कोंडागांव में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन : सीएम साय ने कहा – चाय बेचने वाला, साधारण किसान भी बन सकता है मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री, ये भाजपा में

कोंडागांव- मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय आज कोंडागांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा, मैं दूसरी बार यहां आया हूं. पहले जंगल जात्रा में आया था. 5500 रुपए तेंदूपता का देने की घोषणा कोंडागांव से की थी. आज 90 विधानसभा में बूथ विजय का अभियान शरू कर दिया है. कार्यकर्ता घर-घर में भाजपा का ध्वज लगाएं. 19 अप्रैल को आपको सांसद चुनना है. विधानसभा का चुनाव भारी मतों से जीते हैं. एक इंजन ठीक हो गया. अब दिल्ली के इंजन को आगे बढ़ाना है. 140 करोड़ लोगों का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. ये हर कार्यकर्ता की जावबदेही है.

सीएम साय ने कहा, डबल इंजन में ही विकास तेजी से होगा. आप सबसे आग्रह है कि सभी अपने को महेश कश्यप मानें. प्रत्याशी हर घर, गांव नहीं पहुंच पाता इसलिए आपको महेश कश्यप, मोदी की गारंटी पर भरोसा सबको दिलाना है. आज लोग तीन माह के काम से ताज्जुब कर रहे. 18 लाख मकान बनने शरू हो गए हैं. दो साल का बकाया बोनस दिया है. 5 साल में बोनस कांग्रेस को याद नहीं आई. हमने सत्ता में आते ही 12 लाख किसानों को बोनस दिया. महतारी वंदन योजना हमने शरू कर दी है. ये है मोदी की गारंटी. 2 या 3 अप्रैल को फिर डल जाएगा. राम भक्तों को सरकारी खर्च पर अयोध्या भेज रहे.

सीएम ने कहा, पीएससी घोटाले भी हमने सीबीआई को सौंप दी है. घोटाला करने वाले नहीं बचेंगे. सभी को जेल जाना होगा. हर चीज में घोटाला किया. आज सबकी जांच कर रहे हैं. सरगुजा, बस्तर का विकास रोक रखा था. कांग्रेस के लिए अदिवासी सिर्फ वोट बैंक हैं. गांव के रहने वाले आदिवासी को आज मुख्यमंत्री बना दिया है. एक चाय बेचने वाले एक साधारण किसान भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है. ये भाजपा में ही संभव है.

अंधविश्वास फैलाने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया आवेदन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग पर तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को अंधविश्वास के माध्यम से दूर करने मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है. 

चुनाव आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की ओर से बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओं को दी जा रही है.

कांग्रेस ने कहा, इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी की ओर से आम मतदाताओं को गुमराह कर अंधविश्वास भरी प्रलोभन दे कर मतदाताओं को छल पूर्वक अपनी ओर प्रभावित करने के उद्देश्य से अनर्गल वायदे कर वक्तव्य दिए हैं. इससे उन वायदे से निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में चुनावी सभा में इस प्रकार का कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि औषधि और जादुई उपचार आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम 1954 और आईपीसी के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है. कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

इस दौरान कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, एम. नईम और मनोज कुमार सोनकर उपस्थित थे.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले – कांग्रेस सरकार ने 152% के रेट में बंदरबांट के लिए घटाई थी जमीन दरें, कांग्रेस ने किया सरकार के निर्णय का विरोध

रायपुर- छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइंस रेट पर 30 प्रतिशत की छूट का आदेश वित्तिय वर्ष 2023-24 के साथ 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है. 2019 में कांग्रेस सरकार ने जमीन की गाइडलाइन रेट में 30% छूट का आदेश दिया था. जिसे हर वित्तिय वर्ष के साथ आदेश जारी कर आगे बढ़ा दिया जाता साथ ही पिछले 5 वर्षों में गाइडलाइंस की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई.

वित्त एवं आवास मंत्री ओपी चौधरी ने बताया पिछली सरकार द्वारा ज़मीन के गाइडलाइंस दरों में दी गई छूट 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी . गाइडलाइन दरों में पिछले 5 सालों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई जिसका नुकसान किसानों को हुआ . 30 प्रतिशत छूट समाप्त होने से अब किसानों को भूमि अधिग्रहण में फायदा होगा साथ ही भू स्वामियों को अब जमीन पर ज्यादा लोन की राशि प्राप्त होगी .

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने 152% रेट में बंदरबांट करने के लिए और अपने चहेतों को ज़मीन देने के लिए गाइडलाइंस दरें घटाई. बीजेपी की सरकार इसे आगे बढ़ने नहीं जा रही. भूमी अधिग्रहण में मिलने वाली राशि की गढ़ना गाइडलाइंस के दरों के आधार पर होती है. लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास लोगों को लोन भी गाइडलाइंस के आधार पर ही मिलता है. अब उन्हें ज्यादा लोन मिल पाएगा.

