बिजली के तार से निकली चिंगारी फसल में लगी आग

लालगंज, मीरजापुर। खेत से गेहूं की फसल काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर घर ले जाते समय लालगंज क्षेत्र के उसका गांव के सामने कहीं विद्युत के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे फसल के साथ टायर जल गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकला गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन देर होने के कारण दो बीघे गेहूं की फसल ट्रैक्टर में जलकर राख हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राजकुमार बिंद पड़ोस के गांव उसका से अपनी दो बीघे गेहूं की फसल काटकर किराए के ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर घर ले जा रहे थे कि घर ले जाते समय जब वह उसका गांव के पास पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्राली से आग तेज लपटें निकल रही थी। लगी हुई आग की जानकारी चालक को उसका गांव के सामने सड़क के किनारे गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों के चिल्लाने के बाद पता चला। उस समय आग की लपटें तेजी के साथ गेहूं की फसल और ट्राली को जला रही थी।

परेशान चालक और किसान दोनों आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाना शुरू किया लेकिन उस स्थान पर पानी की व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकला गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास करती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग इतनी तेज जल रही थी कि फसल के साथ ट्रैक्टर भी झुलस गया। ट्रैक्टर मालिक मुनीब पटेल ने बताया कि उनके ट्रैक्टर - ट्राली का पिछला हिस्सा जल गया है। किसान ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दिया है।

वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

लालगंज, मीरजापुर। यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के प्रधानाचार्य गुलाब चंद पांडे ने 2023-24 का रिजल्ट घोषित कर वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि डॉ0विजय कुमार सिंह ने बच्चों का रिजल्ट देकर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अभिभावक अपने बच्चों को प्रमाण पत्र दिलाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरस्कार व रिजल्ट प्रकार छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठी।

विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडे ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए अभिभावकों को बताया कि यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से गुरुकुल पद्धति पर बच्चों में प्रतिभा को उजागर करने में अपने इन्हीं शिक्षकों व अभिभावकों के बदौलत विद्यालय प्रयास कर रहा है। बच्चे आज सुदूर शहर में बड़ी कक्षाओं में एडमिशन प्राप्त कर चुके हैं जैसे- नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल, कानपुर के अच्छे विद्यालयों में।

वहीं पर क्लास के सभी शिक्षकों ने बच्चें व अभिभावकों का स्वागत किया। आज के मेधावी कक्षा में पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम-कक्षा 6-7-8 के बच्चे अनन्या सिंह, हर्ष उपाध्याय, संध्या पाल, सतीश गुप्ता दीपेश विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, श्रेया सिंह, श्रेया दुबे। कक्षा 1,2,3,4,5 के बच्चे शिवा, शुब्जन, गौरव दुबे, शिल्पी गुप्ता, आयुष सिंह, वर्षा उपाध्याय, श्रृष्टि कुमारी, अश्विन मौर्य, विनय गुप्ता, मनीष गुप्ता, रानी सिंह, निधि पाल, कृष्ण कुमार, अंजली कुमारी। कक्षा नर्सरी के बच्चे माहिका पटेल, आर्यन पाल, शावनी त्रिपाठी, काव्यांश पांडे, आस्था अग्रहरी, दिव्या, एलजी के बच्चे आरवी मौर्या,अभ्यास सिंह, यूकेजी के बच्चे गार्गी, श्रेया पाल, समर्थ अग्रहरी के साथ सभी बच्चे व अभिभावक मौजूद रहें।

चर्चित ड्रग माफिया की 15 करोड़ 64 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क

