भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर साधा निशाना, कहा- जो ईडी के रडार में है उसे न्यायधानी से मैदान में उतारा है

लोरमी-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को लोरमी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. इस बीच बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित लोरमी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया.

प्रत्याशी तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था. जिसके चलते जो ईडी के राडार में है ऐसे भ्रष्टाचार में शामिल भिलाई के विधायक को न्यायधानी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. जिनकी जमानत जब्त होगी. जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ है और जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिस प्रकार लोगों में उत्साह दिख रहा है निश्चित रूप में 10 सालों में पीएम मोदी ने जो काम किया है उसको लेकर के लोगों में भारी आकर्षण है. साथ ही विष्णुदेव सरकार ने 100 दिनों में जो मोदी की गारंटी में काम किया है उसको लेकर आम लोगों उत्साहित हैं. निश्चित रूप से बिलासपुर लोकसभा सीट हम ऐतिहासिक वोटो से जीत रहे हैं और इस बार छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट बीजेपी जीतने जा रही है.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी और प्रसन्नता जाहिर की.

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, राजनीति में शुचिता के प्रतीक, अपना जीवन राष्ट्र और लोकहित में समर्पित करने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके निवास स्थल पर जाकर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया. संपूर्ण देश लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न से सम्मानित होने पर गौरवान्वित है. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.”

गौरतलब है कि आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी के निवास पहुंचकर उनको भारत रत्न से सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी उपस्थित रहे.

नक्सलियों की कायराना हरकत, 4 ट्रकों को किया आग के हवाले

नारायणपुर- नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज फिर से नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 4 ट्रकों में आगजनी की है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के पास नक्सलियों ने की बीती रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. जिन चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वह अमदई लौह अयस्क परिवहन की है. वहीं घटना के सौरान वाहन के चालक और परिचालक को नक्सली अपने साथ ले गये थे. जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. आगजनी के तुरंत बाद घटना स्थल पर जवानों ने कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने की है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस का चला हंटर, अश्लील कंटेंट शेयर करने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

मुंगेली- मुंगेली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लेटफॉर्म पर बच्चों से सबंधित अश्लील फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई थानों में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले के कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें कि एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत 17 मामले में अपराध दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में 5 प्रकरण, थाना लोरमी में 6 प्रकरण, थाना पथरिया में 4 प्रकरण और थाना लालपुर में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आईईडी ब्लास्ट में घायल आदिवासी युवक से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा- आईईडी के कारण नहीं हो रहा बस्तर का विकास…

रायपुर- बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल युवक से मिलने डिप्टी सीएम विजय शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे. युवक से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर का विकास नहीं हो पा रहा है, इसका कारण बस्तर की सड़कों में भींचा हुआ आईईडी भी है. 

बीजापुर के गंगालूं थाना क्षेत्र में रहने वाला गुड्डू मेकाम (18 वर्षीय) आईईडी के विस्फोट में घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक से मुलाकात करने रविवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईईडी जो लगा है वह किसी को नहीं पहचानता. जानवर व ग्रामीण दोनों ही आहत हो रहे हैं. 11 तारीख को इस घटना के होने के बाद भी इन्हें रोक कर रखा गया. ऐसी और भी कई घटनाएं हैं. गांव वालों ने जब दबाव बनाया, तब जाकर इन्हें छोड़ा गया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर में पहले चरण का चुनाव है, जिसकी वजह से इस प्रकार की घटना घट रही है. वहीं इसके चुनाव पर प्रभाव पड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पर असर पड़ेगा ही, लेकिन विशेष रूप से नक्सलियों की कोशिश होती है कि भाजपा पर इसका प्रभाव पड़े. भाजपा के कार्यकर्ता ना जा पाएं. भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जाता है. यह बहुत लंबा संघर्ष है, जो चल रहा है.

विजय शर्मा ने कहा कि आज भी नारायणपुर में नक्सलियों ने कुछ ट्रकों में आगजनी की है. कुछ आत्मसमर्पण भी हुआ है. आत्म समर्पण की प्रक्रिया बहुत तेजी से बढ़ी है. आत्मसमर्पण की प्रक्रिया विश्वसनीय हो, सरल हो, नई जीवन की शुरुआत को प्रेरित करने वाला हो, ऐसा हम और प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक के केंद्रीय जांच एजेंसियों को बीजेपी की फ्रंटल संस्थाएं बताए जाने पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- तथ्यों के आधार पर हुई है का

रायपुर- कर्नाटक से कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे के केंद्रीय जांच एजेंसियों के बीजेपी की फ्रंटल संस्थाएं बताए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से कांग्रेस के नेता ऐसा कह रहे है. ईडी ने कार्रवाई की है, तो किसी को जमानत नहीं मिली. साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है. भाजपा को किसी को बिना आधार के फंसाने की जरूरत नहीं है. 

दिल्ली में आज इंडिया गठबधंन की रैली पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जो जेल में बंद हैं, उसके समर्थन में ये आंदोलन कर रहे है. इसका जवाब जनता उन्हें देगी. वहीं जमीन रजिस्ट्री शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट के आज से समाप्त होने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस ने किसके लिए काम किया. कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ देने की व्यवस्था की थी. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि क्यों और किसके लिए किया. हमारी सरकार में वो योजना लागू नहीं होगी.