कांग्रेस के आदेश को खत्म करने के विरोध पर कहा मार्केट में ज़मीन की कीमत और गाइडलाइंस की दरों में भारी अंतर है. आदेश खत्म होने से सभी को फायदा होगा. इस गाइडलाइंस के जरिए कांग्रेस के लोगों ने सरकारी जमीनों को अपने नाम कराया है उनको धक्का लगा है.

कांग्रेस द्वारा महतारी वंदन योजना का पैसा 4 साल बाद देने के आरोप पर वित्त मंत्री ने कहा 2018 में कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में लिखा था की माता बहनों को 500 प्रति माह यानी 6000 प्रति वर्ष मिलेगा उसका पैसा उन्होंने 5 सालों में दिया नहीं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने मार्च से महतारी वंदन योजना की किस्त जारी करना शुरू कर दिया है. जब तक सरकार रहेगी माताओं बहनों को इसका लाभ मिलता रहेगा. कांग्रेस के नारी न्याय गारंटी के महतारी वंदन योजना पर भारी पड़ने पर वित्त मंत्री ने कहा की देश प्रदेश की वित्तीय हालत पर घोषणाएं की जाती है ताकि वो पूरा किया जा सके. कांग्रेस पार्टी को ये पता है वे सरकार नहीं बना रहे इसलिए ऐसे वायदे वो जनता से कर रहे है लेकिन देश की जनता झूठे वादों पर भरोसा करने वाली नहीं है.

कांग्रेस ने इस निर्णय का विरोध किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है इससे गरीबों का मकान बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा. सरकार को निर्णय वापस लेना चाहिए. यह पूरी तरह से गरीब विरोधी निर्णय है.

रायपुर लोकसभा में भाजपा को मिलेगी प्रचंड जीत, बृजमोहन रचेंगे कीर्तिमान - अशोक बजाज

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज बूथों में पहुंचे और कार्यकर्ताओं तथा भाजपा के विचारों व सिद्धांतों के प्रति अपनी सहमति जताने वाले लोगों के घरों पर भाजपा ध्वज लगाया। वे रायपुर ग्रामीण विधानसभा के भनपुरी मंडल के बूथ क्रमांक 114 गोवर्धन नगर बजरंग चौक सहित क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस अवसर पर क्षेत्र में आयोजित संक्षिप्त बैठकों में भी श्री बजाज ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं तथा जनसमूहों के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रीति, नीति और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। सुशासन, विकास और राष्ट्र की सुरक्षा हमारा संकल्प है। भाजपा की राजनीति का सिर्फ यही मकसद है कि भारत में राम राज्य की पुनर्स्थापना हो और समाज के अंतिम छोर पर खड़े सबसे कमजोर व्यक्ति के जीवन में समृद्धि का प्रकाश पहुंचे। परंतु हमारा यहां संकल्प तभी पूरा होगा जब जनता प्रचंड मतों से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएगी।

उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया था । आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में भी रायपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी के जनप्रिय प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के माथे पर विजय तिलक लगाकर प्रचंड मतों से उन्हें जीत दिलाएगी और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर कृष्णकांत साहू, महेंद्र कुमार निषाद, भोलाराम वर्मा, सेवकराम विश्वकर्मा, राहुल वर्मा, विनय दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समाज का हर वर्ग बृजमोहन को अपनत्व के भाव से देखता है

श्री बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता देखते ही बनती है। समाज का हर वर्ग जाति धर्म से परे बृजमोहन अग्रवाल को अपनत्व के भाव से देखता है। क्योंकि उन्होंने पिछले 35 सालों में उनके त्याग,तप और जन को देखा है। ऐसे में यह तय है कि इस लोकसभा चुनाव में वे जीत का कीर्तिमान रचते हुए एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

भाजपा घोषणा पत्र समिति घोषित, राजनाथ सिंह बनाए गए अध्यक्ष, सीएम विष्णुदेव साय बनाए गए सदस्य, देखिए पूरी सूची

नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को समिति का संयोजक बनाया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है.

भाजपा नेता के घर आईटी की दबिश, 8 गाड़ियों में पहुंचे हैं 20 से ज्यादा अफसर

दुर्ग- जिले में मशहूर बिल्डर्स व भाजपा नेता के घर और दफ्तरों में आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर आईटी के 12 से ज्यादा अधिकारियों ने दबिश दी है. यहां आठ गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं.

मनोज राजपूत जमीन की खरीदी बिक्री के लिए जाने जाते हैं. मनोज राजपूत ने वर्तमान में एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म भी बनाया था, जिसमें वे मुख्य भूमिका में थे. वहीं उनके ही रिश्तेदार द्वारा उन पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप भी लगाया था. बताया जा रहा है कि छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ अहम और प्रमुख दस्तावेज भी मिले हैं, जिसको लेकर आईटी की टीम पूछताछ कर रही है.

