1 अप्रैल को महतारी वंदन का पैसा नहीं देगी साय सरकार, मुख्यमंत्री ने बताया अब कब महिलाओं के खाते में आएगा पैसा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने देती है. अप्रैल में 1 तारीख को दूसरी किस्त महिलाओं को मिलने वाली थी, लेकिन अब 1 अप्रैल को सरकार महिलाओं को पैसा नहीं देगी. सीएम साय ने इसकी वजह वित्तीय वर्ष खत्म होना बताया है. साथ ही सीएम साय ने पैसे देने की तारीख भी बताई है.

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा, 1 अप्रैल को महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन 1 अप्रैल को पैसा नहीं दे पाएंगे. क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है. 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अब 2 या 3 अप्रैल को को महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे.

हम सभी का केवल एक प्रत्याशी कमल का फूल और नरेंद्र मोदी :- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं वे लगातार जन संपर्क और दौरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं बृजमोहन अग्रवाल सदैव अपने चुनाव को लेकर काफी गंभीर रहते हैं वे एक एक पहलू पर पैनी नजर बनाएं रखते हैं लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच बने रहते हैं और उसकी समस्याओं के निदान का भरसक प्रयास करते हैं भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है ।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन लगातार रायपुर लोकसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं जन संवाद स्थापित कर रहे हैं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता प्रसारित कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने विपक्षियों के सामने मैदान मार लेने का कौशल अपने सभी कार्यकर्ताओ को सिखा रहे हैं इसी तारतम्य में उन्होंने आज अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुवात बृजमोहन आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के चारों मंडल में पहुंचे जहां वे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से बृजमोहन रूबरू हुए , सर्वप्रथम बृजमोहन रायपुर दक्षिण के सिविल लाइन मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच सिंधी धर्मशाला पहुंचे उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर वहां से सदर बाजार मंडल के लिए रवाना हो गए उसके पश्चात उन्होंने पुरानी बस्ती मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायपुर दक्षिण विधायक कार्यालय तत्पर पहुंचकर भेंट एवं संवाद किया उसके पश्चात वे अपने तय दौरा कार्यक्रम के तहत लाखेनगर मंडल पहुंचकर आज के दौरा कार्यक्रम का समापन किया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित किया भारत माता की जयकारे के साथ संबोधन की शुरुवात करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की भाजपा प्रत्याशियों की मजबूत स्थिति और जनता के बीच जबरजस्त माहौल से विपक्षि खेमा पूरी तरह धराशाही है और मुद्दों के अभाव में वे राजनीति के किसी भी स्तर तक जाकर दुष्प्रचार करने का प्रयास करने से भी नहीं चूकेंगे जात पात के नाम पर जनता को भड़काने का प्रयास भी किया जा सकता है परंतु हम सभी यह भलीभांति जानते हैं की भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मूलमंत्र के साथ लगातार राष्ट्र सेवा में समर्पित है सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ सभी धर्म के लोगों को मिल रहा। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने वाले मोदी जी है।

मुस्लिम महिलाओं के खाते में भी महतारी वंदन योजना का 1000 रूपए महीने आने लगा है। ऐसे में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो मुस्लिम महिलाओं से मिलकर उनको भी इन योजनाओं का लाभ बताएं और कमल फूल पर वोट देने की मांग करें

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के दौरा कार्यक्रम में मंडलों की बैठक में विशेष रूप से सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, रमेश सिंह ठाकुर, मृत्युंजय दुबे, हरख मालू,

सिविल लाईन मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, सदर बाजार मंडल अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, लाखेनगर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, ललित जैसिंग ,रामकृष्ण धीवर समेत पार्टी पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बस्तर लोकसभा संचालन समिति का गठन, विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए संयोजक, 38 नेताओं की बनी टीम

रायपुर- कांग्रेस ने बस्तर के लिए लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति के संयोजक विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए हैं. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ये कमेटी बनाई है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है. ये टीम लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार और बूथ लेवल पर कैंपेनिंग करेगी.

बता दें कि बस्तर में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. उसके लिए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है, जिसमें विधायक लखेश्वर बघेल को संयोजक बनाया गया है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है.

