साइबर सेल का रहा सराहनीय कार्य
अयोध्या।थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या ने सराहनीय कार्य किया है । इसी कड़ी में पुलिस ने मोबाइल बैंकिग एप्लीकेशन के माध्यम से वादी के खाते से 1,00,000/- रुपये फर्जी तरीके से ट्रान्सफर करवाए गये जिसको तत्काल कार्यवाही करते हुए होल्ड कराकर वापस कराया गया।
आवेदक सरताज अहमद पुत्र नन्हे निवासी कस्बा बीकापुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या द्वारा थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या पर शिकायती प्रा. पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि 12.02.2024 को रिश्तेदार के नाम पर मेरे बैंक खाते से 1,00,000/- रुपये का आनलाइन फ्राड (MOBILE BANKING APP) किया गया । उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिनके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अयोध्या के दिशा-निर्देशन में टीम का गठन किया गया। श्रीमान् सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाते से निकाली गयी धनराशि को सम्बंधित खातों में होल्ड करा दिया गया तथा सम्बंधित बैंक/नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर उक्त होल्ड कराया गया उक्त पूर्ण धन राशि 1,00,000/- तत्काल आवेदक को वापस कराया गया ।
आवेदक सरताज अहमद द्वारा उनके रुपये वापस मिलने पर थाना साइबर सेल थाना अयोध्या की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी तथा धन्यवाद दिया गया ।
Mar 31 2024, 17:56