वहीं चुनाव के समय में ही आईडी और ईडी के कार्रवाई करने के कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि देशभर में इनकी कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. आज इनकी कार्रवाई शुरू हुई ऐसा नहीं है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर आज होने वाली कांग्रेस की बैठक पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस हार मान चुकी है. ये बैठक करे या कुछ भी करें. फायदा नहीं होगा. जनता ने तय किया है कि 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डाली जाएगी.

1 अप्रैल को महतारी वंदन का पैसा नहीं देगी साय सरकार, मुख्यमंत्री ने बताया अब कब महिलाओं के खाते में आएगा पैसा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने देती है. अप्रैल में 1 तारीख को दूसरी किस्त महिलाओं को मिलने वाली थी, लेकिन अब 1 अप्रैल को सरकार महिलाओं को पैसा नहीं देगी. सीएम साय ने इसकी वजह वित्तीय वर्ष खत्म होना बताया है. साथ ही सीएम साय ने पैसे देने की तारीख भी बताई है.

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा, 1 अप्रैल को महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन 1 अप्रैल को पैसा नहीं दे पाएंगे. क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है. 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अब 2 या 3 अप्रैल को को महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे.

हम सभी का केवल एक प्रत्याशी कमल का फूल और नरेंद्र मोदी :- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं वे लगातार जन संपर्क और दौरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं बृजमोहन अग्रवाल सदैव अपने चुनाव को लेकर काफी गंभीर रहते हैं वे एक एक पहलू पर पैनी नजर बनाएं रखते हैं लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच बने रहते हैं और उसकी समस्याओं के निदान का भरसक प्रयास करते हैं भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है ।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन लगातार रायपुर लोकसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं जन संवाद स्थापित कर रहे हैं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता प्रसारित कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने विपक्षियों के सामने मैदान मार लेने का कौशल अपने सभी कार्यकर्ताओ को सिखा रहे हैं इसी तारतम्य में उन्होंने आज अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुवात बृजमोहन आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के चारों मंडल में पहुंचे जहां वे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से बृजमोहन रूबरू हुए , सर्वप्रथम बृजमोहन रायपुर दक्षिण के सिविल लाइन मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच सिंधी धर्मशाला पहुंचे उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर वहां से सदर बाजार मंडल के लिए रवाना हो गए उसके पश्चात उन्होंने पुरानी बस्ती मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायपुर दक्षिण विधायक कार्यालय तत्पर पहुंचकर भेंट एवं संवाद किया उसके पश्चात वे अपने तय दौरा कार्यक्रम के तहत लाखेनगर मंडल पहुंचकर आज के दौरा कार्यक्रम का समापन किया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित किया भारत माता की जयकारे के साथ संबोधन की शुरुवात करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की भाजपा प्रत्याशियों की मजबूत स्थिति और जनता के बीच जबरजस्त माहौल से विपक्षि खेमा पूरी तरह धराशाही है और मुद्दों के अभाव में वे राजनीति के किसी भी स्तर तक जाकर दुष्प्रचार करने का प्रयास करने से भी नहीं चूकेंगे जात पात के नाम पर जनता को भड़काने का प्रयास भी किया जा सकता है परंतु हम सभी यह भलीभांति जानते हैं की भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मूलमंत्र के साथ लगातार राष्ट्र सेवा में समर्पित है सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ सभी धर्म के लोगों को मिल रहा। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने वाले मोदी जी है।

मुस्लिम महिलाओं के खाते में भी महतारी वंदन योजना का 1000 रूपए महीने आने लगा है। ऐसे में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो मुस्लिम महिलाओं से मिलकर उनको भी इन योजनाओं का लाभ बताएं और कमल फूल पर वोट देने की मांग करें

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के दौरा कार्यक्रम में मंडलों की बैठक में विशेष रूप से सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, रमेश सिंह ठाकुर, मृत्युंजय दुबे, हरख मालू,

सिविल लाईन मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, सदर बाजार मंडल अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, लाखेनगर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, ललित जैसिंग ,रामकृष्ण धीवर समेत पार्टी पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बस्तर लोकसभा संचालन समिति का गठन, विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए संयोजक, 38 नेताओं की बनी टीम

रायपुर- कांग्रेस ने बस्तर के लिए लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति के संयोजक विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए हैं. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ये कमेटी बनाई है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है. ये टीम लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार और बूथ लेवल पर कैंपेनिंग करेगी.

बता दें कि बस्तर में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. उसके लिए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है, जिसमें विधायक लखेश्वर बघेल को संयोजक बनाया गया है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है.

CRPF जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर CM साय ने जताया दुख, डॉक्टरों को उचित चिकित्सा के दिए निर्देश

रायपुर-  जगदलपुर से कोंडागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिस पर सीएम साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा, जगदलपुर से कोंडागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई. हादसे में घायल 12 जवानों और बस ड्राइवर की उचित चिकित्सा के निर्देश दिए हैं. मैं ईश्वर से सबके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

बता दें कि बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ये सभी जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे. इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हुए थे. ये सभी जवान 188 बटालियन के हैं. जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे. रतेंगा अंधा मोड़ पर बस रोड से नीचे उतरने से पलट गई. हादसे में घायल 7 जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.