CRPF जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर CM साय ने जताया दुख, डॉक्टरों को उचित चिकित्सा के दिए निर्देश

रायपुर-  जगदलपुर से कोंडागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिस पर सीएम साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा, जगदलपुर से कोंडागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई. हादसे में घायल 12 जवानों और बस ड्राइवर की उचित चिकित्सा के निर्देश दिए हैं. मैं ईश्वर से सबके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

बता दें कि बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ये सभी जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे. इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हुए थे. ये सभी जवान 188 बटालियन के हैं. जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे. रतेंगा अंधा मोड़ पर बस रोड से नीचे उतरने से पलट गई. हादसे में घायल 7 जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

द्वितीय चरण में नामांकन के दूसरे दिन कांकेर लोकसभा क्षेत्र में एक अभ्यर्थी ने जमा किया नाम-निर्देशन पत्र

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ हो गई है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी के रूप में सोनसिंह ने आज अपना नामनिर्देशनपत्र जमा किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र सार्वजनिक अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जमा कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के निर्वाचन अंतर्गत कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 19 अप्रैल है।

आयकर नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में किया उग्र प्रदर्शन, तानाशाही रवैये का विरोध

रायपुर- आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823 करोड़ के नोटिस भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध करते हुये इनकम टैक्स विभाग को भाजपा की कठपुतली बताते हुये विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों तथा वरिष्ठ नेताओं ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

कांग्रेस आने वाले दिनो में इस आंदोलन को और उग्र करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि डरी हुई मोदी सरकार कांग्रेस के बैंक खातों को जप्त करके वसूली नोटिस भेजवा कर यह चाहती है की पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव ना लड़ पाए और इसके लिए आयकर विभाग के माध्यम से बाधा उत्पन्न कर रही है। विगत 10 वर्षों के दौरान नोटबंदी हो या पीएम केयर फंड का मामला, भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार की गतिविधियां संदिग्ध रही है, लेकिन उस पर आयकर विभाग को कोई एतराज नहीं है। राजनीतिक दल पर आयकर की देयता नहीं है, भाजपा ने कभी कोई आयकर कर नहीं दिया है, लेकिन दुर्भावनापूर्वक 30 साल पुराने मामले के बहाने ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस को लक्ष्य करके बैंक खातों पर रोक लगाना अलोकतांत्रिक है।

नक्सलियों के गढ़ माड़ में चला नक्सल विरोधी अभियान, 48 घंटों के दौरान 3 बार हुई भिड़ंत, 5 किग्रा आईईडी के साथ बरामद की नक्सली सामग्री…

नारायणपुर- लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को पुलिस कोई मौका नहीं देना चाहती है. इस कड़ी में नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र थाना क्षेत्र में बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पुलिस की नक्सलियों के साथ तीन बार मुठभेड़ हुई, जिसके बाद नक्सली भागने को मजबूर हो गए. मौके से 5 किग्रा आईईडी के साथ बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है. 

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है. इसी कड़ी में 27 मार्च को रात्रि में कैम्प मसुपर से एएसपी नारायणपुर (भापुसे) रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में हमराह डीएसपी लोकेश बंसल व डॉ. प्रशांत देवांगन सहित डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीमें रवाना हुई.

पुलिस पार्टी सर्चिंग गश्त करते हुए 29 मार्च को ग्राम बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पहुंची थी, जहां पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों के ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 3 बार अलग-अलग समय पर सुरक्षा बलों पर फायरिंग की.

करीबन 04 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गये. फायरिंग बंद होने के पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5 किग्रा आईईडी मिला, जिसे बीडीएस टीम ने नष्ट किया. इसके साथ घटना स्थल से नक्सली सामग्री बिजली वायर, बैटरी, दवाई एवं अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया.

नई शिक्षा नीति में शोध के वृहद् संदर्भों को किया गया है रेखांकित : प्रो. कोष्टी

अमरकंटक-  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र संकाय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शोध प्रविधि एवं डाटा साइंस कार्यशाला के तीसरे दिन आज मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार कोष्टी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। अपने तकनीकी सत्र के दौरान श्री कोष्टी ने शोध समस्या और शोध पत्र लेखन विषय में शोधार्थियों के साथ रुबरु हुए । इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी शोध कार्य में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है शोध समस्या को जानना, हम बिना शोध समस्या को जाने इस दिशा में आगे कार्य नहीं कर पाएंगे । वहीं शोध के पूर्व उनसे जुड़ें साहित्य को पढ़ना अतिआवश्यक कार्य है जो कि अधिकतर शोधार्थी नहीं करते हैं । उन्होंने आगे बताया कि किसी भी शोध में चरण (स्तर) का पालन करने से आपका शोध समाज के लिए उपयोगी हो पाता है । श्री कोष्टी ने शोधर्थियों से कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शोध के महत्व को स्पष्ट रेखांकित किया गया है । जो विकसित भारत के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगा । दूसरे तकनीकी सत्र में हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से आए प्रो. पी. एस. कांबले ने रिसर्च प्रपोजल लेखन तकनीक से शोधार्थियों को परिचित कराया। साथ ही शोध पत्र प्रकाशन हेतु उपयुक्त मानदंडों के पालन संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी साझा की।

