महामहिम राज्यपाल ने किया अयोध्या में राममंदिर का दर्शन
अयोध्या।मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे अयोध्या,रामलला का कर रहे हैं दर्शन पूजन, आज तीन प्रदेश के राज्यपाल का है राम नगरी में दौरा, रामलला के दर्शन पूजन को लेकर प्रशासनिक इंतजाम किए गए पूरे,आजमगढ़ से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान का अयोध्या आने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होने अयोध्या जाकर राममंदिर में दर्शन पूजन किया ।
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का अयोध्या आने पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचकर बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है, ऐसी अनुभूति हो रही है जिसकी मैं अभिव्यक्ति नहीं कर सकता, केवल एहसास कर सकता हूं, वंदन अभिनंदन करता हूं जिसके कारण मुझे यह सौभाग्य मिला, जिस मजबूत संकल्प शक्ति के कारण आज भगवान राम का दर्शन करने का अवसर मिल रहा है, उसका बहुत आनंद है, राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान है, उसी तरह से भगवान राम लला का स्वरूप भी बनाया गया है, अब रामराज की कल्पना की जा रही है, महात्मा गांधी ने भी आजादी के बाद राम राज्य की परिकल्पना थी, मुझे खुशी है कि रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है।
अखबार के माध्यम से टीवी के माध्यम से देख रहा हूं शायद दुनिया में किसी स्थान पर इतनी भीड़ हो रही है तो वो अयोध्या है और यहां सब व्यवस्थित चल रहा है,कौन ऐसा अभागा होगा जो भगवान राम का दर्शन पाने की उत्सुकता नहीं रखता होगा ।
गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य का अयोध्या आने पर सर्किट हाउस में स्वागत हुआ । सर्किट हाउस में ही दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर । उसके बाद उन्होंने अयोध्या में राममंदिर में दर्शन पूजन किया।
Mar 31 2024, 18:02