजली के तार से निकली चिंगारी फसल में लगी आग
लालगंज, मीरजापुर। खेत से गेहूं की फसल काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर घर ले जाते समय लालगंज क्षेत्र के उसका गांव के सामने कहीं विद्युत के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे फसल के साथ टायर जल गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकला गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन देर होने के कारण दो बीघे गेहूं की फसल ट्रैक्टर में जलकर राख हो गई।
लालगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राजकुमार बिंद पड़ोस के गांव उसका से अपनी दो बीघे गेहूं की फसल काटकर किराए के ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर घर ले जा रहे थे कि घर ले जाते समय जब वह उसका गांव के पास पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्राली से आग तेज लपटें निकल रही थी। लगी हुई आग की जानकारी चालक को उसका गांव के सामने सड़क के किनारे गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों के चिल्लाने के बाद पता चला। उस समय आग की लपटें तेजी के साथ गेहूं की फसल और ट्राली को जला रही थी।
परेशान चालक और किसान दोनों आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाना शुरू किया लेकिन उस स्थान पर पानी की व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकला गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास करती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग इतनी तेज जल रही थी कि फसल के साथ ट्रैक्टर भी झुलस गया। ट्रैक्टर मालिक मुनीब पटेल ने बताया कि उनके ट्रैक्टर - ट्राली का पिछला हिस्सा जल गया है। किसान ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दिया है।
Mar 31 2024, 18:49