मीरजापुर ।मजिस्ट्रेट के आदेश के पर कार्यवाही करते हुए तेज़ तर्रार एसपी अभिनंदन ने जनपद के प्रमुख चर्चित ड्रग माफिया महेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना को0शहर की अवैध रूप से अर्जित की हुई 15 करोड़ 64 लाख रूपये की चल/अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्क की कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग माफिया महेश सोनकर ने मिर्जापुर सहित आसपास के जनपदों में नशे का अवैध कारोबार फैला रखा था। नशे के कारोबार में आरोपी महेश के साथ कई अन्य माफिया भी संलिप्त थे जो आसपास के जिलों में नशे का कारोबार किया कर लाखों युवाओं की जिंदगी छिनने का काम करते है। आरोपी महेश सोनकर के विरूद्ध जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे, कई बार जेल जाने के बाद भी अभियुक्त अपने अवैध कारनामों को अंजाम देता रहा जिसके चलते पुलिस को कुर्की की कार्यवाही करना पड़ा।

आप सभी को इस रोग से घबराने की जरूरत नहीं: जिलाधिकारी

मीरजापुर। 2025 तक भारत देश से टीबी समाप्ति के चल रहे सतत प्रयास क्रम में 30 मार्च 2024 को चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में होमवेल फेयर ट्रस्ट द्रारा चुनार क्षेत्र के 51 टीबी रोगियों को न्यूट्रीशन पाउडर, भूना चना, सत्तू, मूंगफली दाना, सोयाबीन आदि खाद्य सामग्री भेंट करते हुए उनके पूरे इलाज अवधि तक सहयोग देने हेतु गोद लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चुनार तहसील के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा सहयोगी ट्रस्ट को उक्त मानवी कार्य हेतु धन्यवाद दिया साथ ही उपस्थित क्षय रोग प्रभावित लोगों से कहा कि आप सभी को इस रोग से घबराने की जरूरत नहीं है इसमें व्यक्ति यदि नियमित दवा का सेवन करता है तो निश्चित रूप से वह स्वस्थ होगा।

उप जिलाधिकारी द्वारा इस रोग की समाप्ति देश हित में उचित बताया गया।

वहीं पीएससी प्रभारी डॉ राकेश कुमार द्वारा रोग के विभिन्न स्तरों एवं दवाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि आप सभी अपने आसपास के लोगों को भी टीबी रोग के लक्षणों से परिचित कराएं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे अपना बचाव कर सके।

क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों तथा सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि टीबी प्रभावित रोगियों को सरकार द्वारा उनके खाते में अब ₹ 500 प्रतिमाह पूरे इलाज अवधि तक उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, यादव द्वारा लोगों से अपील की गई की आप किसी भी व्यक्ति के अंदर बताए गए लक्षण पाते हैं तो तत्काल उसे नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का सराहनीय कार्य करें जिससे कि 2025 तक समाप्ति के लक्ष्य को स समय पूरा किया जा सके।

कार्यक्रम के आयोजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा द्वारा मरीजों के हित में किए गए उक्त आयोजन के प्रति आत्मिक संतुष्टि जताई तथा कहा कि हमारी संस्था द्वारा इस क्षेत्र में आगामी समय में भी सामाजिक हित के विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

वहीं संस्था पदाधिकारी दिव्यांशु त्रिपाठी द्वारा भी मरीजों को आस्वस्थ किया गया कि आपके पूरे इलाज अवधि तक हम सभी लोग आपके सहयोग में हर वक्त समय और सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।

आयोजित कार्यक्रम में क्षय विभाग से अखिलेश कुमार यादव, इफ्तिखार अहमद, सर्वेश कुमार, संदीप गुप्ता, रितेश जायसवाल, मनभावन, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

निर्वाचन कंट्रोल रूम के फोन नम्बर-05442-253201 एवं टोल फ्री नम्बर-1950 पर कर सकते है शिकायत

मीरजापुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम मेें अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करने के लिए C-VIGIL App विकसित किया गया है।

C-VIGIL App का अर्थ है जागरूक नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है।

C-VIGIL App एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोटिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो/वीडियों और आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके।

इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टाल किया जा सकता है जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जी0पी0एस0 एक्सेस हो। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते है और इसके लिए उन्हे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा।

यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का वीडियों और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें।

शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। C-VIGIL App ऐप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है।

C-VIGIL App,siosclkbV https://cvigil-eci-gov-in/theme/user&manual-html से तथा गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से भी निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त सी-विजिल के अलावा कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम नम्बर-05442-253201 व टोल फ्री नम्बर-1950 पर भी फोन कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती हैं, शिकायत प्राप्त होने पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।

सोनभद्र : मारकुंडी से चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली समेत बरामद, बाल अपचारी गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार

गुरमा, सोनभद्र। सोनभद्र जिले के मारकुंडी से चोरी किये गये गयी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही चोरी के आरोप में बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका ही दूसरा मौके से फरार हो जाने में सफल रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी निवासी अजय कुमार गुप्ता का ट्रैक्टर बीती रात्रि उनके घर से चोरी हो गया था। जिसे चोपन थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद कर मौके से एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। जब दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस फरार चोर के गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत है। इस संबन्ध में चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि प्रकरण में एक बाल अपचारी निवासी थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली को करगरा मारकुण्डी मोड़ से ट्रैक्टर मय ट्राली (ESCORTS LIMITED MODEL NAME POWER TRACK 439, DS PLUS SLT 4000) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ट्रैक्टर में बैठा अभियुक्त फरार हो गया है।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चन्द्र द्विवेदी,आरक्षी सत्यम सरोज,आरक्षी इन्द्र कुमार सोनकर, चौकी गुरमा आदि रहे हैं।

*अनपरा पुलिस ने एक अदद बंदूक SBML 12 बोर बरामद कर किया एक को किया गिरफ्तार*

सोनभद्र। जिले की अनपरा थाना पुलिस ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर गुलालीडीह जाने वाली पहाड़ी के पास से राम सुरेश पुत्र भाईलाल राम निवासी कुलडोमरी टोला खजुरा थाना अनपरा को गिरफ्तार किया है। 

जिसके कब्जे से 1 अदद बंदूक SBML 12 बोर बरामद कर किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-68/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*सूखा प्रभावित क्षेत्रो में पानी की समस्या का हो प्राथमिकता से समाधान, मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश*

मिर्जापुर- भीषण गर्मी व सम्भावित सूखे को देखते हुए सूखा प्रबन्धन व ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो के प्रभावित इलाकों में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सिचाई विभाग नहर, एमसीडी प्रखण्ड, जल निगम, नमामि गंगे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर सूखा से निपटने के लिये किये जाने वाले तैयारियों की समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु जनपद मुख्यालय एवं विकास खण्ड स्तर पर कंट्रोल स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी पेयजल की समस्या से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होती है तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाए। पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावित ग्राम पंचायतो में लोगो को सुचारू ढंग से पेयजल उपलब्घ कराने हेतु टैंकरो की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए यदि कही टैंकर संचालित करने हेतु बजट की उपलब्धता न होने की दशा में शासन से बजट की डिमांड कर लिया ताकि आवश्यकता के अनुसार पेयजल की आपूर्ति सुचारू ढंग से कराया जा सकें। उप निदेशक पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित हैण्डपम्पों की जांच कराते हुये खराब हैण्डपम्पो की प्राथमिकता पर मरम्मत व रिबोर सुनिश्चित कराया जाए। इसी प्रकार तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे व जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन में प्रगति लाते हुये अधिक से अधिक घरो में पेयजल आपूर्ति करायी जाए। राजकीय नलकूप के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में खराब नलकूपो का सर्वे कर 15 दिवस के अन्दर मरम्मत कराते हुये सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अधीक्षण अभियन्ता राजकीय नलकूप ने बताया कि जनपद भदोही में 10 नलकूप तथा मीरजापुर में 6 नलकूप खराब है जिसे तत्काल ठीक करवाकर पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। विकास खण्डों व नगरीय क्षेत्रो में आवश्यकतानुसार प्याऊ की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा, भूषा की व्यवस्था तथा पशुओं के जीवन रक्षक दवाईओं की व्यवस्था सुनिश्चत करा ली जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संक्रामक रोगो से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्घता, कीटनाशक दवाओं की छिड़काव, बीमारियों के रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्था करायी जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में सम्बन्धित अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों से प्रत्येक दिन जून मीटिंग व जिलाधिकारी साप्ताहिक रूप से समीक्षा करें।

मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधीक्षण अभियन्ताओं व अधिकारियों से कहा कि सूखे की सम्भावना के दृष्टिगत सूखा प्रबन्धन हेतु दीर्घकालिक योजना बनाकर सूखे के प्रभाव को कम करने हेतु योजना का अनुपालन किये जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि दीर्घ कालिक योजनाओं में शासन की मंशानुरूप वर्षा के पानी का अधिकतम उपयोग करना तथा संरक्षण करना, पानी के बहाव को कम करना के पानी परम्परागत स्रोतो को पुर्नजीवीकरण करना, पानी के संग्रहण एवं भू कूपो का पुर्नभरण तथा मिट्टी व नमी का संरक्षण के साथ ही अत्यधिक मात्रा में पेड़ लगाने तथा पेड़ो की कटान पर रोक लगाया जाए। उन्होंने कहा कि फसल चक्र में फसलो के बदलाव तथा उन्नति बीजों का उपयोग, फसलों फौवारा पद्धति को बढ़ावा देकर जल संरक्षण पर बल देना, कृषि के साथ अन्य प्रकार के रोजगारों व परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा देना, सघन वनीकरण अभियान चलाने पर भी बल दिया। उन्होने उप निदेशक पंचायती राज व ग्राम्य विकास से कहा कि पेयजल के सभी स्रोतो, संशाधनों की उचित मरम्मत कर पूर्ण उपयोग हेतु तैयार करायें। खराब नलकूपो को समय से मरम्मत, पशुओं के पेयजल हेतु सिचाई विभाग नहरो, नालो, निजी नलकूपों के द्वारा तालाबों एवं पोखरों को भरवाने की व्यस्था सुनिश्चत करायी जाय। मजदूरो एवं अन्य जरूरत मन्द लोगों लोगो मनरेगा के तहत कार्य उपलबध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था तथा रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था भी करायें। सिंचाई विभाग के द्वारा सिंचाई के सभी संशाधनो को चालू स्थिति में रखना, नहरोम के अवैध कटान पर कड़ी निगरानी करते हुये रोस्टर के अनुसार के चलाये जाने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

बैठक में सोनलिफ्ट कैनाल से पेयजल हेतु डोंगिया जलाशय में पानी छोड़े जाने पर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा कड़ी नाराजगी सिचाई नहर प्रखण्ड व एमसीडी के अधिकारियों पर व्यक्त करते हुये पानी छोड़ने पर बल दिया गया बताया गया कि सोनलिफ्ट कैनाल में वर्तमान में सभी 12 पम्प चालू स्थित में है विद्युत आपूर्ति भी पर्याप्त सुनिश्चित करायी जा रही है जबकि पानी को लेबल कम होने के कारण मात्र दो पम्प ही चालू किया जा सकता हैं। इसमें एक पम्प से लगभग 60 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान मई व जून माह में पानी उपलब्ध कराने के लिये अभी 15 दिनों तक पानी डोंगिया नदी में प्रतिदिन छोड़ दिया जाता है तो मई जून में पेयजल हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जा सकती हैं। मण्डलायुक्त ने सोनलिफ्ट कैनाल के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त करते हुये आगामी 15 दिनों तक छोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में नमामि गंगे परियोजना एवं अमृत योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान पाइप बिछाने का कार्य, घरो में कनेक्शन तथा कनेक्शन वाले घरो में पानी आपूर्ति के साथ ही खोदे गये मार्गो के सड़को की मरम्मत की भी बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि पानी आपूर्ति के दौरान यदि कही पाइप फटने, टूटने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सूखा प्रबन्धन कार्य में सभी अन्र्तविभागीय अधिकारियों को शासनादेश में निहित जो दायित्व सौंपा गया है पूरी निष्ठा व समय के साथ सुनिश्चित करायें ताकि पेयतल की समस्या का निराकरण कराया जा सके।