अमर इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल एवं पुलिया सरकारी टेडर्स के काम के लिए जाने जाते हैं, जिनमें तीन भाई 3 अलग-अलग फर्म में काम करते हैं. आपको बता दें कि अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक चतुर्भुज राठी हैं, जो बीजेपी से जुड़े नेता हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में चतुर्भुज राठी दुर्ग शहर विधानसभा से बीजेपी की टिकट भी मांग रहे थे. फिलहाल बीजेपी नेता के यहां छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

कांग्रेस की नारी गारंटी योजना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तंज, कहा- न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी…

रायपुर- कांग्रेस के नारी न्याय गारंटी का फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है. चाहे एक लाख रुपए दें या 5 लाख रुपए देने की बात कहें. जनता अब विश्वास नहीं करने वाली. भाजपा 11 सीटें जीतने वाली है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा के विजय बूथ अभियान पर कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बूथ विजय अभियान का शुभारंभ हो रहा है. भाजपा का झंडा हर घर में लगाना है, और भाजपा को जिताने का संकल्प लेना है. दो-चार घरों में भाजपा का ध्वज लगाए हैंं. सभी कार्यकर्ता मतदाताओं के घरों में जाकर झंडा लगाएंगे.

छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों को झटका : एक अप्रैल से महंगी होगी शराब, जानिए कितने रुपए की होगी बढ़ोतरी…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलते ही विष्णुदेव सरकार ने कई योजनाओं और व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नई व्यवस्थाओं को लागू किया है. बताया जा रहा कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है. नई आबकारी नीति के तहत जहां सरकार ने देसी दारू के सिंडिकेट को खत्म करने का फैसला लिया है. वहीं दूसरी ओर अब शराब की पौव्वा से लेकर बोतल तक की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से नई आबाकारी नीति लागू होने जा रही है. नई आबकारी नीति के तहत प्रशासन ने आबकारी विभाग को वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का टारगेट दिया है. वहीं सरकार ने फिर से शराब दुकानों में आहता शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.

सेंट्रल जेल पहुंची ACB और EOW की टीम, कोयला, शराब समेत महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ

रायपुर-   लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश में हुए घोटाले का शोर जारी है. ED की ओर से ACB में दर्ज FIR के बाद ACB और EOW की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची. जहां टीम कोयला और शराब समेत महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपियों से पूछताछ करेगी. सभी आरोपियों से 7 सदस्यीय टीम करीब 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ करेगी. बता दें कि कोर्ट ने 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पूछताछ की अनुमति दी है.

बताया जा रहा है कि ACB ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की मांग की थी. ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी ने कोयला स्कैम, महादेव सट्टा एप घोटाला और शराब घोटाला मामले में केस दर्ज किया था. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने एसीबी की ओर से पेश किये गये आवेदनों के आधार पर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अनुमति दी है.

मामले में ईडी की स्पेशल कोर्ट में ACB की ओर से तीन आवेदन पेश किए गए थे. एसीबी की टीम 29 मार्च से दो अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग केस में पूछताछ करेगी. टीम शराब घोटाला मामले में जेल में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी मामले में असीम दास, भीम यादव और सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर शामिल से पूछताछ कर रही है. इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी. रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

पूर्व सीएम के बयान पर सांसद संतोष पांडेय का पलटवार, कहा- भूपेश बघेल डर गए हैं, जितने कार्यकर्ताओं को लड़ाना चाहें लड़ा लें, जीत भाजपा की होगी

कवर्धा- पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के ईवीएम वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने पलटवार किया है. सांसद ने भूपेश बघेल को खुली चुनौती दी है. संतोष पाण्डेय ने कहा है कि भूपेश बघेल जितनी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाना चाहते हैं लड़ा लें. लेकिन जीत तो केवल भाजपा की होगी.

संतोष पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल को खेलना नहीं आता तो पिच खराब करने की कोशिश में लगे हैं. इस तरह कार्यकर्ताओं को भड़काकर अपने ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ाना चाहते हैं. इससे साफ पता चलता है कि भूपेश बघेल डर गए हैं.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सभा में अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि सभी लोकसभा सीटों पर तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ता नामांकन जमा करें. ताकि अधिक संख्या में होने पर चुनाव ईवीएम से ना होकर बैलैट पेपर से हो. इसी बयान पर संतोष पाण्डेय ने पलटवार करते हुए खुली चुनौती दी है कि भूपेश बघेल जितनी संख्या में कार्यकर्ताओं को लड़ाना चाहें लड़ा लें. जीत भाजपा की होगी.