ज्ञात हो कि सात दिवसीय शोध प्रविधि एवं डाटा साइंस कार्यशाला का आयोजन 28 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक रिसर्च एंड इनफार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमे देशभर से 33 शोधार्थियों ने भाग लिया है । कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर डॉ. विनोद सेन ने कहा कि ऐसे कार्यशाला का उदेश्य देश के हर हिस्से से आए हुए यंग माइंड को शोध के क्षेत्र में हो रहे नए परिवर्तनों से परिचित कराना और समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए शोधार्थियों को प्रेरित करना है जिसमे हम सफल होते दिख रहे हैं । वहीं कार्यशाला के अंतर्गत शोधार्थियों को 6 अलग - अलग ग्रुप में बांटा गया है जिसमे उन्हें विभिन्न प्रायोगिक कार्य भी दिए गए हैं। इस अवसर पर कोर्स को - डायरेक्टर प्रो. रक्षा सिंह और डॉ. आनंद सुगंधे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

कोंडागांव में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन : सीएम साय ने कहा – चाय बेचने वाला, साधारण किसान भी बन सकता है मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री, ये भाजपा में

कोंडागांव- मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय आज कोंडागांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा, मैं दूसरी बार यहां आया हूं. पहले जंगल जात्रा में आया था. 5500 रुपए तेंदूपता का देने की घोषणा कोंडागांव से की थी. आज 90 विधानसभा में बूथ विजय का अभियान शरू कर दिया है. कार्यकर्ता घर-घर में भाजपा का ध्वज लगाएं. 19 अप्रैल को आपको सांसद चुनना है. विधानसभा का चुनाव भारी मतों से जीते हैं. एक इंजन ठीक हो गया. अब दिल्ली के इंजन को आगे बढ़ाना है. 140 करोड़ लोगों का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. ये हर कार्यकर्ता की जावबदेही है.

सीएम साय ने कहा, डबल इंजन में ही विकास तेजी से होगा. आप सबसे आग्रह है कि सभी अपने को महेश कश्यप मानें. प्रत्याशी हर घर, गांव नहीं पहुंच पाता इसलिए आपको महेश कश्यप, मोदी की गारंटी पर भरोसा सबको दिलाना है. आज लोग तीन माह के काम से ताज्जुब कर रहे. 18 लाख मकान बनने शरू हो गए हैं. दो साल का बकाया बोनस दिया है. 5 साल में बोनस कांग्रेस को याद नहीं आई. हमने सत्ता में आते ही 12 लाख किसानों को बोनस दिया. महतारी वंदन योजना हमने शरू कर दी है. ये है मोदी की गारंटी. 2 या 3 अप्रैल को फिर डल जाएगा. राम भक्तों को सरकारी खर्च पर अयोध्या भेज रहे.

सीएम ने कहा, पीएससी घोटाले भी हमने सीबीआई को सौंप दी है. घोटाला करने वाले नहीं बचेंगे. सभी को जेल जाना होगा. हर चीज में घोटाला किया. आज सबकी जांच कर रहे हैं. सरगुजा, बस्तर का विकास रोक रखा था. कांग्रेस के लिए अदिवासी सिर्फ वोट बैंक हैं. गांव के रहने वाले आदिवासी को आज मुख्यमंत्री बना दिया है. एक चाय बेचने वाले एक साधारण किसान भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है. ये भाजपा में ही संभव है.

अंधविश्वास फैलाने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया आवेदन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग पर तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को अंधविश्वास के माध्यम से दूर करने मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है. 

चुनाव आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की ओर से बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओं को दी जा रही है.

कांग्रेस ने कहा, इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी की ओर से आम मतदाताओं को गुमराह कर अंधविश्वास भरी प्रलोभन दे कर मतदाताओं को छल पूर्वक अपनी ओर प्रभावित करने के उद्देश्य से अनर्गल वायदे कर वक्तव्य दिए हैं. इससे उन वायदे से निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में चुनावी सभा में इस प्रकार का कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि औषधि और जादुई उपचार आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम 1954 और आईपीसी के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है. कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

इस दौरान कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, एम. नईम और मनोज कुमार सोनकर उपस्थित थे.