बैठक में जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर आयुक्त डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जल निगम, सिंचाई, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी आयुक्त कार्यालय सभागार में उपस्थित रहें तथा जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही विशाल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार व भदोही यशवंत कुमार जूम एप के माध्यम से बैठक में शामिल रहें।

*विंध्य कॉरिडोर के छत पर बनेंगे ब्लॉक, मुंडन स्थल, पुलिस कंट्रोल रूम, एडमिन रूम समेत कई सुविधा मिलेगी*

मिर्जापुर- शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अपर जिलाधिकारी रा/वि शिव प्रताप शुक्ल बासंतिक नवरात्र को देखते हुए मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर विंध्य कॉरिडोर तथा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पुरानी वी आई पी मार्ग से होते हुए इंट्रेस प्लाजा के नीचे गेट के पास सदर बाजार की ओर रेलिंग लगाने के लिए निर्देश दिए। वहीं विंध्य कॉरिडोर के कार्यदाई संस्था के लोगों को इंट्रेस प्लाजा के साथ आवश्यक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए। इंट्रेस प्लाजा के दूसरे तल पर एडमिन रूप, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस के लिए मीटिंग हाल तथा पक्का घाट की दिशा की ओर दूसरे तल पर मुंडन स्थल के लिए काफी पर्याप्त स्थल दिया गया है जहां पर एक छोर से दूसरे छोर तक दर्शनार्थियों के बेहतर सुविधा के लिए मुंडन के लिए स्थल दिया गया है।

वही पुरानी वी आई पी मार्ग की तरफ लगे लिफ्ट से वी आई पी लोगों के लिए ऊपर विश्राम स्थल और वाशरूम की व्यवस्था किए जाने के लिए दिए निर्देश। वहीं पुराण की तरफ बने हवन कुंड के ऊपर पुरोहितों के लिए पाठ करने तथा नीचे हवन कुंड करने के लिए व्यवस्था दी जायेगी। वही सीढ़ी के थोड़ा आगे दर्धनार्थियों के लिए फर्स्ट एड (मेडकिल) की व्यवस्था भी दिए जाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिया निर्देश। वहीं बिजली विभाग और नगर पालिका के लिए भी स्थान दिए जायेंगे।

वहीं जिलाधिकारी ने नगर पालिका जी लाल को निर्देश दिए कि पूरे छत और नीचे ग्राउंड फ्लोर पर साफ सफाई के लिए स्वचालित मशीनों का प्रयोग इसके लिए जो भी खर्च हो उसे लिखकर तत्काल संपर्क करें। दूसरे तल पर भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों अथवा किसी के भी साथ कोई घटना न घटे इसके लिए दूसरे तल तथा ऊपर से नीचे तक के खुले स्थानों को तत्काल बंद करने के लिए भी दिए निर्देश।

विंध्य कॉरिडोर के नीचे पक्का घाट के मंदिर से दाई दिशा की ओर शू डिपोजिट (दर्शनार्थियों के जूता चप्पल रखने) के लिए व्यवस्था हमेशा के लिए किए जायेंगे ऐसे ही सभी चारों गेट पर व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के नीचे चारों तरफ से मंदिर पर चढ़ने के लिए जगह जगह टूटे सीढ़ियों की मरम्मत करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

वहीं पुरानी वी आई पी मार्ग से जयपुरिया की तरफ से होकर मंदिर में जाने वाली दर्शनार्थियों की पंक्ति को अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे से थोड़ा और दूर किया गया ताकि मंदिर से उतरने वाली सीढ़ी और वी आई पी लाइन में लगे लोगों की भीड़ एक जगह न इकट्ठा हो इसके लिए मां के खजाने के सामने से उपर चढ़ने के लिए व्यवस्था किया गया है। जिसे ट्रायल के लिए शीघ्र यह व्यवस्था लागू करने के लिए भी निर्देश जारी किए। जबकि इसी लाइन में पक्का घाट की और जयपुरिया की तरफ से आने वाली दो पंक्तियों के दर्शनार्थियों को सीढ़ी तक डबल पंक्ति आएगी सीढ़ी के उपर सिंगल पंक्ति में दूसरे गर्भगृह की तरफ दर्शनार्थियों को भेजने की व्यवस्था करने के लिए दिए निर्देश। वहीं दुर्गा मंदिर के तरफ लगे रेलिंग के निकले नुकीले बोल्ट को सही कराने के लिए कहा गया।

अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल रा/वि ने धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,पीडब्ल्यूडी जे ई प्रवीण कुमार चौहान,विंध्य विकास परिषद से जगदीश जी को शीघ्र पूरे मंदिर प्रांगण में शीघ्र रेलिंग लगवाने की लिए दिए निर्देश। वही कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों को नाली पर दुकानदारों द्वारा अथवा किसी भी स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण न हो इसके लिए सख्ती से पेश आने के लिए निर्देश दिए यदि कोई नही मान रहा है तो इस दौरान थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करें।वही दुकानदारों द्वारा लगाए गए अलग अलग प्रकार के छाजन को हटवाने तथा सभी को ढाई फीट की छावनी एक रंग के लगवाने के लिए भी निर्देश दिए गए।

इस दौरान थाना प्रभारी दया शंकर ओझा, धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, नगर पालिका ईओ जी लाल, पीडब्ल्यूडी से प्रवीण चौहान, विंध्य कॉरिडोर कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

*नगर पंचायत सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, भष्टाचार के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

सोनभद्र- जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत में व्याप्त भष्टाचार को लेकर एक बार फिर सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 11 सभासदो ने एडीएम सहदेव मिश्रा से मुलाक़ात कर नगर पंचायत में व्याप्त भष्टाचार की जांच की मांग की है।

सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अनपरा में विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ईओ और अध्यक्ष अपनी मनमानी चला रहे है। किसी भी विकास कार्य के कार्यवाही रजिस्टर पर सभासदों का ना ही हस्ताक्षर कराया जा रहा है और ना ही आय व्यय का ब्यौरा दिया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर पूरे नगर पंचायत में घटिया कार्य कराया जा रहा है। सभासद यदि संविदाकार की शिकायत ईओ या अध्यक्ष से करते है तो उसे कमीशन के चक्कर में अनसुना कर दिया जा रहा है।

सभासदों ने आरोप लगाया कि 30 से 40 प्रतिशत कमीशन के चक्कर में घटिया कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। नगर पंचायत में खरीदे गए बिजली उपकरण में भारी अनियमितता बरती गई है, साथ ही नगर पंचायत में मेन पावर भर्ती में एक ही विशेष वर्ग की भर्ती कर नियमों की धज्जिया उड़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सभासद इस समस्या के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री तक जायेंगे। इस दौरान सभासदो ने एडीएम को ज्ञापन भी सौपा। जिसपर एडीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर अनपरा नगर पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर हुए भर्ती मामले में जांच शुरू होने से नगर पंचायत के संबंधितो में हड़कंप मच गया है। जांच की आंच कहां तक पहुंचती है यह तो आने वाला समय बतायेगा, बहरहाल सभासदों के तल्ख रूख से आरोपितों की बेचैनियां बढ़ गई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एडीएम सहदेव मिश्रा ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर रिपोर्ट तलब कर लियी है। जिससे अनपरा नगर पंचायत के ईओ और अध्यक्ष सहित सम्बंधितों में हड़कंप मचा हुआ है।